सहकारिता में रोजगार की आपार संभावनाएं- कुलपति प्रो.केजी सुरेश

सहकारिता के सात सिद्धांत – डॉ. अमित मुद्गल

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सहकारिता जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न

भोपाल, 25 नवम्बर, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सहकारी प्रबंध संस्थान द्वारा युवाओं के लिए एक सहकारिता जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.केजी सुरेश ने की। कार्यशाला के मुख्य वक्ता सहकारी प्रबंध संस्थान के निदेशक डॉ. अमित मुद्गल थे, वहीं लाइफ कोच ट्रेनर डॉ. राजेंद्र सक्सेना भी विशेष रुप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि ये अपकमिंग एरिया है, जिसमें रोजगार की आपार संभावनाएं हैं। सहकारी संस्थाएं किस तरह से युवाओं एवं आमजन के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, इस बारे में मीडिया की क्या भूमिका हो सकती है, इस बारे में प्रो. सुरेश ने बहुत ही उपयोगी विचार रखे एवं महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि सहकारी प्रबंध संस्थान के द्वारा इस युवाओं के लिए सहकारिता जागरुकता कार्यक्रम श्रृंखला की शुरुआत माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से की जा रही है जो कि हमारे लिए बहुत सुखद बात है। मुख्य वक्ता सहकारी प्रबंध संस्थान के निदेशक डॉ. अमित मुद्दगल ने अपन उद्वबोधन में सहकारिता के सात सिद्धांतों के बारे में बताया। उन्होंने युवाओं से सहकारिता के संबंध में जागरुक रहने एवं इससे संबंधित हर संभव मदद की बात कही। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, शिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।