VC, PCI Sub Committee Members meet CM

VC, PCI Sub Committee Members meet CM

Plant Saplings @ Smart City Park

Bhopal, 08 February, 2023: Members of the visiting Press Council of India Sub Committee to consider essential qualifications for journalists alongwith Vice Chancellor of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism & Communication Prof K G Suresh today met Chief Minister Shivraj Singh Chouhan & apprised him of their deliberations with stakeholders in Bhopal.

The sub committee has met senior journalists & media educators at the new & old premises of the university since Tuesday & received diverse range of suggestions in this regard, Prof Suresh informed the Chief Minister. Mr Chouhan expressed confidence that the suggestions received by the sub committee in Bhopal would prove helpful & constructive in their task.

The committee led by eminent educationist & former NCERT Director Prof J S Rajput included Prakash Dubey, Group Editor, Dainik Bhaskar, Ms Suman Gupta, Editor, Janmorcha, Lucknow & Shyam Singh Panwar, representing small & medium newspapers. Later, Vice Chancellor Prof Suresh & the PCI members planted a sapling alongwith the Chief Minister at the Smart City Park.

VC, PCI Sub Committee Members meet CM Plant Saplings @ Smart City Park Bhopal, 08 February, 2023: Members of the visiting Press Council of India Sub Committee to consider essential qualifications for journalists alongwith Vice Chancellor of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism & Communication Prof K G Suresh today met Chief Minister Shivraj Singh…

पत्रकारिता करने लिए पत्रकारिता की शिक्षा अनिवार्य : कुलपति प्रो केजी सुरेश

पत्रकारिता करने लिए पत्रकारिता की शिक्षा अनिवार्य : कुलपति प्रो केजी सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रेस परिषद की उप समिति के सामने  पत्रकारों, प्रोफेसरों, विद्यार्थियों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

सभी ने कहा, पत्रकार बनने के लिए पत्रकारिता की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए

भोपाल, 07 फरवरी, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में भारतीय प्रेस परिषद की उप समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक दो सत्रों में आयोजित की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने उप समिति संयोजक प्रो जेएस राजपूत, श्री प्रकाश दुबे, श्री श्याम सिंह पवार एवं डॉ सुमन गुप्ता का स्वागत करते हुए कहा कि ये बहुत ही सौभाग्य कि बात है कि भारतीय प्रेस परिषद ने इस विषय के लिए हमारे विश्वविद्यालय को चुना। अपने सुझाव में उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के लिए पत्रकारिता की पढ़ाई और डिग्री बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा की जिस तरह डॉक्टर एवं इंजीनियर के लिए उस विषय में योग्यता का पैमाना होता है, परीक्षा होती है, उसी तरह पत्रकारिता के लिए भी यह बहुत जरुरी है।

उप समिति के सामने, पत्रकारों, प्रोफेसर्स, विद्यार्थियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। ज्यादातर लोगों का यह कहना था की पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाले व्यक्ति के पास पत्रकारिता की डिग्री, डिप्लोमा या प्रमाण पत्र होना अति आवश्यक है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी पत्रकारों की शैक्षणिक योग्यता 12 वीं में डिप्लोमा होने का सुझाव भी आया। शहरी क्षेत्रों के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री होने का सुझाव भी आया। डिग्री वाले पत्रकारों को ही आरएनआई मिले,यह भी सुझाव दिया गया एवं आरएनआई के फॉर्म में पत्रकारिता की डिग्री का कॉलम होने की भी बात कही गई।  सुझावों में पत्रकारिता में प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग की भी आवश्यकता जताई गई। सुझाव दिया कि पत्रकार बनने के लिए पत्रकारिता में स्नातक होना चाहिए, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि डिप्लोमा होना चाहिए। इसमें इंटर्नशिप भी अनिवार्य रूप किए जाने का भी सुझाव आया। पत्रकारिता में प्रमाण पत्र एवं प्रशिक्षण के भी सुझाव दिए गए। अधिमान्यता के लिए भी पत्रकारिता की डिग्री को जरुरी बताया गया। अंशकालिक पत्रकारिता एवं पूर्णकालिक पत्रकारिता के भी सुझाव आए। पत्रकारिता के लिए पत्रकारिता की डिग्री, डिप्लोमा सर्टिफिकेट और प्रशिक्षण भी होना चाहिए, ये भी सुझाव दिए गए। राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता के लिए एक चयन परीक्षा भी आयोजित किए जाने का सुझाव आया। हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं कॉलेज में भी पत्रकारिता की पढ़ाई को पाठ्यक्रम में शामिल करने को लेकर सुझाव आए। इसके साथ ही पत्रकारिता के लिए कम से कम 2 से 4 माह का प्रशिक्षण भी आवश्यक हो, ऐसा सुझाव आया। यूपीएससी में भी पत्रकारिता को शामिल किये जाने का सुझाव  दिया गया। मीडिया में शिक्षा व साक्षरता को लेकर मीडिया साक्षरता मिशन पर भी सुझाव दिए गए। साथ ही इसे पाठ्यक्रम में भी शामिल किए जाने का सुझाव आया। पत्रकारिता से संबंधित विभिन्न विभागों और अन्य माध्यमों की चयन एवं नियुक्ति प्रक्रिया में पत्रकारिता में डिग्री, डिप्लोमा को अनिवार्य रुप से शामिल किये जाने को लेकर भी सुझाव दिए गए। शॉर्ट टर्म कोर्स के रूप में भी पत्रकारिता में शामिल किए जाने का सुझाव दिया गया। राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता के लिए कार्यशाला आयोजित करने के भी सुझाव बैठक में दिए गए। सब कमेटी द्वारा दो सत्रों में सुझाव लिए गए।  पहला सत्र में पत्रकारों से सुझाव लिए गए एवं द्वितीय सत्र में मीडिया प्राध्यापकों एवं मीडिया के विद्यार्थियों से सुझाव लिए गए। प्रथम सत्र का संचालन पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ राखी तिवारी ने किया एवं द्वितीय सत्र का संचालन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विभागाध्यक्ष डॉ श्रीकांत सिंह ने किया। दूसरे सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो संदीप शास्त्री उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेई द्वारा किया गया।

पत्रकारिता करने लिए पत्रकारिता की शिक्षा अनिवार्य : कुलपति प्रो केजी सुरेश पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रेस परिषद की उप समिति के सामने  पत्रकारों, प्रोफेसरों, विद्यार्थियों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव सभी ने कहा, पत्रकार बनने के लिए पत्रकारिता की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए भोपाल, 07 फरवरी, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन…

प्रेस परिषद की बैठक पत्रकारिता विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण : कुलपति प्रो केजी सुरेश

प्रेस परिषद की बैठक पत्रकारिता विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण : कुलपति प्रो केजी सुरेश

भारतीय प्रेस परिषद की चार सदस्यीय सब_कमेटी का दो दिवसीय दौरा

भोपाल, 06 फरवरी, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में मंगलवार को भारतीय प्रेस परिषद की चार सदस्यीय सब_कमेटी दो दिवसीय दौरे पर आ रही है। प्रिंट मीडिया में संवाददाताओं/पत्रकारों की आवश्यक योग्यता के निर्धारण संबंधी विषय पर होने वाली बैठक में कमेटी के संयोजक प्रो जेएस राजपूत, सदस्य श्री प्रकाश दुबे, डॉ सुमन गुप्ता एवं श्री श्याम सिंह पवार विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद की बैठक विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण है। प्रो सुरेश ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय में यह मीटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के प्रोफशनल क्वालिफिकेशन पर विचार करने के लिए यह पहली बैठक आयोजित हो रही है जो कि विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है।

प्रेस परिषद की बैठक पत्रकारिता विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण : कुलपति प्रो केजी सुरेश भारतीय प्रेस परिषद की चार सदस्यीय सब_कमेटी का दो दिवसीय दौरा भोपाल, 06 फरवरी, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में मंगलवार को भारतीय प्रेस परिषद की चार सदस्यीय सब_कमेटी दो दिवसीय दौरे…

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से शिक्षा में आएगा आमूलचूल परिवर्तन: कुलपति प्रो के जी सुरेश

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से शिक्षा में आएगा आमूलचूल परिवर्तन: कुलपति प्रो के जी सुरेश

कोलकाता में सीआईआई सम्मेलन को किया संबोधित

भोपाल/कोलकाता, 05 फरवरी, 2023: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधान विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए या नौकरी के लिए नहीं अपितु उनके सर्वांगीण विकास एवं जीवन में सफलता हासिल करने के लिए तैयार करती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अगर उसकी भावना अनुसार क्रियान्वयन किया जाए तो देश के शिक्षा पद्धति में आमूलचूल परिवर्तन ला सकती है, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने कहा।

कुलपति सुरेश कनफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा कोलकाता में आयोजित पूर्वी भारत के शिक्षा शिखर  सम्मेलन (East Education Summit) को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में एआईसीटीई एवं नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी तथा कई कुलपति और शिक्षाविद प्रतिभागी रहे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को शुरुआती दौर से ही क्रियान्वयन करने वाले पहले विश्वविद्यालय के नाते पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलगुरू को इस बैठक में विशेष आमंत्रित किया था।

प्रश्नों के उत्तर देते हुए कुलपति ने कहा की एकेडमिक क्रेडिट बैंक जैसे विषयों पर और स्पष्टता की आवश्यकता है और उम्मीद किया कि जल्द ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और शिक्षा मंत्रालय इस दिशा में पहल करेगी।

सुरेश ने कहां कि मानव संसाधन मंत्रालय को पुनः शिक्षा मंत्रालय नाम देना तथा जीडीपी के 6% शिक्षा के लिए आवंटित करना राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण निर्णय हैं जिसके भारतीय शिक्षा पर दूरगामी परिणाम होगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा नई नीति भारतीय भाषाओं पर, देश की ज्ञान परंपरा पर और समाज के लिए एवं राष्ट्र के लिए प्रासंगिक शोध पर जोर दिया है। नीति के प्रावधानों के अंतर्गत विशेषज्ञता के साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा एवं उद्यमिता को भी बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो उज्जवल चौधरी जी ने कुलपति सुरेश को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कियाl

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से शिक्षा में आएगा आमूलचूल परिवर्तन: कुलपति प्रो के जी सुरेश कोलकाता में सीआईआई सम्मेलन को किया संबोधित भोपाल/कोलकाता, 05 फरवरी, 2023: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधान विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए या नौकरी के लिए नहीं अपितु उनके सर्वांगीण विकास एवं जीवन में सफलता हासिल करने के लिए तैयार…

स्कूल सिलेबस में मीडिया साक्षरता को किया जाए शामिल: प्रो. के.जी. सुरेश

स्कूल सिलेबस में मीडिया साक्षरता को किया जाए शामिल: प्रो. के.जी. सुरेश

भोपाल, 02 फरवरी, 2023: बीएचयू के पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण विभाग में शब्द संवाद के तहत मीडिया साक्षरता पर एकदिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गयी। जिसके मुख्य वक्ता माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने कहा मीडिया शिक्षा और मीडिया साक्षरता में फर्क है।  मोबाइल आजकल भगवान बन गया है। हर किसी के हाथ में मोबाइल है। जिससे बिना सोर्स के अबाध सूचनाओं का प्रवाह हो रहा है इस कारण मिस- इनफार्मेशन और डिस-इनफार्मेशन बढ़ रही हैं। मिश-इनफार्मेशन के कारण ही कोरोना काल में बचाव के लिए गलत सावधानियां एवं बस-ट्रेन चलने की सूचनाएं बतायी गयीं। वहीं डिस-इनफार्मेशन से यूपीआई फ्राड एवं साइबर बुलिंग की जा रही है। यही कारण है कि यूनेस्को ने इसे इनफोडेमिक का नाम दिया है। हमें इस संबंध में स्कूल व विश्विद्यालय कोर्स में मीडिया साक्षरता को शामिल करने की  आवश्यकता है। हम राष्ट्रीय मीडिया साक्षरता मिशन भी क्रियान्वित कर रहे हैं।

कार्यक्रम का प्रारंभ दो विद्यार्थियों के कुलगीत पर बांसुरी वादन से हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. शोभना नर्लिकर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं डॉक्टर ज्ञान प्रकाश मिश्रा ने विषय पर प्रकाश डालते हुए सनातन चिंतन के साथ मीडिया अध्ययन को आज की आवश्यकता बताया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. धीरेन्द्र राय एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ. बाला लखेंद्र ने किया। इस अवसर पर डॉ. निधि, डॉ. अमिता, डॉ. स्वर्ण सुमन और सभी कोर्सेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

स्कूल सिलेबस में मीडिया साक्षरता को किया जाए शामिल: प्रो. के.जी. सुरेश भोपाल, 02 फरवरी, 2023: बीएचयू के पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण विभाग में शब्द संवाद के तहत मीडिया साक्षरता पर एकदिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गयी। जिसके मुख्य वक्ता माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने कहा मीडिया शिक्षा और मीडिया साक्षरता में…