शिक्षण संस्थानों के विकास की नींव हैं, पूर्व विद्यार्थी– प्रो. के. जी. सुरेश

भोपाल, 18 अप्रैल, 2023: किसी भी संस्थान के शैक्षणिक विकास की नींव वहां के पूर्व विद्यार्थी ही होते हैं, यह बात माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) के. जी. सुरेश ने सीनियर से संवाद कार्यक्रम की श्रृंखला के प्रथम कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि इस तरह के संवाद कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व विद्यार्थियों के अनुभव का लाभ वर्तमान छात्रों को मिल सकेगा। प्रोफेसर सुरेश ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के प्लेसमेंट में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगें। उन्होंने बताया कि पूर्व विद्यार्थी प्रकोष्ठ के माध्यम से विश्वविद्यालय में आगे लगातार इस तरह के संवाद कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व विद्यार्थियों को संस्थान से जोड़ने का काम करेगा। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेई ने कहा कि संस्थान के पूर्व विद्यार्थी न केवल मीडिया संस्थान साथ ही मीडिया उद्यमिता के क्षेत्र में भी लगातार ख्याति अर्जित कर रहे हैं। इस अवसर पर टीवी 18 में कार्यरत एवं पूर्व विद्यार्थी वासु चौरे ने कुलपति महोदय की इस पहल को साधुवाद देते हुए वर्तमान विद्यार्थियों की जिज्ञासा का समाधान किया एवम मीडिया क्षेत्र की चुनौतियों और अनुभव को भी उनके साथ साझा किया। कार्यक्रम में युवा मीडिया कर्मी एवं आयुध मीडिया संस्थान से जुड़े श्री आशुतोष भार्गव, श्री अंकित शर्मा और श्री सौरभ शुक्ला ने भी मीडिया उद्यमी के रूप में कैरियर निर्माण शुरू करने के गुर सिखाए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विद्यार्थी प्रकोष्ठ के समन्वयक परेश उपाध्याय, श्री अंकित पांडे, प्लेसमेंट सेल की सह संयोजक सुश्री दीपशिखा हर्ष, सिंधी भाषा साहित्य पाठ्यक्रम की संयोजक जया सुरजानी सहित वरिष्ठ शिक्षक, पूर्व विद्यार्थी एवं वर्तमान विद्यार्थी उपस्थित रहे।