मित्रतापूर्ण मुकाबले में एमसीयू एकादश ने एलुमिनी एकादश को 10 विकेट से हराया

एमसीयू एकादश की ओर से मनोज पटेल ने 56 रन की आतिशी पारी खेली और मुन्नालाल ने हैट्रिक ली

भोपाल, 21 अप्रैल, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से वार्षिक उत्सव प्रतिभा के अंतर्गत एमसीयू एकादश और एमसीयू एलुमिनी एकादश के बीच मित्रतापूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। 112 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमसीयू एकादश ने मनोज पटेल और गोपाल वर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से केवल 7 ओवर में ही विजय प्राप्त कर ली। मनोज पटेल ने 56 और गोपाल वर्मा ने 44 रन की पारी खेली। एमसीयू एकादश की ओर से कप्तान लोकेंद्र सिंह और एलुमिनी एकादश की ओर से कप्तान अजय मौर्या ने अपनी टीमों का परिचय कुलपति प्रो. (डॉ) केजी सुरेश, कुलसचिव प्रो. (डॉ) अविनाश वाजपेयी एवं आइकॉनिक विद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन पुरोहित दास से कराया। प्राचार्य डॉ. पुरोहित ने कहा कि खेल जीवन का हिस्सा है। वहीं, कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि खेल मित्रता के भाव को बढ़ाते हैं। विश्वविद्यालय परिवार की दोनों ही टीमों को खेलते देखना अच्छा अनुभव है। हम सदैव ही अपने शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों और विद्यार्थियों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमसीयू एलुमिनी एकादश ने शुरुआत धीमी की और जल्दी 4 चार विकेट खो दिए। कप्तान अजय मौर्या ने पारी को संभाला और 41 रन का योगदान दिया। एमसीयू एलुमिनी की ओर से अशेष प्रधान ने 21 और आदित्य तिवारी ने 19 रन का योगदान दिया। पूर्व विद्यार्थियों की टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन का लक्ष्य विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की टीम के सामने रखा। एमसीयू एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुन्नालाल नापित ने चार विकेट लिए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल है। वहीं, अरविंद राजपूत ने 2, राहुल और राकेश ने एक–एक विकेट लिया। वहीं, एमसीयू एकादश की ओर से ओपनिंग करने उतरे मनोज पटेल और गोपाल वर्मा ने शुरुआत से ही तेज बल्लेबाजी कर अपने इरादे जता दिए थे। वासु के पहले ही ओवर मनोज पटेल ने 5 चौके जड़ दिए। वहीं, अशेष प्रधान के दूसरे ओवर में गोपाल वर्मा ने 3 छक्के लगाकर मैच का रुख एक ओर कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने चौके–छक्कों की सहायता से तेजी से रन बनाते हुए केवल 7 ओवर 2 गेंद में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।