पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने हासिल किया टॉप 10 मीडिया कॉलेज में चौथा स्थान

पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने हासिल किया टॉप 10 मीडिया कॉलेज में चौथा स्थान

कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने जताई खुशी, टीम एमसीयू को दी  बधाई

भोपाल, 28 जून, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की उपलब्धियों में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) केजी सुरेश के कुशल नेतृत्व में एशिया के पहले और भारत के सबसे बड़े मीडिया विश्वविद्यालय को इंडिया टुडे रैंकिंग में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। टॉप 10 कॉलेज विथ बेस्ट वेल्यू फॉर मनी, एवं टॉप 10 कॉलेजेस विथ लोएस्ट फीस इन दोनों केटेगरीस के लिए इंडिया टुडे द्वारा भारत के टॉप 10 मीडिया कॉलेजेस में एमसीयू ने चौथा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो (डॉ) केजी सुरेश ने खुशी जताते हुए विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व अंग्रेजी पत्रिका द वीक ने अपने वार्षिक रैंकिंग में विश्वविद्यालय को टॉप 10 मीडिया संस्थानों में शुमार किया था। ओपन पत्रिका ने भी अपनी सूची में पश्चिम भारत में अव्वल नंबर पर माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय को स्थान दिया था। नए परिसर में हस्तांतरित होने के बाद विश्वविद्यालय का यह पहला रैंकिंग हैं।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने हासिल किया टॉप 10 मीडिया कॉलेज में चौथा स्थान कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने जताई खुशी, टीम एमसीयू को दी  बधाई भोपाल, 28 जून, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की उपलब्धियों में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) केजी सुरेश के कुशल नेतृत्व…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि कल

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि कल

माखनपुरम में विद्यार्थियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं :  कुलपति प्रो. केजी सुरेश

भोपाल, 19 जून, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आवेदन करने की मंगलवार 20 जून को अंतिम तिथि है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डॉ केजी सुरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकारिता, जनसंचार, मीडिया, कम्प्यूटर, सिनेमा, भाषा आदि विभिन्न क्षेत्रों में जो भी विद्यार्थी रुचि रखते हैं वे विश्वविद्यालय के वेबसाइड में जाकर या एमपी ऑनलाइन के माध्यम से एडमिशन फार्म भर सकते हैं। प्रो. सुरेश ने बताया कि विश्वविद्यालय के भोपाल स्थित माखनपुरम कैंपस (बिशनखेड़ी) में स्नातकोत्तर के 12 कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। जबकि स्नातक के पांच कोर्स संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू होने के बाद बैचलर के 10 कोर्स विश्वविद्यालय द्वारा संचालित हो रहे हैं। प्रो. सुरेश ने कहा कि माखनपुरम कैंपस में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बालक एवं बालिका छात्रावास है, दोनों ही हॉस्टल में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम भी है। साथ ही कैंटीन की सुविधा भी विश्वविद्यालय के कैंपस के अंदर ही है। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के माखनपुरम स्थित मुख्य परिसर के अलावा विश्वविद्यालय के तीन अन्य कैंपस रीवा, खंडवा एवं दतिया में भी है, जहां पर विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि दतिया में जनसंचार में स्नातकोत्तर एवं स्नातक पाठ्यक्रम संचालित है, वहीं बीबीए ई-कामर्स भी है, साथ ही पीजीडीसीए, डीसीए भी विद्यार्थी यहां से कर सकते हैं। इसी तरह खंडवा में एमए जर्नलिज्म है, साथ ही एनईपी आधारित बीएएमसी का स्नातक पाठ्यक्रम भी यहां से करवाया जा रहा है। साथ ही पीजीडीसीए, डीसीए भी यहां से किया जा सकता है। प्रो. सुरेश ने बताया कि रीवा में तीन विषयों में मास्टर के कोर्स एमए जे, एमए एमएसी, एमएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संचालित किए जा रहे हैं, जबकि एनईपी के तहत बीए एमसी समेत चार स्नातक के पाठ्यक्रम एवं डीसीए,पीजीडीसीए एवं पीजीडीआरजे भी इस परिसर से विद्यार्थी कर सकते हैं। प्रो. सुरेश ने कहा कि एशिया के पहले एवं देश के सबसे बड़े मीडिया विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों का स्वागत है। निदेशक प्रवेश डॉ. आशीष जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन साक्षात्कार 23 जून से आयोजित किए जाएंगे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि कल माखनपुरम में विद्यार्थियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं :  कुलपति प्रो. केजी सुरेश भोपाल, 19 जून, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आवेदन करने की मंगलवार 20 जून को अंतिम तिथि है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डॉ केजी सुरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकारिता,…

बिशनखेड़ी का नया परिसर अब माखनपुरम कहलाएगा : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

एमसीयू आवासीय परिसर के जिम का कुलपति प्रो.सुरेश ने किया उद्घाटन

बिशनखेड़ी का नया परिसर अब माखनपुरम कहलाएगा : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

भोपाल, 18 जून, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन आवासीय परिसर में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ.) केजी सुरेश ने लचित बोरफुकन व्यायाम शाला का उद्घाटन किया। प्रो सुरेश ने इस अवसर पर कहा कि काम के साथ-साथ स्वास्थ्य भी बहुत आवश्यक है, इसीलिए विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, अधिकारियों और शिक्षकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जिम को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस व्यायाम शाला (क्लब हाउस) में अत्याधुनिक जिम के उपकरण हैं, इनडोर गेम में टेबिल टेनिस, कैरम, शतरंज हैं, वहीं स्वीमिंग पूल भी क्लब हाउस में बनाया गया है। प्रो. सुरेश ने कहा कि होली मिलन, दीवाली मिलन, जन्मदिन पार्टी या अन्य परिवारिक कार्यक्रमों, समारोहों का आयोजन भी इस क्लब हाउस में आप सभी आवासीय परिसर के लोग कर सकते हैं। इस विशेष अवसर पर कुलपति प्रो सुरेश ने बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर का नाम माखनपुरम करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की पुण्याई है कि दो कमरों से शुरु हुआ ये विश्वविद्यालय आज इतना भव्य रुप ले चुका है, इसीलिए उनके नाम से अब यह परिसर माखनपुरम कहलाएगा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो डॉ अविनाश वाजपेयी ने कहा कि अब हम सब इस नवीन परिसर में आ गए हैं, इसीलिए आवासीय परिसर एवं व्यायाम शाला को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी भी आपकी और हम सबकी है। क्लब हाउस के उद्घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय के दतिया, रीवा, खंडवा के मेंटर डॉ. मणि नायर, सहा.प्राध्यापक एवं विशेष अधिकारी डॉ अरुण कुमार खोबरे, उपयंत्री मुकेश चौधरी, क्लब मैनेजर हर्षित पांडे, आवासीय परिसर के सभी कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षक एवं उनके परिजन भी बड़ी संख्या उपस्थित रहे।

एमसीयू आवासीय परिसर के जिम का कुलपति प्रो.सुरेश ने किया उद्घाटन बिशनखेड़ी का नया परिसर अब माखनपुरम कहलाएगा : कुलपति प्रो. केजी सुरेश भोपाल, 18 जून, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन आवासीय परिसर में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ.) केजी सुरेश ने लचित बोरफुकन व्यायाम शाला का उद्घाटन किया। प्रो…

नया परिसर बुंदेलखंड को सौगात : कुलपति प्रो.केजी सुरेश

दतिया में शुरु हुआ पत्रकारिता विश्वविद्यालय, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने किया उद्घाटन

नया परिसर बुंदेलखंड को सौगात : कुलपति प्रो.केजी सुरेश

दतिया, 10 जून, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय जो देश का जाना माना विश्वविद्यालय है, जिसका  दतिया के राजघाट कॉलोनी में माननीय गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने उद्घाटन किया है। यह विश्वविद्यालय का पांचवा परिसर है जो पूर्व में खैरी माता मंदिर दतिया में संचालित किया जाता था, जिसको स्थानांतरित कर शहर के बीच राजघाट कॉलोनी में प्रारंभ किया गया है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के. जी. सुरेश ने कहा यह विश्वविद्यालय दतिया एवं पूरे बुंदेलखंड के लिए एक सौगात है। विश्वविद्यालय द्वारा पत्रकारिता, प्रबंधन एवं कम्प्यूटर पाठ्यक्रमों का संचालन यहाँ किया जायेगा। साथ ही कुलपति (डॉ.) के. जी. सुरेश बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की कमी नहीं है, उनके अनुसार जो विद्यार्थी भोपाल एवं अन्य सहयोगी परिसरों में नहीं आ सकते हैं उनके लिए विश्वविद्यालय के परिसर को उन तक लाया गया है। पत्रकारिता विश्वविद्यालय निरंतर अपना विस्तार कर रहा और इसी क्रम में आज दतिया के मध्य क्षेत्र में यह नवीन भवन में नवीन पाठ्यक्रमों के साथ संचालित किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय के दतिया परिसर में 10-11 जून 2023 को व्यापार और शिक्षा में डिजिटल मीडिया का प्रभाव विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया, इसके उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप से गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र शामिल हुए और कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय दतिया का यह परिसर न सिर्फ दतिया के लिए बल्कि प्रदेश के लिए एक पहचान बनेगा।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) केजी. सुरेश ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि माँ बगलामुखी के धाम में आज मेरा सपना साकार हुआ कि दतिया के मुख्य भाग में विश्वविद्यालय के परिसर का विधिवत उद्घाटन हुआ है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय संगोष्ठी दतिया परिसर को एक अलग पहचान देगी इसका मुझे पूर्ण विश्वास है। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश भर के 11 राज्यों से लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों से शोध पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनको आगामी दिनों में पुस्तक के रूप में प्रकाशन किया जायेगा।

इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में शोधार्थियों, विद्यार्थियों एवं विद्वानों के बीच विचार विमर्श होगा, जिसके मंथन से ज्ञात होगा कि डिजिटल मीडिया का व्यापार एवं शिक्षा के क्षेत्र में कितना प्रभाव पड़ रहा है, जिसका मुझे विश्वास है कि संगोष्ठी से प्राप्त निष्कर्षो का लाभ शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को प्राप्त होगा।

इस संगोष्ठी में संरक्षक प्रो. (डॉ) अविनाश वाजपेयी द्वारा संगोष्ठी में आगंतुकों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. मणि नायर ने बीज वक्ता के रूप में अपनी बात रखी, उन्होंने बताया आज का दौर मीडिया का है और मीडिया व्यापार एवं शिक्षा को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है। कार्यक्रम के अंत में आयोजक डॉ कपिल राज चंदोरिया ने आभार व्यक्त किया।

दतिया में शुरु हुआ पत्रकारिता विश्वविद्यालय, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने किया उद्घाटन नया परिसर बुंदेलखंड को सौगात : कुलपति प्रो.केजी सुरेश दतिया, 10 जून, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय जो देश का जाना माना विश्वविद्यालय है, जिसका  दतिया के राजघाट कॉलोनी में माननीय गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने उद्घाटन किया है। यह…