पद्मश्री उमाशंकर पांडे, कुलपति प्रो. सुरेश ने उठाया फावड़ा

पद्मश्री उमाशंकर पांडे, कुलपति प्रो. सुरेश ने उठाया फावड़ा

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कार्यशाला

भोपाल, 23 अगस्‍त, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम परिसर में पद्मश्री उमाशंकर पांडे, कुलपति प्रो. (डॉ) केजी सुरेश ने विद्यार्थियों के साथ फावड़ा, कुदाल एवं हंसिया उठाया। पद्मश्री उमाशंकर पांडे द्वारा परिसर में आयोजित कार्यशाला के तहत भ्रमण कर कुलपति प्रो. सुरेश ने खेत पर मेड़ और मेड़ पर खेत के अंतर्गत आम का पेड़ भी लगाया। इस अवसर पर पद्मश्री श्री पांडे ने कहा कि मान. प्रधानमंत्री जी के वर्षा की बूंदे जहां गिरे वहीं रोके अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों के साथ यह अभियान चलाया गया। जलयोद्धा श्री पांडे ने कहा कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कार्यशाला में जैसा प्रयास किया गया है, वैसा बहुत कम विश्वविद्यालयों में देखने को मिलता है। इस मौके पर कुलपति प्रो. सुरेश ने स्वयं फावड़ा उठाया एवं विद्यार्थियों के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पानी बचाने एवं पेड़ लगाने का संदेश दिया। कार्यशाला में सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया।

पद्मश्री उमाशंकर पांडे, कुलपति प्रो. सुरेश ने उठाया फावड़ा पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कार्यशाला भोपाल, 23 अगस्‍त, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम परिसर में पद्मश्री उमाशंकर पांडे, कुलपति प्रो. (डॉ) केजी सुरेश ने विद्यार्थियों के साथ फावड़ा, कुदाल एवं हंसिया उठाया। पद्मश्री उमाशंकर पांडे द्वारा परिसर में आयोजित कार्यशाला के तहत…

देश में जल संस्कृति की आवश्यकता : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

देश में जल संस्कृति की आवश्यकता : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

हल में ही सब समस्याओं का हल है – पद्मश्री उमाशंकर पांडेय

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सत्रारंभ 2023

पर्यावरण संरक्षण में मीडिया की भूमिका विषय पर हुआ विशेष व्याख्यान

भोपाल, 21 अगस्त, 2023:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सत्रारंभ 2023 के अंतर्गत सोमवार को जलयोद्धा पद्मश्री उमाशंकर पांडेय का विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ.) केजी सुरेश ने की। पर्यावरण संरक्षण में मीडिया की भूमिका विषय पर आयोजित व्याख्यान में प्रो. सुरेश ने कहा कि पर्यावरण की रिपोर्टिंग करते समय संतुलन बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को मध्यम मार्ग का पालन किए जाने पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आपको एक्टिविस्ट नहीं, जर्नलिस्ट बने रहना है और दोनों पक्षों को दिखाना है। जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित इस विशेष व्याख्यान में प्रो. सुरेश ने चेरापूंजी में पानी की कमी की बात करते हुए कहा कि पानी की एक-एक बूंद बहुत कीमती है, इसलिए हमें पानी का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। देश में जल संस्कृति की आवश्यकता पर बल जताते हुए उन्होंने पर्यावरण को पाठ्यक्रम का हिस्सा होने की बात कही। प्रो. सुरेश ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारा भविष्य है। उन्होंने कहा कि आज यदि हम पर्यावरण की रक्षा करेंगे तो पर्यावरण हमारी रक्षा करेगा।

जलयोद्धा पद्मश्री उमाशंकर पांडेय ने कहा कि जल में बहुत शक्ति है। जल चिकित्सा है। श्री पांडेय ने कहा कि श्रृष्टि में सब कुछ बनाया जा सकता है, लेकिन पानी नहीं बनाया जा सकता। वैज्ञानिक बादल नहीं बना सकते। उन्होंने किसान के हल का उदाहरण देते हुए कहा कि हल में ही सब समस्याओं का हल है। मीडिया में प्रवेशित विद्यार्थियों को शिक्षकों का सम्मान करने की बात कहते हुए श्री पांडेय ने कहा कि पत्रकार को सब कुछ आना चाहिए। उसे सभी विषयों का जानकार होना चाहिए। जलयोद्धा श्री पांडेय ने विनाशकारी विकास नहीं  करने की बात की, साथ ही कहा कि यदि सड़क बन रही और पेड़ बीच सड़क में आ रहा है तो उसे काटने की बजाय दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में आस्ट्रेलिया का उदाहरण दिया। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती, लेकिन एक दिन जरुर मिलती है। विषय प्रवर्तन सहायक प्राध्यापक लाल बहादुर ओझा ने किया। जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित इस विशेष व्याख्यान में विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग, कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेयी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

देश में जल संस्कृति की आवश्यकता : कुलपति प्रो. केजी सुरेश हल में ही सब समस्याओं का हल है – पद्मश्री उमाशंकर पांडेय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सत्रारंभ 2023 पर्यावरण संरक्षण में मीडिया की भूमिका विषय पर हुआ विशेष व्याख्यान भोपाल, 21 अगस्त, 2023:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सत्रारंभ 2023 के अंतर्गत…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने जीती युवा संसद प्रतियोगिता

पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने जीती युवा संसद प्रतियोगिता

कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने दी बधाई

ट्रॉफी, शील्ड एवं 15 हजार रुपए की राशि दी गई

भोपाल, 19 अगस्त, 2023:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा आयोजित युवा संसद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। विद्यापीठ द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की टीम को ट्राफी, शील्ड एवं 15  हजार रुपए का डीडी प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) केजी सुरेश ने टीम में शामिल सभी विद्यार्थियों, युवा संसद प्रभारी श्री गिरीश उपाध्याय, डॉ. अरुण कुमार खोबरे, एवं डॉ. उर्वशी परमार को बधाई दी। विद्यार्थियों की प्रशंषा करते हुए उन्होंने कहा कि आपने लगातार दूसरी बार जीतकर विश्वविद्यालय का नाम गौरांवित किया है। प्रो. सुरेश ने कहा कि यदि आप अपने इसी प्रदर्शन को आगे भी जारी रखेंगे तो निश्चित ही हम अगले साल भी जीतेंगे और इस रनिंग ट्रॉफी को जीतकर एक नया इतिहास बनाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को मेडल पहनाए एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। अपने गुरुमंत्र में कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि जीवन में यदि लक्ष्य हासिल करना है तो विद्यार्थियों को कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी। यदि आप ऐसा कर पाते हैं तो सफलता मिलना निश्चित है।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने जीती युवा संसद प्रतियोगिता कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने दी बधाई ट्रॉफी, शील्ड एवं 15 हजार रुपए की राशि दी गई भोपाल, 19 अगस्त, 2023:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा आयोजित युवा संसद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है।…

जनसंचार का सबसे शक्तिशाली माध्यम है सिनेमा : कुलपति प्रो.केजी. सुरेश

जनसंचार का सबसे शक्तिशाली माध्यम है सिनेमा : कुलपति प्रो.केजी. सुरेश

ओटीटी ने सारे पर्दे खोल दिए हैं : आदित्य सेठ

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सत्रारंभ 2023

भोपाल, 18 अगस्त, 2023:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम में अंडरस्टेडिंग सिनेमा थॉट स्टोरीटेलिंग विषय में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। सत्रारंभ 2023 के अंतर्गत आयोजित इस विशेष व्याख्यान के मुख्य अतिथि प्रख्यात फिल्म निर्माता एवं निर्देशक आदित्य सेठ थे। गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) केजी सुरेश ने की।

चलचित्र विभाग द्वारा आयोजित इस विशेष व्याख्यान में कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि जनसंचार का सबसे शक्तिशाली माध्यम सिनेमा है। फिल्मों में कैरियर के बहुत अवसर होने की बात कहते हुए प्रो.सुरेश ने कहा कि आप भी बहुत अच्छे फिल्म मेकर बन सकते हैं। प्रो. सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय से फिल्म प्रोडक्शन की डिग्री लेकर हमारे कई विद्यार्थी फिल्मी दुनियां में बहुत नाम कमा रहे हैं। मध्यप्रदेश को फिल्म फैंडली स्टेट बताते हुए उन्होंने कहा कि इस साल से हम ड्रामा और एक्टिंग विषय पर सांध्यकालीन पाठ्यक्रम भी शुरु कर रहे हैं। 

मुख्य अतिथि प्रख्यात फिल्म निर्माता एवं निर्देशक आदित्य सेठ ने कहा कि फिल्म एक बड़ा कैनवॉस है। छोटी स्क्रीन ने इसे बदला है। उन्होंने कहा कि बड़ा देखना है तो सिनेमा हॉल जाइए, लेकिन यदि आसपास का कुछ देखना चाहते हैं ओटीटी, टीवी सीरियल में देखने को मिलेगा। विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कैरेक्टर के अंदर से कहानी निकलकर आती है। उन्होंने कहा की ओटीटी ने सारे पर्दे खोल दिए हैं। सत्रारंभ के इस विशेष व्याख्यान में कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, चलचित्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवित्र श्रीवास्तव, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. गजेंद्र सिंह आवास्या ने किया।

जनसंचार का सबसे शक्तिशाली माध्यम है सिनेमा : कुलपति प्रो.केजी. सुरेश ओटीटी ने सारे पर्दे खोल दिए हैं : आदित्य सेठ पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सत्रारंभ 2023 भोपाल, 18 अगस्त, 2023:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम में अंडरस्टेडिंग सिनेमा थॉट स्टोरीटेलिंग विषय में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। सत्रारंभ 2023 के…

रेडियो कर्मवीर को रोल मॉडल बनाना है : कुलपति प्रो केजी सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में रेडियो कर्मवीर का विधिवत हुआ शुभारंभ

रेडियो कर्मवीर को रोल मॉडल बनाना है : कुलपति प्रो केजी सुरेश

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन ने कुलपति प्रो सुरेश को किया सम्मानित

भोपाल, 16 अगस्‍त, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेडियो कर्मवीर का विधिवत शुभारंभ हुआ। गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में कुलपति प्रो डॉ केजी सुरेश ने रेडियो की बटन दबाकर इसका शुभारंभ किया। इसके पश्चात सामुदायिक रेडियो केंद्र रेडियो कर्मवीर का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर कम्युनिटी रेडियो के पितामह डॉ. आर. श्रीधर, आकाशवाणी के पूर्व चीफ न्यूज़ रीडर राजेंद्र चुग, रेडियो शारदा के डायरेक्टर रमेश हांगलू, रेडियो दस्तक उज्जैन के डायरेक्टर संदीप कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार, प्रशांत सोनी,  रेडियो कर्मवीर के निदेशक डॉ आशीष जोशी, प्रबंधक परेश उपाध्याय, कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेयी विशेष रुप से उपस्थित थे।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो डॉ केजी सुरेश ने रेडियो की लांचिंग को विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने  कहा कि इस स्टेशन को एक रोल मॉडल बनाना है। प्रो सुरेश ने कहा हमें इस स्टेशन को ऐसा बनाना है कि लोग रेडियो कर्मवीर पर पीएचडी करें। इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन के सचिव शक्ति तिवारी द्वारा कुलपति प्रो. सुरेश को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व कुलपति प्रो केजी सुरेश ने विश्वविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। एनसीसी की परेड के बाद गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों के बच्चों एवं पूर्व विद्यार्थी ऋत्विक दास व शिवानी शर्मा ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। सरस्वती वंदना, गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत के बाद विश्वविद्यालय की शोध पत्रिका मीडिया मीमांसा, पत्रकारिता विभाग के साप्ताहिक पत्र विकल्प, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग की पत्रिका जनरल एंड पब्लिक रिलेशंस एंड एडवरटाइजिंग (जेपीआरए) वॉल्यूम 2, इश्यू 2 का कुलपति प्रो डॉ केजी सुरेश ने विमोचन किया। इसके बाद एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थियों एवं प्रस्तुति देने वाले समस्त प्रतिभागियों को कुलपति प्रो सुरेश द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं माखनपुरम के रहवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी एवं सांस्कृतिक समन्वयक डॉ अरुण कुमार खोबरे ने किया। पूरे कार्यक्रम का समन्वय कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनीष माहेश्वरी, जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ आरती सारंग एवं सहायक प्राध्यापक एवं सांस्कृतिक समन्वयक डॉ उर्वशी परमार द्वारा किया गया।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में रेडियो कर्मवीर का विधिवत हुआ शुभारंभ रेडियो कर्मवीर को रोल मॉडल बनाना है : कुलपति प्रो केजी सुरेश वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन ने कुलपति प्रो सुरेश को किया सम्मानित भोपाल, 16 अगस्‍त, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेडियो कर्मवीर का विधिवत…