Date Sheet of Theory Examination for December, 2023-January, 2024
भोपाल, 20 नवम्बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सोमवार को इंदौर के ख्यात वरिष्ठ पत्रकार स्व. बृजभूषण चतुर्वेदी जी के पुत्र श्री विराम चतुर्वेदी एवं पुत्री सुश्री विनिता चतुर्वेदी ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश को स्व. चतुर्वेदी जी द्वारा उनके जीवन भर में संकलित की हुई बहुमूल्य पुस्तकें भेंट की। सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा पुस्तकालय विभाग में आयोजित इस कार्यक्रम में स्व. चतुर्वेदी जी को याद किया गया। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि ज्ञान का दान सबसे बड़ा दान है। उन्होंने कहा कि स्व. बृजभूषण चतुर्वेदी के नाम कारण लोग उन्हें बीबीसी के नाम से भी जानते थे। प्रो. सुरेश ने कहा कि उनका लेखन एवं जुड़ाव लम्बे समय तक फिल्मी पत्रकारिता में रहा है, जिसके कारण उनकी पहचान बीबीसी बन गई। प्रो. सुरेश ने कहा कि वे अपनी संकलित पुस्तकों को विश्वविद्यालय में देना चाहते थे। उन्होंने कहा कि स्व. चतुर्वेदी जी के पुत्र एवं पुत्रियों ने उनकी इस इच्छा को आज पूरा कर दिया। कुलपति प्रो. सुरेश ने भरोसा दिलाते हुए कहा उनकी बहुमूल्य कृतियों को, धरोहर को विश्वविद्यालय हमेशा संजोकर, संभालकर रखेगा। फिल्म पत्रकारिता व साहित्य से जुड़ी पुस्तकें दान स्वरुप प्राप्त होने पर कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि सिनेमा अध्ययन विभाग इससे अब और समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि स्व. चतुर्वेदी जी की संकलित बहुमूल्य पुस्तकों का लाभ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एवं शोधार्थी उठा सकेंगे। इस अवसर पर प्रो. शिवकुमार विवेक ने कहा कि स्व. श्री बृजभूषण चतुर्वेदी फिल्म पत्रकारिता के अग्रदूत थे। सिनेमा अधययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने पुस्तकों को अमूल्य धरोहर बताया। पुस्तकालय विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग ने पुस्तकें भेंट करने के लिए स्व. बृजभूषण चतुर्वेदी जी के पुत्र श्री विराम चतुर्वेदी एवं पुत्री सुश्री विनिता चतुर्वेदी का आभार व्यक्त किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। विदित हो कि स्व. बृजभूषण चतुर्वेदी जी हाल में बीमारी के चलते निधन हुआ है।





ख्यात पत्रकार स्व. बृजभूषण चतुर्वेदी के परिजनों ने एमसीयू में दान की पुस्तकें ज्ञान का दान सबसे बड़ा दान : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश भोपाल, 20 नवम्बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सोमवार को इंदौर के ख्यात वरिष्ठ पत्रकार स्व. बृजभूषण चतुर्वेदी जी के पुत्र श्री विराम चतुर्वेदी एवं पुत्री सुश्री…
भोपाल, 10 नवम्बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर माखनपुरम में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवास आवंटन का बड़ा तोहफ़ा दिया। प्रो. सुरेश ने आवास आवंटन पत्र को अपने हाथों से सभी शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौंपा। इस अवसर पर कुलपति ने कैंटीन का नामकरण भी अन्नपूर्णा भोजनालय किया। सभी को दिवाली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए एवं प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर और आगे लेकर जाना है। उल्लेखनीय है की विश्वविद्यालय के नवीन परिसर माखनपुरम में शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए ए.बी.सी.डी. एवं ई. श्रेणी के लगभग सौ आवास का निर्माण किया गया है। जिनके आवास आवंटन पत्र को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेश ने दिवाली मिलन समारोह में सभी को सौंपे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपई, विभाग अध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी विशेष रुप से उपस्थित थे।





पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नवीन परिसर माखनपुरम में मनाया गया दिवाली मिलन समारोह कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने आवास आवंटन का दिया तोहफा कैंटीन का नामकरण अन्नपूर्णा भोजनालय किया गया भोपाल, 10 नवम्बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर माखनपुरम में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस…
भोपाल, 07 नवम्बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मंगलवार को नैक पर टूवार्ड्स एक्सीलेंस कार्यशाला का समापन हुआ। दो दिवसीय के कार्यशाला के समापन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश ने की। वहीं एडमिशन एवं फीस रेगुलेशन कमेटी के चैयरमेन प्रो. डॉ.रवींद्र कान्हेरे मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस अवसर पर शिक्षाविद् एवं नैक विशेषज्ञ प्रो. पीयूष पहाड़े भी विशेष रुप उपस्थित थे। समापन सत्र में विवि. के प्रकाशन विभाग द्वारा इफेक्टिव ऑफ डिजिटल मीडिया फॉर बिजनेस एंड एजुकेशन विषय पर पुस्तक का विमोचन भी किया गया। जिसका समन्वय निदेशक प्रकाशन डॉ. राकेश पांडे एवं सहायक प्राध्यापक एवं निदेशक दतिया परिसर डॉ.कपिल राज चंदोरिया ने किया।
दो दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर कुलपति प्रो.केजी सुरेश ने कहा कि वर्कशॉप से बहुत कुछ सीखने को मिला है और इससे काफी स्पष्टता आई है। उन्होंने कहा कि हमें समय सीमा के अंदर नैक के अपने लक्ष्य को हासिल करना है। प्रो. सुरेश ने कहा कि हमने बहुत उपलब्धियां हासिल की हैं और हमें इसे भी शीघ्र हासिल कर लेंगे। इस अवसर मुख्य अतिथि एडमिशन एवं फीस रेगुलेशन कमेटी के चैयरमेन प्रो. रवींद्र कान्हेरे ने कहा कि नैक की बहुत वैल्यू है और यह बहुत आवश्यक है। विश्वविद्यालय परिसर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विश्वविद्यालय को बहुत अच्छी ग्रेड मिलेगी।
शिक्षाविद् एवं नैक विशेषज्ञ प्रो. पीयूष पहाड़े ने कहा कि नैक के लिए इंफ्रास्क्चर के साथ ही डाक्युमेंटेशन बहुत जरुरी है। उन्होंने रिसर्च पेपर, रिसर्च जर्नल, फैलोशिप, प्रोजेक्ट, फंड आदि पर भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, डीन अकादमिक डॉ. पी. शशिकला, डीन स्टुडेंट वेलफेयर डॉ. मनीष माहेश्वरी, नैक कमेटी के संयोजक डॉ. मनोज पचारिया, सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी विशेष रुप से उपस्थित थे।



नैक के लक्ष्य को भी शीघ्र हासिल कर लेंगे – कुलपति प्रो.सुरेश प्रो. रवींद्र कान्हेरे ने विश्वविद्यालय परिसर की तारीफ की एमसीयू में नैक पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन इफेक्टिव ऑफ डिजिटल मीडिया फॉर बिजनेस एंड एजुकेशन पुस्तक का हुआ विमोचन भोपाल, 07 नवम्बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मंगलवार…
भोपाल, 03 नवम्बर, 2023: मध्यप्रदेश की तर्ज पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर भी अब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी शूटिंग के लिए पसंदीदा लोकेशन बन रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. के. जी. सुरेश के अनुसार मीडिया विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अब फिल्म और मनोरंजन की दुनिया में भी नाम कमाकर प्रसिद्धि पा रहे है। उन्होंने गीत, संगीत और फिल्म क्षेत्र से जुड़े पूर्व विद्यार्थियों को परिसर में शूटिंग करने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि पूर्व विद्यार्थी वर्तमान विद्यार्थियों को इस फील्ड में आगे लाने के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। इसका ताजा उदाहरण विवि. के पूर्व छात्र आरव कान्हा शर्मा का एल्बम सॉन्ग है। आरव, सोनी एंटरटेनमेंट जैसे प्रचलित टीवी चैनल के कई धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं, उनके नए एल्बम सॉन्ग की शूटिंग विश्वविद्यालय के नए परिसर माखनपुरम में हो रही है। इस पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि गीत और संगीत से जुड़े पूर्व विद्यार्थियों के एल्बम की लांचिंग सामुदायिक रेडियो कर्मवीर पर एक्सक्लूसिव रूप से किया जाएगा। इससे पूर्व विद्यार्थियों के साथ ही वर्तमान विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।
आरव शर्मा ने कहा कि इस तरह के प्रोडक्शन से विद्यार्थियों को एक मंच मिल सकेगा। रेडियो कर्मवीर के निदेशक डॉ. आशीष जोशी ने बताया कि रेडियो कर्मवीर समुदाय के लोगों के लिए एक ऐसा माध्यम है, जिससे उनकी आवाज सब तक पहुंचाई जा सकती है एवं पूर्व विद्यार्थी प्रकोष्ठ इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
पूर्व विद्यार्थी प्रकोष्ठ समन्वयक श्री परेश उपाध्याय के कहा कि मान. कुलपति ने पूर्व विद्यार्थी प्रकोष्ठ का गठन ही रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए किया है। उन्होंने पूर्व विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से जोड़ने के इस प्रयास के लिए कुलपति जी की सराहना की। इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थियों ने कुलपति प्रो. सुरेश का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान भी किया।
गौरतलब है कि विगत वर्ष मार्च 2022 में कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में चतुर्थ चित्र भारती राष्ट्रीय लघु फिल्म उत्सव का आयोजन हुआ था। जिसमें एक्टर अक्षय कुमार समेत कई जानी मानी फिल्मी हस्तियां, निर्माता निर्देशक,लेखक, गीतकार इसमें शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्वविद्यालय में सिनेमा अध्ययन विभाग का शुभांरभ भी किया था, जो आज कई लोकप्रिय पाठ्यक्रमों को संचालित कर रहा है। गुल्लक और पंचायत जैसे लोकप्रिय वेब सीरीज के पटकथा लेखक दुर्गेश सिंह भी विश्वविद्यालय के ही पूर्व विद्यार्थी है।


फिल्म, मनोरंजन और गीतों की दुनिया में भी छा रहे हैं वि.वि. के विद्यार्थी : कुलपति प्रो. केजी सुरेश पूर्व विद्यार्थियों ने की माखनपुरम परिसर में की शूटिंग भोपाल, 03 नवम्बर, 2023: मध्यप्रदेश की तर्ज पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर भी अब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी शूटिंग के लिए पसंदीदा लोकेशन…
भोपाल, 02 नवम्बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम में गुरुवार को तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डॉ.के.जी. सुरेश, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं आर्थिक चिंतक डॉ. अश्वनी महाजन ने रोजगार सृजन केंद्र का उद्वघाटन किया। इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार, कवि एवं लेखक पंकज पाठक की पुस्तक मदनमोहन जोशी की पत्रकारिता का सौंदर्यशास्त्र का विमोचन कुलपति प्रो. सुरेश, वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव, प्रो. शिवकुमार विवेक एवं श्रीमती आशा जोशी ने किया। इससे पहले सुबह विश्वविद्यालय परिसर स्थित धनवंतरी चिकित्सालय में रमैया आयुर्वेद वेलनेश सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का उद्घाटन भी कुलपति प्रो. सुरेश द्वारा किया गया।
रोजगार सृजन केंद्र के उद्घाटन अवसर पर स्वावलंबी भारत एवं उद्मिता विषय पर आयोजित व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.सुरेश ने कहा कि हम छात्रों की सृजनात्मकता को मंच देते हैं और हम उन्हें नौकरी माँगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमें उद्यमिता को बढ़ाना है तो हम सबको आगे आना होगा। मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय प्रो. डॉ. अश्वनी महाजन ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ कमाई करने के बारे में भी सोचना चाहिए। डॉ. महाजन ने कहा कि भारत के वांग्मय का उन्होंने अध्ययन किया है, लेकिन बेरोजगारी शब्द उन्हें कहीं नहीं मिला। उन्होंने कहा कि भारत उद्मियों का देश रहा है।
मदनमोहन जोशी की पत्रकारिता का सौंदर्यशास्त्र पुस्तक के विमोचन अवसर पर मदनमोहन जोशी की स्मृति को याद करते हुए मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव ने कहा कि जोशी जी की पत्रकारिता तन से, मन से एवं लेखन से बहुत ही सुंदर थी। उन्होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों से कहा कि पत्रकारिता करने के लिए उन्हें भाषा पर विशेष जोर देना चाहिए। कुलपति प्रो. सुरेश ने पुस्तक के लेखक वरिष्ठ पत्रकार पंकज पाठक को पुस्तक लेखन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के पीढ़ी को इतिहास बोध हो इसलिए हम पुस्तकों का प्रकाशन करते हैं। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन प्रकाशन विभाग द्वारा, रोजगार सृजन केंद्र कार्यक्रम का आयोजन प्लेसमेंट एवं एंटरप्रेन्योरशिप सेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।










पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. सुरेश ने रोजगार सृजन केंद्र का किया उद्वघाटन मदनमोहन जोशी की पत्रकारिता का सौंदर्यशास्त्र पुस्तक का हुआ विमोचन निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का भी हुआ उद्घाटन भोपाल, 02 नवम्बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम में गुरुवार को तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डॉ.के.जी.…