ऑल इंडिया सर्वें ऑन हायर एज्युकेशन (AISHE) के पोर्टल पर नवीनीकरण प्रमाण-पत्र अपलोड न करने के संबंध में
भोपाल, 02 फरवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डा.) के. जी. सुरेश ने भारतीय जनसंचार संस्थान को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने पर हार्दिक बधाई दी और उम्मीद जताई की नया विवि. माखनलाल के तीन दशक से अधिक के अनुभव से लाभान्वित होगा। प्रो. सुरेश 2016-2019 तक भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक रहे हैं और उन्हीं के कार्यकाल के दौरान 2017 में इस विशेष दर्जे के लिए आवेदन किया था और 2018 नवम्बर में संस्था को नियति पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) प्राप्त हुआ था, जिसके फलस्वरूप 31 जनवरी को उसे डीम्ड टू बी विवि. का दर्जा मिला। “अत्यंत सुखद अनुभव हैं। अभी तक डिप्लोमा पाठ्यक्रम के माध्यम से संस्था मीडियाकर्मी तैयार कर रहे थे और अब स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रम के ज़रिए शोध और अध्यापन के लिए भी कुशल मानव संसाधन तैयार करेगी। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि हमने माखनलाल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन किया हैं और हम संस्थान को इस दिशा में यथा संभव सहायता करने को तत्पर हैं। उन्होंने कहा की नैक (NAAC) समेत एकेडमिक उन्नयन की दिशा में विवि. प्रयासरत हैं और प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय संचार विश्वविद्यालय के सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रो. सुरेश ने कहा कि “एशिया के पहले और देश के सबसे बड़े विवि. होने के नाते, हम प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने में पूरी तरह सक्षम हैं”। इस अवसर पर माखनलाल विश्वविद्यालय के वरिष्ठ संकाय और अधिकारियों ने कुलपति को उनके उपलब्धि पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में विवि. नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।


प्रधानमंत्री के सपनों का संचार विवि. बनेगा एमसीयू : कुलपति प्रो. सुरेश भारतीय जनसंचार संस्थान को डीम्ड विवि. दर्जा मिलने पर दी बधाई भोपाल, 02 फरवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डा.) के. जी. सुरेश ने भारतीय जनसंचार संस्थान को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने पर हार्दिक बधाई दी और…