पत्रकारिता विश्वविद्यालय की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को
कुलपति प्रो. (डॉ) के.जी. सुरेश करेंगे अध्यक्षता
ग्वालियर एवं चंबल संभाग के संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के डायरेक्टर लेंगे भाग
भोपाल/ग्वालियर, 03 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा ग्वालियर के होटल रॉयल इन सिटी सेंटर में शनिवार को एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाली संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के डायरेक्टर भाग लेंगे। प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता विवि. के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश करेंगे। एएसआई विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में ग्वालियर संभाग के अशोक नगर, दतिया, गुना, शिवपुरी जिले एवं चंबल संभाग के भिंड, मुरैना, श्योपुर जिले के संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के निदेशक भाग लेंगे। कार्यशाला में निदेशकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एआईसीटीई, यूजीसी, प्रवेश और परीक्षा नियम इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला के बाद दोपहर 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें कुलपति प्रो. सुरेश पत्रकारों को संबोधित करेंगे।