एमसीयू में भारतीय ज्ञान परम्परा के अंतर्गत टास्क फोर्स का गठन

एमसीयू में भारतीय ज्ञान परम्परा के अंतर्गत टास्क फोर्स का गठन

भारतीय ज्ञान परंपरा के उद्देश्य से स्थापित की गई टास्क फोर्स : कुलगुरु प्रो.सुरेश

भोपाल, 20 मई, 2024:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा (आईकेएस) के अंतर्गत टास्क फोर्स का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के बाद विश्वविद्यालय में क्रियान्वयन हेतु गठित सात सदस्यीय टास्क फोर्स में डीन अकादमिक डॉ. पी. शशिकला, भरतमुनि शोध पीठ के समन्वयक श्री गिरीश उपाध्याय, पुस्तकालय एवं सूचना विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग, सहायक प्राध्यापक श्री लोकेन्द्र सिंह, एडजंक्ट प्रोफेसर श्री शिवकुमार विवेक, सहायक कुलसचिव अकादमिक श्री गिरीश जोशी एवं श्रीमती तारा चित्तुर मेनन हैं। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. के.जी. सुरेश ने कहा कि यह टास्क फोर्स पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान परंपरा को शामिल करने के उद्देश्य से स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत जनरल इलेक्टिव के लिए मॉड्यूल तैयार करेगी एवं आवश्यकता अनुसार संदर्भ ग्रंथ और पाठ्यपुस्तकों को भी तैयार करेगी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व ही विश्वविद्यालय में देवर्षि नारद भारतीय ज्ञान खंड की स्थापना कुलगुरु प्रो. सुरेश द्वारा गई थी। इसमें भारतीय ज्ञान परम्परा से संबंधित पुस्तकें रखी गई हैं।

एमसीयू में भारतीय ज्ञान परम्परा के अंतर्गत टास्क फोर्स का गठन भारतीय ज्ञान परंपरा के उद्देश्य से स्थापित की गई टास्क फोर्स : कुलगुरु प्रो.सुरेश भोपाल, 20 मई, 2024:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा (आईकेएस) के अंतर्गत टास्क फोर्स का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी…

एमसीयू में सरदार वल्लभ भाई पटेल मानव संसाधन विकास केंद्र का शुभारंभ

एमसीयू में सरदार वल्लभ भाई पटेल मानव संसाधन विकास केंद्र का शुभारंभ

आज ऐतिहासिक दिवस है : कुलगुरु प्रो.सुरेश

आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करें : डॉ. राजीव अग्रवाल

भोपाल, 16 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल मानव संसाधन विकास केंद्र का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश, मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. राजीव अग्रवाल ने किया। गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलगुरु प्रो. सुरेश ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिवस है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में एक नया प्रकल्प हम शुरु कर रहे हैं, जिसका नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रो. सुरेश ने विकेंद्रीकरण, लोकतांत्रिकरण एवं प्रोडक्टिविटी की बात कही। उन्होंने कहा कि आप अपनी कार्य पद्धति एवं कार्य क्षमता को बढ़ाकर विश्वविद्यालय का और भी विकास कर सकते हैं। उन्होंने सभी को समय का सदुपयोग करने की भी बात कही।

मोटिवेशलन स्पीकर एवं मुख्य अतिथि डॉ. राजीव अग्रवाल ने सभी को आत्मनिर्भर बनने की बात कही। उन्होंने कहा कि आप काम के लायक बनने की कोशिश करें, तभी लोग आपकी वैल्यू समझेंगे। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि जीवन में यदि बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं तो क्या करना है इसकी सूची बनाने की जगह क्या-क्या नहीं करना है, इसकी सूची बनाएं।  उन्होंने हर दिन कुछ नया सीखने की बात कही।

मानव संसाधन विकास केंद्र के निदेशक डॉ. आशीष जोशी ने कहा कि इसका उद्देश्य शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अंदर कौशल को विकसित करना है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में लीडरशिप क्वालिटी को विकसित, व्यावसायिक कौशल को बढ़ाने के बारे में भी बताया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक डॉ. अनीता सोनी ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

एमसीयू में सरदार वल्लभ भाई पटेल मानव संसाधन विकास केंद्र का शुभारंभ आज ऐतिहासिक दिवस है : कुलगुरु प्रो.सुरेश आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करें : डॉ. राजीव अग्रवाल भोपाल, 16 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल मानव संसाधन विकास केंद्र का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ.)…

अगले साल प्रतिभा सुपर का होगा शुभारंभ : कुलपति प्रो. डॉ. सुरेश

एमसीयू में प्रतिभा एवं प्रतिभा प्लस के पुरस्कार वितरण समारोह एवं “एमसीयू माध्यम बैंड”का शुभारंभ

अगले साल प्रतिभा सुपर का होगा शुभारंभ : कुलपति प्रो. डॉ. सुरेश

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक ले. कर्नल आशीष अग्रवाल एवं कुलपति प्रो. सुरेश ने विद्यार्थियों को प्रदान किए प्रमाण पत्र, ट्रॉफी एवं मैडल

भोपाल, 15 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में प्रतिभा 2024 एवं प्रतिभा प्लस पुरस्कार वितरण एवं “एमसीयू माध्यम बैंड”के शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ के.जी. सुरेश ने की। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल के निदेशक ले. कर्नल आशीष अग्रवाल मुख्य अतिथि थे। गरिमामयी भव्य समारोह में 19 सांस्कृतिक एवं 3 खेल प्रतियोगिताओं क्रिकेट, शतरंज एवं कैरम के विजेता विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया।

विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार विवि. ने अपना स्वयं का एक बैंड बनाया, जिसका नाम “एमसीयू माध्यम बैंड” रखा गया है। कुलगुरु प्रो. सुरेश, मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल एवं कुलसचिव प्रो. डॉ. अविनाश वाजपेयी द्वारा “एमसीयू माध्यम बैंड”का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बैंड के “लोगो” का भी विमोचन किया गया। पहली बार सभागार में “एमसीयू माध्यम बैंड” द्वारा भारतीय मूल्यों एवं परम्पराओं से ओतप्रोत प्रस्तुति भी दी गई।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. के. जी. सुरेश ने अगले वर्ष “प्रतिभा सुपर” के आयोजन की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में आने वाले साल में देश के अन्य मीडिया विश्वविद्यालय एवं संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन विश्वविद्यालय, संस्थाओं के विद्यार्थी भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले साल से एमसीयू की संबद्ध अध्ययन संस्थाओं में भी प्रतिभा का आयोजन किया जाएगा। कुलपति प्रो. सुरेश ने सभी विजेता विद्यार्थियों की जमकर प्रशंषा की एवं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

समारोह के मुख्य अतिथि ले. कर्नल आशीष अग्रवाल ने प्रतिभा 2024 प्रतिभा प्लस के सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रतिभा के माध्यम से नंबर वन भी बनेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश के आने से विश्वविद्यालय को एक नई पहचान मिली है। ले. कर्नल अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अब तक सिर्फ एमसीयू का नाम सुना था, लेकिन सर्वसुविधायुक्त हरे भरे कैंपस को देखकर और यहां आकर उन्हें बहुत ही अच्छा लग रहा है एवं वे गर्व का अनुभव कर रहे हैं।

समारोह में मीडिया प्रबंधन विभाग के समाचार पत्र हिम तरंगिणी, पत्रकारिता विभाग के समाचार पत्र विकल्प एवं हम सबके राम पोस्टर का विमोचन भी कुलपति प्रो. सुरेश, ले. कर्नल श्री अग्रवाल द्वारा किया गया। समारोह में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव रहे स्व. श्री अनिल चौबे की स्मृति में चलचित्र अध्ययन विभाग में एमएससी फिल्म प्रोडक्शन में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली विद्यार्थी सुश्री वेदिता केसरी को स्मृति पदक, प्रमाण पत्र के साथ ही  21000/- (इक्कीस हजार रुपए) की नगद राशि प्रदान की गई। वहीं वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार स्व.श्री अंबाप्रसाद श्रीवास्तव की स्मृति में  भी विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली विद्यार्थी सुश्री पूर्वी सक्सेना को स्मृति पदक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विवि. की महिला प्रकोष्ठ, रेडियो कर्मवीर केंद्र एवं योगाभ्यास के विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही न्यूज चैनल में चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किए गए।

आपको बता दें कि प्रतिभा प्लस में विश्वविद्यालय में पहली बार विश्वविद्यालय के तीन परिसरों (रीवा, खंडवा एवं दतिया) के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया था। समारोह में विजेता रहे विद्यार्थियों को भी ट्रॉफी, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रीवा परिसर से अकादमिक प्रभारी डॉ. सूर्यप्रकाश एवं खंडवा परिसर से श्री ओपी चौरे टीम मैनेजर के रुप में उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यार्थी, हर्षिता श्रीवास, साम्भवी स्थापक एवं ओशी दुबे द्वारा मनमोहक एकल नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।

पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. अरुण कुमार खोबरे, डॉ.उर्वशी परमार एवं आभार प्रदर्शन जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग द्वारा किया गया। समारोह में समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष,शिक्षक,अधिकारी कर्मचारी, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

एमसीयू में प्रतिभा एवं प्रतिभा प्लस के पुरस्कार वितरण समारोह एवं “एमसीयू माध्यम बैंड”का शुभारंभ अगले साल प्रतिभा सुपर का होगा शुभारंभ : कुलपति प्रो. डॉ. सुरेश राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक ले. कर्नल आशीष अग्रवाल एवं कुलपति प्रो. सुरेश ने विद्यार्थियों को प्रदान किए प्रमाण पत्र, ट्रॉफी एवं मैडल भोपाल, 15 मई, 2024:…

कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर ग्राउंड रिपोर्टिंग करना सीखें विद्यार्थी : कुलपति प्रो. सुरेश

कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर ग्राउंड रिपोर्टिंग करना सीखें विद्यार्थी : कुलपति प्रो. सुरेश

एमसीयू के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में कुलपति प्रो. सुरेश ने ली क्लास

भोपाल, 09 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा ग्राउंड रिपोर्टिंग पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. के.जी. सुरेश ने मास्टर क्लास ली। विक्रमशिला स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आज भी अपने आप को एक फील्ड रिपोर्टर ही मानता हूं। उन्होंने कहा कि असली पत्रकारिता ग्राउंड रिपोर्टिंग, फील्ड रिपोर्टिंग है, क्योंकि हम उस जगह पर जाकर अपनी आंखों से सब कुछ देखते, सुनते हैं। प्रो.सुरेश ने कहा कि जब तक आप जमीन पर जाकर रिपोर्टिंग नहीं करेंगे तो पत्रकारिता नहीं सीख सकते। उन्होंने कहा की एक-एक चीज को बारीकी से देखना ग्राउंड रिपोर्टिंग है। उन्होंने कहा कि ग्राउंड रिपोर्टिंग में ऑब्जरवेशन का बड़ा महत्व है। प्रो सुरेश ने कहा कि पत्रकारिता करते समय हमें अपनी आंख, कान हमेशा खुला रखना चाहिए। उन्होंने पत्रकारिता में सोर्स के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा आपके सोर्स यदि अच्छे हैं तो आप एक अच्छे और सफल पत्रकार बन सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो. सुरेश ने कहा कि वे तथ्य आधारित पत्रकारिता करें। उन्होंने कहा कि पत्रकार को दोनों पक्षों को जनता के सामने रखना होता है, इसलिए उसे तटस्थ होकर अपना काम करना चाहिए। प्रो. सुरेश ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल में पत्रकारिता के दौरान बिताए गए अपने अनुभवों को भी बच्चों के बीच साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को साहित्य का अध्ययन करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि साहित्य से भाषा समृद्ध होती है। साथ ही साहित्य एक बड़ा विजन भी देती है।

कुलगुरु उवाच मास्टर क्लास का संचालन प्रोड्यूसर डॉ. रामदीन त्यागी ने किया।आभार प्रदर्शन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. मोनिका वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर ग्राउंड रिपोर्टिंग करना सीखें विद्यार्थी : कुलपति प्रो. सुरेश एमसीयू के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में कुलपति प्रो. सुरेश ने ली क्लास भोपाल, 09 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा ग्राउंड रिपोर्टिंग पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. के.जी. सुरेश ने मास्टर क्लास…

भारतीय भाषा विभाग के हिंदी भाषा, प्रौद्योगिकी एवं अनुवाद के पोस्टर का हुआ विमोचन

भारतीय भाषा विभाग के हिंदी भाषा, प्रौद्योगिकी एवं अनुवाद के पोस्टर का हुआ विमोचन

एनईपी को लागू और क्रियान्वित करने में एमसीयू सबसे अग्रणी : श्री अशोक कड़ेल

नालंदा पुस्तकालय में “धर्मगंज सभागृह” का कुलपति प्रो. सुरेश एवं श्री कड़ेल ने किया लोकार्पण

भोपाल, 08 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के भाषा अध्ययन विभाग द्वारा “राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भाषा” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। नालंदा पुस्तकालय के सभा कक्ष में आयोजित इस विशेष व्याख्यान की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रो. डॉ. के. जी. सुरेश ने की, वहीं मुख्य वक्ता के रुप में मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के संचालक श्री अशोक कड़ेल ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर भारतीय भाषा विभाग के रोजगार परख पाठ्यक्रम हिंदी भाषा, प्रौद्योगिकी एवं अनुवाद (ऑनर्स/रिसर्च) के पोस्टर का विमोचन एवं नालंदा पुस्तकालय के अंदर “धर्मगंज सभागृह” का लोकार्पण प्रोफेसर सुरेश एवं श्री अशोक कड़ेल द्वारा किया गया।

अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. सुरेश ने हिंदी भाषा, प्रौद्योगिकी एवं अनुवाद पाठ्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित है एवं कैरियर के दृष्टिकोण से बहुत ही अच्छा विषय है। प्रो. सुरेश ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रांतिकारी नीति बताते हुए कहा कि हमारे विश्वविद्यालय ने इसे तीन वर्ष पूर्व ही अपना लिया था और आगामी नवीन वर्ष इसका चौथा वर्ष होगा। भाषा में गुणों बखान करते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय में भाषा प्रयोगशाला शुरु करने की बात कही। प्रोफेसर सुरेश ने कहा कि मातृभाषा का प्रभाव विद्यार्थी जीवन में दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से आने वाले विद्यार्थियों की भाषा, बोलचाल,लिखावट में यह साफ दिखाई देता है, लेकिन भाषा प्रयोगशाला के माध्यम से इसे ठीक करने का प्रयास किया जाएगा। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय में आगामी सत्रों से सिंधी एवं मराठी भाषा में पाठ्यक्रम शुरु करने की योजना है।

मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी के संचालक एवं मुख्य वक्ता श्री अशोक कड़ेल ने कहा कि देश के बहुत कम विश्वविद्यालय हैं, जिन्होंने शुरुआत में ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अपना लिया था, उसमें माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय सबसे अग्रणी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सबसे मुख्य चुनौती इसके क्रियान्वयन की थी, लेकिन इस चुनौती को स्वीकार करके इसे क्रियान्वित करने का काम  एमसीयू ने बखूबी किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र एवं समाज के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है, जिसकी राह एमसीयू ने सभी को दिखाई है। श्री अशोक ने भाषा के माध्यम से भाव को व्यक्त करने की बात कहते हुए कहा कि भाषा जीवन में चेतना जगाती है। श्री अशोक ने भाषा को संस्कृति का संवाहक बताया, साथ ही कहा कि भाषा अपनत्व पैदा करती है। मातृभाषा का उपार्जन परिवार में होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि भावनाओं की बात भाषा से ही आती है। श्री अशोक ने कहा कि भाषा तोड़ती नहीं, भाषा जोड़ती है। श्री कड़ेल ने भाषा, कला, संस्कृति पर भी अपने विचार व्यक्त किए साथ ही हिन्दी ग्रंथ अकादमी द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी प्रकाश डाला। भारतीय भाषा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने आभार व्यक्त किया। व्याख्यान में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ. अविनाश वाजपेयी, राजभाषा अधिकारी डॉ. रामदीन त्यागी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

भारतीय भाषा विभाग के हिंदी भाषा, प्रौद्योगिकी एवं अनुवाद के पोस्टर का हुआ विमोचन एनईपी को लागू और क्रियान्वित करने में एमसीयू सबसे अग्रणी : श्री अशोक कड़ेल नालंदा पुस्तकालय में “धर्मगंज सभागृह” का कुलपति प्रो. सुरेश एवं श्री कड़ेल ने किया लोकार्पण भोपाल, 08 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के…