पत्रकारिता विश्वविद्यालय की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को

पत्रकारिता विश्वविद्यालय की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को

कुलपति प्रो. (डॉ) के.जी. सुरेश करेंगे अध्यक्षता

ग्वालियर एवं चंबल संभाग के संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के डायरेक्टर लेंगे भाग

भोपाल/ग्वालियर, 03 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा ग्वालियर के होटल रॉयल इन सिटी सेंटर में शनिवार को एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाली संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के डायरेक्टर भाग लेंगे। प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता विवि. के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश करेंगे। एएसआई विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में ग्वालियर संभाग के अशोक नगर, दतिया, गुना, शिवपुरी जिले एवं चंबल संभाग के भिंड, मुरैना, श्योपुर जिले के संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के निदेशक भाग लेंगे। कार्यशाला में निदेशकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एआईसीटीई, यूजीसी, प्रवेश और परीक्षा नियम इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला के बाद दोपहर 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें कुलपति प्रो. सुरेश पत्रकारों को संबोधित करेंगे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को कुलपति प्रो. (डॉ) के.जी. सुरेश करेंगे अध्यक्षता ग्वालियर एवं चंबल संभाग के संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के डायरेक्टर लेंगे भाग भोपाल/ग्वालियर, 03 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा ग्वालियर के होटल रॉयल इन सिटी सेंटर में शनिवार को एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन…

एक्टिविस्ट नहीं, फैक्टिविस्ट बनें : कुलपति प्रो. सुरेश

एक्टिविस्ट नहीं, फैक्टिविस्ट बनें : कुलपति प्रो. सुरेश

एमसीयू के जनसंचार विभाग में कुलगुरु ने ली मास्टर क्लास

भोपाल, 01 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में राजनीतिक पत्रकारिता पर कुलपति प्रो. डॉ.के.जी. सुरेश द्वारा मास्टर क्लास ली गई। विद्यार्थियों को उन्होंने बताया कि पॉलिटिकल रिपोर्टिंग करते समय आपको पूर्वांग्रह से प्रभावित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया में आपका पाठक वर्ग और श्रोता वर्ग हर धर्म, जाति, समुदाय एवं समाज का होता है। एक पत्रकार का काम उन्हें सही तथ्यों के साथ सजग नागरिक बनाने का होता है। प्रो. सुरेश ने खबर कवर करते समय सत्य और तथ्य के अंतर को स्पष्ट करते हुए तथ्य को रखते हुए पत्रकारिता करने पर बल दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आप एक सफल पत्रकार बनना चाहते हैं तो आपके सोर्स बहुत जरूरी है। प्रो. सुरेश ने कहा कि एक पॉलिटिकल रिपोर्टर को सभी पार्टियों के इतिहास और विचारधारा की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने लोकतंत्र के लिए राजनीतिक पत्रकारिता को जरूरी बताया। प्रो सुरेश ने देश-विदेश में की गई पत्रकारिता एवं उनके अनुभवों को विद्यार्थियों के मध्य साझा किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग, समन्वयक जनसंचार श्री प्रदीप डहेरिया, सहायक प्राध्यापक डॉ. लाल बहादुर ओझा, डॉ.उर्वशी परमार, डॉ. गरिमा पटेल,अतिथि शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

एक्टिविस्ट नहीं, फैक्टिविस्ट बनें : कुलपति प्रो. सुरेश एमसीयू के जनसंचार विभाग में कुलगुरु ने ली मास्टर क्लास भोपाल, 01 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में राजनीतिक पत्रकारिता पर कुलपति प्रो. डॉ.के.जी. सुरेश द्वारा मास्टर क्लास ली गई। विद्यार्थियों को उन्होंने बताया कि पॉलिटिकल रिपोर्टिंग करते समय आपको…

एंकर को निष्पक्ष होना चाहिए : सुश्री मंजू मेहता

एंकर को निष्पक्ष होना चाहिए : सुश्री मंजू मेहता

रेडियो की स्क्रिप्ट सरल होना चाहिए : संजीव शर्मा

रेडियो कार्यक्रम निर्माण एवं स्क्रिप्ट लेखन” पर एमसीयू में कार्यशाला

भोपाल, 30 अप्रैल, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा “रेडियो कार्यक्रम निर्माण एवं स्क्रिप्ट लेखन” विषय पर आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन भोपाल दूरदर्शन की पहली महिला न्यूज़ रीडर सुश्री मंजू मेहता ने मुख्य वक्ता के रुप में विद्यार्थियों को संबोधित किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष  प्रो. डॉ. मोनिका वर्मा ने मुख्य वक्ता सुश्री मंजू मेहता को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया।

अपने संबोधन में सुश्री मंजू ने कहा कि आकाशवाणी एवं दूरदर्शन ने आज भी अपनी शालीनता को बरकरार रखा है। प्राइवेट चैनल्स का ध्यान टीआरपी एवं सनसनी पर रहता है लेकिन आकाशवाणी एवं दूरदर्शन में आज भी कंटेंट पर ध्यान दिया जाता है। उन्होंने भाव एवं अभिव्यक्ति को जरुरी बताते हुए बॉडी लैंग्वेज पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही। सुश्री मंजू ने कहा कि एंकर को निष्पक्ष होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस फील्ड में काम करते हुए आपके अंदर समझ एवं विवेक का होना बहुत जरुरी है। विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि न्यूज पेपर जरुर पढ़ें और आईने के सामने न्यूज रीडिंग और एंकरिंग की प्रैक्टिस करते रहें। सुश्री मंजू ने कहा कि एंकरिंग करते समय आपका पूरा फोकस अपने काम पर रहना चाहिए।

समापन सत्र के मुख्य वक्ता आकाशवाणी भोपाल के समाचार संपादक श्री संजीव शर्मा ने कहा कि रेडियो में एक-एक सेकेंड का बहुत महत्व रहता है। उन्होंने कहा कि रेडियो की स्क्रिप्ट सरल होना चाहिए, साथ ही भाषा भी सरल होना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि रेडियो की स्क्रिप्ट में उच्चारण करते हुए कठिन शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। सत्र की अध्यक्षता प्रो. मनोज कुमार, श्री मुकेश चौरासे, श्री राहुल खड़िया, डॉ. रामदीन त्यागी ने की। वहीं सत्र का संचालन विद्यार्थी अभिषेक सोनी, श्रेया भोंषले, ओमकार अवस्थी एवं रुबी कुमारी सिंह ने किया। वीडियो एवं फोटोग्राफी का समन्वय डॉ. मनोज पटेल, सुश्री प्रियंका सोनकर ने किया। गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ विवि. के कुलपति प्रो. डॉ. केजी सुरेश ने सोमवार को किया था। कार्यशाला में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विद्यार्थी, अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।

एंकर को निष्पक्ष होना चाहिए : सुश्री मंजू मेहता रेडियो की स्क्रिप्ट सरल होना चाहिए : संजीव शर्मा रेडियो कार्यक्रम निर्माण एवं स्क्रिप्ट लेखन” पर एमसीयू में कार्यशाला भोपाल, 30 अप्रैल, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा “रेडियो कार्यक्रम निर्माण एवं स्क्रिप्ट लेखन” विषय पर आयोजित कार्यशाला के…