सावधि जमा (F.D.R.) में विनियोजन हेतु बैंकों से ब्याज दर प्राप्त करने हेतु दरें आमंत्रित। अंतिम तिथि 15 मई, 2024
भोपाल, 09 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा ग्राउंड रिपोर्टिंग पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. के.जी. सुरेश ने मास्टर क्लास ली। विक्रमशिला स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आज भी अपने आप को एक फील्ड रिपोर्टर ही मानता हूं। उन्होंने कहा कि असली पत्रकारिता ग्राउंड रिपोर्टिंग, फील्ड रिपोर्टिंग है, क्योंकि हम उस जगह पर जाकर अपनी आंखों से सब कुछ देखते, सुनते हैं। प्रो.सुरेश ने कहा कि जब तक आप जमीन पर जाकर रिपोर्टिंग नहीं करेंगे तो पत्रकारिता नहीं सीख सकते। उन्होंने कहा की एक-एक चीज को बारीकी से देखना ग्राउंड रिपोर्टिंग है। उन्होंने कहा कि ग्राउंड रिपोर्टिंग में ऑब्जरवेशन का बड़ा महत्व है। प्रो सुरेश ने कहा कि पत्रकारिता करते समय हमें अपनी आंख, कान हमेशा खुला रखना चाहिए। उन्होंने पत्रकारिता में सोर्स के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा आपके सोर्स यदि अच्छे हैं तो आप एक अच्छे और सफल पत्रकार बन सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो. सुरेश ने कहा कि वे तथ्य आधारित पत्रकारिता करें। उन्होंने कहा कि पत्रकार को दोनों पक्षों को जनता के सामने रखना होता है, इसलिए उसे तटस्थ होकर अपना काम करना चाहिए। प्रो. सुरेश ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल में पत्रकारिता के दौरान बिताए गए अपने अनुभवों को भी बच्चों के बीच साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को साहित्य का अध्ययन करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि साहित्य से भाषा समृद्ध होती है। साथ ही साहित्य एक बड़ा विजन भी देती है।
कुलगुरु उवाच मास्टर क्लास का संचालन प्रोड्यूसर डॉ. रामदीन त्यागी ने किया।आभार प्रदर्शन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. मोनिका वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।










कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर ग्राउंड रिपोर्टिंग करना सीखें विद्यार्थी : कुलपति प्रो. सुरेश एमसीयू के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में कुलपति प्रो. सुरेश ने ली क्लास भोपाल, 09 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा ग्राउंड रिपोर्टिंग पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. के.जी. सुरेश ने मास्टर क्लास…
भोपाल, 08 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के भाषा अध्ययन विभाग द्वारा “राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भाषा” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। नालंदा पुस्तकालय के सभा कक्ष में आयोजित इस विशेष व्याख्यान की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रो. डॉ. के. जी. सुरेश ने की, वहीं मुख्य वक्ता के रुप में मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के संचालक श्री अशोक कड़ेल ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर भारतीय भाषा विभाग के रोजगार परख पाठ्यक्रम हिंदी भाषा, प्रौद्योगिकी एवं अनुवाद (ऑनर्स/रिसर्च) के पोस्टर का विमोचन एवं नालंदा पुस्तकालय के अंदर “धर्मगंज सभागृह” का लोकार्पण प्रोफेसर सुरेश एवं श्री अशोक कड़ेल द्वारा किया गया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. सुरेश ने हिंदी भाषा, प्रौद्योगिकी एवं अनुवाद पाठ्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित है एवं कैरियर के दृष्टिकोण से बहुत ही अच्छा विषय है। प्रो. सुरेश ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रांतिकारी नीति बताते हुए कहा कि हमारे विश्वविद्यालय ने इसे तीन वर्ष पूर्व ही अपना लिया था और आगामी नवीन वर्ष इसका चौथा वर्ष होगा। भाषा में गुणों बखान करते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय में भाषा प्रयोगशाला शुरु करने की बात कही। प्रोफेसर सुरेश ने कहा कि मातृभाषा का प्रभाव विद्यार्थी जीवन में दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से आने वाले विद्यार्थियों की भाषा, बोलचाल,लिखावट में यह साफ दिखाई देता है, लेकिन भाषा प्रयोगशाला के माध्यम से इसे ठीक करने का प्रयास किया जाएगा। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय में आगामी सत्रों से सिंधी एवं मराठी भाषा में पाठ्यक्रम शुरु करने की योजना है।
मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी के संचालक एवं मुख्य वक्ता श्री अशोक कड़ेल ने कहा कि देश के बहुत कम विश्वविद्यालय हैं, जिन्होंने शुरुआत में ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अपना लिया था, उसमें माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय सबसे अग्रणी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सबसे मुख्य चुनौती इसके क्रियान्वयन की थी, लेकिन इस चुनौती को स्वीकार करके इसे क्रियान्वित करने का काम एमसीयू ने बखूबी किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र एवं समाज के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है, जिसकी राह एमसीयू ने सभी को दिखाई है। श्री अशोक ने भाषा के माध्यम से भाव को व्यक्त करने की बात कहते हुए कहा कि भाषा जीवन में चेतना जगाती है। श्री अशोक ने भाषा को संस्कृति का संवाहक बताया, साथ ही कहा कि भाषा अपनत्व पैदा करती है। मातृभाषा का उपार्जन परिवार में होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि भावनाओं की बात भाषा से ही आती है। श्री अशोक ने कहा कि भाषा तोड़ती नहीं, भाषा जोड़ती है। श्री कड़ेल ने भाषा, कला, संस्कृति पर भी अपने विचार व्यक्त किए साथ ही हिन्दी ग्रंथ अकादमी द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी प्रकाश डाला। भारतीय भाषा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने आभार व्यक्त किया। व्याख्यान में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ. अविनाश वाजपेयी, राजभाषा अधिकारी डॉ. रामदीन त्यागी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।








भारतीय भाषा विभाग के हिंदी भाषा, प्रौद्योगिकी एवं अनुवाद के पोस्टर का हुआ विमोचन एनईपी को लागू और क्रियान्वित करने में एमसीयू सबसे अग्रणी : श्री अशोक कड़ेल नालंदा पुस्तकालय में “धर्मगंज सभागृह” का कुलपति प्रो. सुरेश एवं श्री कड़ेल ने किया लोकार्पण भोपाल, 08 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के…
भोपाल/ग्वालियर, 03 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा ग्वालियर के होटल रॉयल इन सिटी सेंटर में शनिवार को एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाली संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के डायरेक्टर भाग लेंगे। प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता विवि. के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश करेंगे। एएसआई विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में ग्वालियर संभाग के अशोक नगर, दतिया, गुना, शिवपुरी जिले एवं चंबल संभाग के भिंड, मुरैना, श्योपुर जिले के संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के निदेशक भाग लेंगे। कार्यशाला में निदेशकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एआईसीटीई, यूजीसी, प्रवेश और परीक्षा नियम इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला के बाद दोपहर 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें कुलपति प्रो. सुरेश पत्रकारों को संबोधित करेंगे।
पत्रकारिता विश्वविद्यालय की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को कुलपति प्रो. (डॉ) के.जी. सुरेश करेंगे अध्यक्षता ग्वालियर एवं चंबल संभाग के संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के डायरेक्टर लेंगे भाग भोपाल/ग्वालियर, 03 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा ग्वालियर के होटल रॉयल इन सिटी सेंटर में शनिवार को एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन…