अद्भुत ताकत होती है दृश्य में : कुलगुरु श्री तिवारी

अद्भुत ताकत होती है दृश्य में : कुलगुरु श्री तिवारी

लाइटिंग का पड़ता है कंटेंट की गुणवत्ता पर सीधा प्रभाव – चेतल पाहल

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सिनेमैटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन

भोपाल, 28 फरवरी 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा “टूल्स एंड टेक्निक्स ऑफ सिनेमैटोग्राफी” विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को सिनेमैटोग्राफी के तकनीकी एवं रचनात्मक पहलुओं की विस्तृत जानकारी देना था, ताकि वे व्यवहारिक स्तर पर अपने कौशल को निखार सकें और उद्योग में अपनी जगह बना सकें। कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय के विश्व प्रसिद्ध कैमरा ब्रांड निकोन के सहयोग से आयोजित हुआ। इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को पेशेवर कैमरा संचालन, विभिन्न कैमरा सेटिंग्स, एंगल्स, फ्रेमिंग और वीडियो प्रोडक्शन के तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया। कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने कहा कि दृश्य की अद्भुत ताकत होती है। उन्होंने भोपाल गैस कांड के एक नन्हे बच्चे की तस्वीर की याद करते हुए कहा कि जब भी कभी भोपाल गैस त्रासदी की बात होती है या याद आती है तो वह तस्वीर आंखों के सामने आ जाती है। फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी में अवसर की अनंत अवसर होने की बात के साथ ही उन्होंने कंटेंट राइटिंग भी सीखने की बात कही। श्री तिवारी ने बच्चों से कहा कि वे यहां आकर अपने आने का मकसद न भूलें। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में विजुअल कंटेंट का महत्व तेजी से बढ़ रहा है, और सिनेमैटोग्राफी इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थी तकनीकी रूप से दक्ष बनेंगे और इंडस्ट्री के अनुकूल अपने कौशल को विकसित कर पाएंगे।”

कार्यशाला का समन्वयक सिनेमा अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवित्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे नई तकनीकों को अपनाएं और अपने सिनेमैटोग्राफी कौशल को अगले स्तर तक ले जाएं ।चेतल पाहल (टेक्निकल ऑफिसर, वेस्ट रीजन,  निकोन) ने कैमरा ऑपरेशन और तकनीकी सेटअप पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा, “वीडियो प्रोडक्शन के दौरान व्यूअर का ध्यान सब्जेक्ट से भटकना नहीं चाहिए। सही कैमरा एंगल और लाइटिंग ही इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि ऑडियंस की नजरें स्क्रीन से न हटें।  फोटोग्राफर, ए. एम. फारूकी ने अपने अनुभव साझा करते हुए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के पेशेवर पहलुओं को विस्तार से समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को सिनेमैटिक लुक क्रिएट करने, स्टोरीटेलिंग के लिए विजुअल लैंग्वेज का इस्तेमाल करने और वास्तविक दुनिया में इन तकनीकों को लागू करने के सुझाव दिए।

कार्यशाला के मुख्य उद्देश्य:

1. विद्यार्थियों को सिनेमैटोग्राफी के बेसिक और उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गई। 2. कैमरा ऑपरेशन, लाइटिंग, फ्रेमिंग और कंपोजिशन पर चर्चा हुई।3. विभिन्न कैमरा सेटिंग्स, लेंस चयन, रिज़ॉल्यूशन, और पिक्सल्स के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 4. प्रोफेशनल वीडियो प्रोडक्शन के दौरान आने वाली तकनीकी चुनौतियों और उनके समाधान पर मार्गदर्शन दिया गया। 5. फिल्म निर्माण, डॉक्यूमेंट्री, और डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन के लिए आवश्यक सिनेमैटिक तकनीकों को सिखाया गया।

कार्यशाला में प्रैक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन का आयोजन:

विशेषज्ञों द्वारा लाइव कैमरा ऑपरेशन और शूटिंग सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सीधे उपकरणों के साथ काम किया।

प्रैक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन में क्या  सीखा:

कैमरा एंगल और मूवमेंट्स: विद्यार्थियों को समझाया गया कि अलग-अलग एंगल कैसे भावनाओं को प्रभावित करते हैं और कहानी कहने में मदद करते हैं।लाइटिंग टेक्निक्स: प्राकृतिक और कृत्रिम रोशनी का प्रभाव, तीन-बिंदु प्रकाश व्यवस्था और लो-लाइट सिनेमैटोग्राफी के रहस्य बताए गए ।

फ्रेमिंग और कंपोजिशन: ‘रूल ऑफ थर्ड्स’, ‘लीडिंग लाइन्स’ और ‘डेप्थ ऑफ फील्ड’ का उपयोग करके बेहतर विजुअल्स कैसे बनाए जा सकते हैं।

वीडियो फॉर्मेट्स और रिज़ॉल्यूशन: विभिन्न प्रकार के कैमरों और वीडियो फॉर्मेट्स की बारीकियों पर भी चर्चा।

विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला अत्यंत ज्ञानवर्धक और व्यावहारिक रही। उन्होंने न केवल सिनेमैटोग्राफी की बारीकियों को समझा बल्कि वास्तविक कैमरा ऑपरेशन का भी अनुभव प्राप्त किया। इस कार्यशाला ने विद्यार्थियों को फिल्ममेकिंग, विज्ञापन, डॉक्यूमेंट्री निर्माण, डिजिटल कंटेंट क्रिएशन, और वेब सीरीज प्रोडक्शन में संभावनाओं की एक नई दुनिया से परिचित कराया।कार्यशाला का समापन कार्यशाला के समापन पर सिनेमा अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवित्र श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को इस ज्ञान को अपने करियर में इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में सिनेमा अध्ययन विभाग के विद्यार्थी एवं अन्य विभाग के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अद्भुत ताकत होती है दृश्य में : कुलगुरु श्री तिवारी लाइटिंग का पड़ता है कंटेंट की गुणवत्ता पर सीधा प्रभाव – चेतल पाहल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सिनेमैटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय के सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा”टूल्स एंड टेक्निक्स ऑफ सिनेमैटोग्राफी” विषय पर एक विशेष कार्यशाला को संबोधित करते हुए कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी। भोपाल, 28…

संवेदनशील पत्रकार समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है : पंकज त्रिपाठी

संवेदनशील पत्रकार समाज में
सकारात्मक बदलाव ला सकता है : पंकज त्रिपाठी

एमसीयू में लगी प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मास्टर क्लास

‘द एक्सपर्ट शो’ में श्री त्रिपाठी से विजय विक्रम सिंह ने किया संवाद

भोपाल, 25 फरवरी 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मास्टर क्लास लगी। माखनपुरम बिशनखेडी परिसर के खचाखच भरे गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में उन्होंने अपने फिल्मी संघर्ष और सफर के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान वे एक बार भावुक भी हुए। “द एक्सपर्ट शॉट्स” विषय पर आयोजित मास्टर क्लास में विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी, प्रमुख सचिव पर्यटन शिवशेखर शुक्ला विशेष रुप से उपस्थित थे। संचालन निदेशक प्रोडक्शन डॉ. आशीष जोशी द्वारा किया गया।

एमसीयू एवं मध्यप्रदेश टूरिज्म के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मास्टर क्लास “द एक्सपर्ट शो” में प्रसिद्ध वॉयस ओवर आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह ने पंकज त्रिपाठी से कई रोचक सवाल किए। दोनों दिग्गजों ने अपने अनुभव साझा किए साथ ही विद्यार्थियों को मोटिवेट भी किया। पंकज त्रिपाठी ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों से कहा कि जब वे इस क्षेत्र में कदम रखें तो टैलेंटेड लोगों पर जरूर लिखें और उनकी कहानियों को सामने लाएं। उन्होंने कहा कि टैलेंट को पहचानें और उसे उजागर करें। पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एक संवेदनशील पत्रकार समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। टॉक शो के दौरान पंकज त्रिपाठी भावुक भी नजर आए। उन्होंने एक पुरानी पत्रिका का जिक्र करते हुए कहा कि अब वह दुनिया में नहीं है, लेकिन उसने समाज पर गहरा प्रभाव छोड़ा।  उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा आपको प्रेरित कर सकती है, लेकिन मेरी गाड़ियां नहीं।” इसके साथ ही उन्होंने अभिनय के आध्यात्मिक पहलू को समझाने की कोशिश करते हुए कहा कि अगर कोई अपने माध्यम को सही से समझे तो एक्टिंग भी एक आध्यात्मिक अनुभव बन सकती है। श्री त्रिपाठी ने योग और किताबों की महत्ता पर जोर दिया और योग के महत्व पर भी चर्चा की और कहा कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना बेहद जरूरी है। उन्होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को किताबें पढ़ने को कहा। मध्यप्रदेश के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि यहां के लोग बेहद अच्छे हैं और यहां का माहौल भी बहुत सकारात्मक है। मास्टर क्लास में श्री त्रिपाठी से विद्यार्थियों ने कई सवाल पूछे, जिनका उन्होंने बखूबी जवाब दिया। मास्टर क्लास में विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

संवेदनशील पत्रकार समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है : पंकज त्रिपाठी एमसीयू में लगी प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मास्टर क्लास ‘द एक्सपर्ट शो’ में श्री त्रिपाठी से विजय विक्रम सिंह ने किया संवाद प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने मास्टर क्लास में सवालों के जवाब दिए। भोपाल, 25 फरवरी 2025: माखनलाल चतुर्वेदी…

फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी एमसीयू में लेंगे मास्टर क्लास

फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी एमसीयू में लेंगे मास्टर क्लास

गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में मंगलवार को होगी “द एक्सपर्ट शॉट्स” विषय पर क्लास

भोपाल, 24 फरवरी, 2025: प्रख्यात फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी मंगलवार को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मीडिया के विद्यार्थियों की मंगलवार दोपहर 4 बजे मास्टर क्लास लेंगे।  त्रिपाठी “द एक्सपर्ट शॉट्स” विषय पर अपनी बात रखेंगे, वहीं विद्यार्थियों को छोटे से गांव से मुंबई तक अपने संघर्ष से सफलता की कहानी भी बताएंगे। कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का जलवा बिखेर चुके श्री त्रिपाठी विद्यार्थियों के प्रश्नों के जवाब भी देंगे और उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत करेंगे । माखनपुरम बिशनखेड़ी परिसर के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित मास्टर क्लास में अभिनेता विजय विक्रम सिंह संवाद संचालक होंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।

 

फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी एमसीयू में लेंगे मास्टर क्लास गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में मंगलवार को होगी “द एक्सपर्ट शॉट्स” विषय पर क्लास भोपाल, 24 फरवरी, 2025: प्रख्यात फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी मंगलवार को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मीडिया के विद्यार्थियों की मंगलवार दोपहर 4 बजे मास्टर क्लास लेंगे।  त्रिपाठी “द…

शिवाजी महाराज का देश के लिए अप्रतिम योगदान : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी

शिवाजी महाराज का देश के लिए
अप्रतिम योगदान : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में शिवाजी जयंती पर व्याख्यान

भोपाल, 19 फरवरी, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम बिशनखेड़ी परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी, सहायक प्राध्यापक लोकेंद्र सिंह, एवं सहायक कुलसचिव गिरीश जोशी ने अपने विचार व्यक्त किए।

कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने कहा कि शिवाजी महाराज का देश के लिए अप्रतिम योगदान रहा है। उन्हें प्रथम स्थान पर रखते हुए श्री तिवारी ने कहा कि वे भारत के असली महानायक थे। उन्होंने कहा कि जहां-जहां शिवाजी महाराज रहे, संघर्ष किया, युद्ध किया, ऐसी जगहों पर आधुनिक भारत के तीर्थ बनने चाहिए। शिवाजी महाराज की वीरता, शौर्य और पराक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को बाबा साहब पुरंदरे की पुस्तक राजा शिव छत्रपति पढ़ने को कहा।

सहायक प्राध्यापक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि भारत जब दासता के मकड़जाल में फंसकर आत्मगौरव से दूर हो गया था, तब शिवाजी महाराज ने ‘हिन्दवी स्वराज्य’ की घोषणा करके भारतीय प्रजा की आत्मचेतना को जगाया। उन्होंने जिस राज्य की स्थापना की, उसे भोंसले राज्य, कोंकण राज्य या मराठी राज्य नहीं कहा बल्कि ‘हिन्दवी स्वराज्य’ नाम दिया।

सहायक कुलसचिव गिरीश जोशी ने विद्यार्थियों के समक्ष छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को रखा एवं उनके माध्यम से विद्यार्थी क्या सबक ले सकते हैं इस बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने अपनी बात की शुरुआत अंग्रेजों के अंतिम सेक्रेटरी फिलिप मैसर्ड के वक्तव्य से की, जिसमें उन्होंने ने कहा था कि यदि शिवाजी 5 वर्ष और जीवित रहते तो अंग्रेज इस देश पर राज्य नहीं कर सकते थे। श्री जोशी ने अपने वक्तव्य में शिवाजी महाराज की टीम चयन के तरीके के बारे में भी बताया। उन्होंने बहिर्जी नायक और उनके अंगरक्षक जीव महाला का  उदाहरण दिया। उन्होंने शिवाजी महाराज के राज्य सिस्टम बेस्ड अप्रोच, स्टार्ट अप, वित्त प्रबंधन आदि अनेक खूबियों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, डीन अकादमिक डॉ. पी. शशिकला, डीन छात्र कल्याण डॉ. मनीष माहेश्वरी, विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका वर्मा, डॉ. आरती सारंग, डॉ. संजीव गुप्ता, निदेशक प्रोडक्शन डॉ. आशीष जोशी, सभी विभागों के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

शिवाजी महाराज का देश के लिए अप्रतिम योगदान : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में शिवाजी जयंती पर व्याख्यान छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए। भोपाल, 19 फरवरी, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम बिशनखेड़ी परिसर में छत्रपति शिवाजी…