आपकी आवाज़ ही आपकी शक्ति है– बोलिए, आत्मविश्वास से खड़े रहिए और दुनिया बदलिए!
भोपाल, 04 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के महिला विकास प्रकोष्ठ (WDC) द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी भावनाओं को सुंदर शब्दों में पिरोकर नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उनकी कविताएँ केवल छंद नहीं थीं, बल्कि समाज को जागरूक करने वाली सशक्त अभिव्यक्तियाँ थीं।
यह आयोजन नारी शक्ति, आत्मनिर्भरता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को समर्पित था। हर कविता एक नई प्रेरणा बनकर उभरी—कभी संघर्ष की कहानी, कभी विजय का उत्सव, तो कभी सपनों को साकार करने का संकल्प!
इस मंच ने नारीत्व के गौरव को अभिव्यक्त करने के साथ-साथ युवा रचनाकारों को अपनी आवाज़ बुलंद करने का अवसर भी प्रदान किया।