Revised Datesheet of Theroy Examination May-June, 2025
Revised Datesheet of Theroy Examination May-June, 2025… Click Here
Revised Datesheet of Theroy Examination May-June, 2025… Click Here
Revised Datesheet of Theroy Examination May-June, 2025… Click Here
भोपाल, 06 मई, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में “इनोवेटिव पैकेज री-डिज़ाइन प्रतियोगिता” का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रों ने मौजूदा उत्पादों की पैकेजिंग को रचनात्मकता, मौलिकता, सौंदर्य अपील, ब्रांड प्रबंधन और शेल्फ इम्पैक्ट जैसे मानदंडों के आधार पर नए रूप में प्रस्तुत किया। कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी, विभागाध्यक्ष डॉ. पी. शशिकला एवं कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने कहा कि “ऐसे प्रयोगात्मक कार्यक्रम छात्रों की प्रतिभा को निखारते हैं और उन्हें इंडस्ट्री के लिए तैयार करते हैं। ”उन्होंने छात्रों और संकाय सदस्यों की सराहना करते हुए इस प्रयास को भविष्य के लिए प्रेरणादायक बताया और ऐसे आयोजनों पर गर्व जताया।
विभागाध्यक्ष डॉ. पी. शशिकला ने छात्रों की मौलिक सोच की प्रशंसा की और भविष्य में इस तरह के रचनात्मक आयोजनों को और बढ़ावा देने की बात कही। कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने भी छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा को व्यावहारिक अनुभवों से जोड़ना समय की मांग है।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न उपभोक्ता उत्पादों की पैकेजिंग को नए तरीके से डिजाइन कर अपनी कल्पनाशीलता और व्यावसायिक समझ का परिचय दिया। प्रदर्शित डिजाइनों ने न केवल सौंदर्यात्मक दृष्टि से आकर्षण पैदा किया बल्कि उनमें बाज़ार की समझ और उपभोक्ता अनुकूल सोच भी स्पष्ट रूप से झलकी। आयोजन का संचालन मितेश शर्मा और अभिषेक पांडे ने किया। आयोजन में विभाग के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।



प्रयोगात्मक कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारते हैं : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी एमसीयू में “इनोवेटिव पैकेज री-डिज़ाइन प्रतियोगिता” भोपाल, 06 मई, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में “इनोवेटिव पैकेज री-डिज़ाइन प्रतियोगिता” का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रों ने मौजूदा…