लिंक्डइन आधुनिक जनसंपर्क का सशक्त उपकरण : तनुष्का सिंह
लिंक्डइन आधुनिक जनसंपर्क का सशक्त उपकरण : तनुष्का सिंह
भोपाल, 12 सितंबर, आज के डिजिटल युग में जनसंपर्क केवल सूचना साझा करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह धारणा निर्माण, निवेशकों के साथ बेहतर संबंध तथा व्यक्तिगत ब्रांडिंग का एक अहम साधन बन चुका है। पीआर केवल मीडिया कवरेज तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विभिन्न टूल्स के माध्यम से एक संगठन, प्रोडक्ट या व्यक्ति की सकारात्मक छवि गढ़ने का प्रयास है। किसी भी ब्रांड या संगठन की साख, उसकी विश्वसनीयता को स्थापित करने में लिंक्डइन जैसे नेटवर्क की भूमिका बहुत अहम है। 
एमसीयू के विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग में लिंक्डइन एज ए टूल ऑफ पीआर, विषय पर आयोजित एक विशेष कार्यशाला में एडीजी क्राफ्ट कम्युनिकेशन, नोएडा की सीनियर लिंक्डइन कंटेंट स्ट्रैटिजिस्ट सुश्री तनुष्का सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा। उन्होंने जनसंपर्क की अवधारणा को समझाते हुए कहा कि उन्होंने लिंक्डइन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पेशेवर नेटवर्किंग के जरिए स्थायी और सार्थक संबंध स्थापित किए जा सकते हैं। निवेशकों तक सटीक और पारदर्शी जानकारी पहुँचाने में लिंक्डइन एक अहम मंच है। कॉर्पोरेट जगत और व्यक्तिगत स्तर पर विश्वसनीय पहचान बनाने का यह अनूठा साधन है।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लिंक्डइन प्रोफाइल को केवल रिज़्यूमे के रूप में नहीं बल्कि स्वयं के ब्रांड के रूप में प्रस्तुत करना चाहिए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लिंक्डइन केवल नौकरी खोजने का प्लेटफ़ॉर्म नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा पीआर टूल है जो व्यक्ति और संगठन दोनों के लिए ब्रांड निर्माण, निवेशक संबंध और धारणा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कार्यशाला के प्रतिभागियों को लिंक्डइन अकाउंट को बेहतर बनाने के टिप्स भी दिए।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पवित्र श्रीवास्तव ने बताया कि लिंक्डइन अकादमिक संस्थानों को उद्योग जगत से जोड़ने का एक सशक्त मंच है। छात्र इसके माध्यम से इंटर्नशिप ट्रेनिंग और रोजगार के विभिन्न अवसरों को प्राप्त कर सकते हैं। लिंक्डइन व्यावसायिक जगत में काफी उपयोगी बनता जा रहा है और सशक्त जनसम्पर्क एक माध्यम बन गया है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. जया सुरजानी ने किया। इस आयोजन में विभागाध्यक्ष विज्ञापन एवं जनसम्पर्क विभाग प्रो. पवित्र श्रीवास्तव, एडजंक्ट प्रोफेसर श्रीमती स्मृति जोशी, डॉ. गजेंद्र अवास्या, डॉ, जया सुरजानी, डॉ.निकिता चौहान,श्री तुषार भोंसले, सुश्री नेहा मौर्य, श्री सागर सेन, श्री शुभम कुशवाह, सुश्री सोनाली राय एवं विज्ञापन एवं जनसम्पर्क विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन डॉ. दीपिका सक्सेना ने किया।
प्रो. डॉ. पवित्र श्रीवास्तव
विभागाध्यक्ष
विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग
लिंक्डइन आधुनिक जनसंपर्क का सशक्त उपकरण : तनुष्का सिंह भोपाल, 12 सितंबर, आज के डिजिटल युग में जनसंपर्क केवल सूचना साझा करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह धारणा निर्माण, निवेशकों के साथ बेहतर संबंध तथा व्यक्तिगत ब्रांडिंग का एक अहम साधन बन चुका है। पीआर केवल मीडिया कवरेज तक सीमित नहीं है, बल्कि यह…

