“क्लासरूम टु बोर्डरूम ” विषय पर एमसीयू के प्लेसमेंट एवं एंटरप्रन्योरशिप सेल द्वारा प्रेरक सत्र का आयोजन

“क्लासरूम टु बोर्डरूम ” विषय पर एमसीयू के प्लेसमेंट एवं एंटरप्रन्योरशिप सेल द्वारा  प्रेरक सत्र का आयोजन

भोपाल, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में आज  ” क्लासरूम टु बोर्डरूम ” विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राजीव अग्रवाल, चेयरमैन, एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज, मंडीदीप थे जिन्होंने छात्रों को बताया कि कैसे कक्षा में प्राप्त शिक्षा, व्यवहारिक अनुभव और सकारात्मक सोच उन्हें भविष्य में कॉरपोरेट जगत तथा उद्योग प्रबंधन में सफलता दिला सकती है। डॉ  राजीव अग्रवाल ने उद्योग जगत के व्यावहारिक उदाहरण साझा करते हुए कहा कि बिजनेस में सही रणनीति, निरंतर सीख और मोटिवेशन सफलता की कुंजी है।

उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी को अपने कौशल, आत्मविश्वास और दृष्टिकोण पर लगातार काम करना चाहिए, ताकि कक्षा से निकलकर वे बोर्डरूम तक की यात्रा सफलतापूर्वक तय कर सकें। यह कार्यक्रम छात्रों को उद्योग जगत की वास्तविक चुनौतियों और अवसरों से अवगत कराने वाला था।
डॉ कंचन भाटिया, प्लेसमेंट समन्वयक ने छात्रों को करियर प्लानिंग और प्लेसमेंट से जुड़े उपयोगी सुझाव दिए। विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरु श्री विजय मनोहर तिवारी जी ने ऐसे आयोजन को छात्रों के लिये उपयोगी बताया। डॉ दीपशिखा हर्ष ने आभार व्यक्त किया।

प्रो. डॉ. पवित्र श्रीवास्तव
विभागाध्यक्ष
विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग

“क्लासरूम टु बोर्डरूम ” विषय पर एमसीयू के प्लेसमेंट एवं एंटरप्रन्योरशिप सेल द्वारा  प्रेरक सत्र का आयोजन भोपाल, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में आज  ” क्लासरूम टु बोर्डरूम ” विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राजीव अग्रवाल, चेयरमैन, एसोसिएशन…