नालंदा केंद्रीय पुस्तकालय में निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन भोपाल, 13 नवम्बर 2025

नालंदा केंद्रीय पुस्तकालय में निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन

भोपाल, 13 नवम्बर 2025

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के नालंदा केंद्रीय पुस्तकालय में स्वतंत्रता आंदोलन में जनजातीय समुदाय का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित की गई।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अनुरोध किया कि पुस्तकालय विभाग इस प्रकार की रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर रूप से करता रहे। विद्यार्थियों के उत्साह और सहभागिता को देखते हुए पुस्तकालय विभाग भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करेगा।

 

नालंदा केंद्रीय पुस्तकालय में निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन भोपाल, 13 नवम्बर 2025 माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के नालंदा केंद्रीय पुस्तकालय में “स्वतंत्रता आंदोलन में जनजातीय समुदाय का योगदान” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित की…