Notification for students who appeared in semester examination December 2024-January 2025 and were found using/attempting to use Unfair Means
भोपाल, 4 अप्रैल 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर पद्मश्री डॉ. कपिल तिवारी का विशेष व्याख्यान हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों के वार्षिक आयोजन प्रतिभा 2025 का शुभांरभ भी किया गया। वहीं विश्वविद्यालय की वेबसाइट को रीलांच किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय से निकलने वाले दो समाचार पत्र “विकल्प” एवं “पहल” का भी विमोचन मुख्य अतिथि एवं कुलगुरु द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि एवं वक्ता पद्मश्री से अलंकृत भारतीय ज्ञान परंपरा और लोक संस्कृति के मर्मज्ञ डॉ. कपिल तिवारी ने “भारत: ज्ञान परंपरा की भूमि” विषय पर अपने विचारों से छात्रों और शिक्षकों के लिए आत्मचिंतन और बौद्धिक चेतना के नए द्वार खोले। डॉ. कपिल तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि—”भारत की ज्ञान परंपरा सदियों की तपस्या से जन्मी है। इस देश में ज्ञान अर्जन का अर्थ केवल जानकारी नहीं, आत्मबोध है।” उन्होंने कहा कि आज ज्ञान को सूचना भर समझ लिया गया है, जबकि वास्तविक ज्ञान वह है जो आत्मा को झकझोर दे और जीवन की दिशा तय कर दे। उन्होंने शिक्षण व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि— “हमारे देश में 90 प्रतिशत लोग अपनी संभावनाओं को पहचान ही नहीं पाते। शिक्षा संस्थानों में यह प्रश्न ही नहीं पूछा जाता कि तुम कौन हो और क्या करने के लिए इस धरती पर आए हो।” उन्होंने कहा कि मनुष्य को उसकी प्रकृति और प्रतिभा के अनुसार दिशा देना ही शिक्षा का असल उद्देश्य होना चाहिए। डॉ. तिवारी ने भारत की वैचारिक परंपराओं—जैसे अद्वैत, बौद्ध दर्शन, लोक परंपराएं और जनजातीय जीवन—का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सब भारत की वैचारिक विविधता और गहराई का प्रमाण है। उन्होंने बुद्ध, नागार्जुन आदि चिंतकों की परंपरा की व्याख्या की और कहा कि— “ज्ञान किसी एक जाति या वर्ग की बपौती नहीं होता, यह तो सूर्य के प्रकाश की तरह सबके लिए होता है।”
गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने स्वागत भाषण में कहा कि “यह विश्वविद्यालय केवल डिग्रियाँ देने का केंद्र नहीं है, यह आत्मबोध और सामाजिक चेतना की प्रयोगशाला है।”उन्होंने कहा कि वे हर महीने में एक बार डॉ. कपिल तिवारी से भेंट करते हैं और भविष्य में वे स्वयं कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। कुलगुरु ने छात्रों को आत्ममंथन करते हुए कहा कि वे यह सोचें”हम यहाँ क्यों आए हैं?” और “हमारे जीवन का उद्देश्य क्या है?”
कार्यक्रम का संचालन श्री विवेक सावरीकर एवं डॉ. अरुण कुमार खोबरे ने किया। संयोजन सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. उर्वशी परमार द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने किया।
प्रतिभा 2025 में खेल कूद गतिविधियों के अंतर्गत क्रिकेट की भी शुरुआत हुई। जिसमें वरिष्ठ खेल पत्रकार अक्षत शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर खेल समन्वयक डॉ सतेंद्र डहेरिया, सह खेल समन्वयक डॉ मनोज पटेल एवं शिक्षक उपस्थित थे।









जो आत्मा को झकझोर दे, वह वास्तविक ज्ञान: पद्मश्री डॉ कपिल तिवारी एमसीयू में व्याख्यान एवं प्रतिभा 2025 का भव्य शुभारंभ भोपाल, 4 अप्रैल 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर पद्मश्री डॉ. कपिल तिवारी का विशेष व्याख्यान हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के…
Bhopal, 29 March, 2025: The Women Development Cell of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication organized a free health checkup camp in collaboration with Pandit Khushilal Ayurvedic Medical College on the university campus.
Over 130 women, including faculty members, staff, and students, participated in the health checkup camp. Our heartfelt gratitude goes to the dedicated team of Dr. Geeta Sukumaran, Dr. Moushami, Dr. Shalu, and six junior doctors for providing valuable health consultations and distributing free medicines.
Additionally, Dabur Company set up a special stall, offering essential medicines at no cost.






A woman’s health is her capital Bhopal, 29 March, 2025: The Women Development Cell of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication organized a free health checkup camp in collaboration with Pandit Khushilal Ayurvedic Medical College on the university campus. Over 130 women, including faculty members, staff, and students, participated in the health checkup…
भोपाल, 27 मार्च 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के छात्र तनय शर्मा ने दो मूक-बधिर बच्चों को संदिग्ध परिस्थितियों में पैसे मांगते हुए पाया। यह घटना विश्वविद्यालय परिसर में हुई, जहां दोनों बच्चे घबराए हुए दिखाई दे रहे थे। छात्र तनय ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत स्थिति को संभाला और इस घटना की सूचना विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी को दी। बच्चों के पास से एक प्रमाण पत्र मिला है, जिस पर अम्बेडकर नगर का पता लिखा हुआ है। साथ ही उनके पास कुछ नकदी और एक स्कैनर भी पाया गया है। कुलगुरु श्री तिवारी ने तत्काल चाइल्ड डेवलेपमेंट विभाग के अधिकारी कृपाशंकर चौबे से संपर्क किया। इसके बाद रातीबड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से बच्चों की पहचान, उनके परिजनों का पता लगाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। यह घटना छात्र तनय शर्मा की सामाजिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का उदाहरण है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस सराहनीय पहल के लिए उनकी प्रशंसा की है।

एमसीयू के छात्र तनय ने दो मूक-बधिर बच्चों का रेस्क्यू कर पुलिस को सौंपा भोपाल, 27 मार्च 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के छात्र तनय शर्मा ने दो मूक-बधिर बच्चों को संदिग्ध परिस्थितियों में पैसे मांगते हुए पाया। यह घटना विश्वविद्यालय परिसर में हुई, जहां दोनों बच्चे घबराए हुए दिखाई दे…