एमसीयू भोपाल के पत्रकारिता विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. कमल दीक्षित को चतुर्थ पुण्यतिथि पर पत्रकारिता विभाग द्वारा पुण्य स्मरण किया

एमसीयू भोपाल के पत्रकारिता विभाग के
भूतपूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. कमल दीक्षित को
चतुर्थ पुण्यतिथि पर पत्रकारिता विभाग द्वारा पुण्य स्मरण किया

भोपाल, 11 मार्च, 2025: एमसीयू भोपाल के पत्रकारिता विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष, कर्मवीर विद्यापीठ खंडवा के संस्थापक प्राचार्य, मूल्यानुगत मीडिया अभिक्रम समिति के संस्थापक, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिवार के सम्मानित सदस्य, आदर्श संपादक, मीडिया गुरु, आध्यात्मिक संचारक कैलाशवासी प्रो. कमल दीक्षित सर की चतुर्थ पुण्यतिथि पर पत्रकारिता विभाग परिवार द्वारा  आज पुण्य स्मरण किया गया।

एचओडी डॉ संजीव गुप्ता, विभागीय सहयोगियों, पूर्व विद्यार्थियों ने माल्यार्पण पश्चात, पुष्पांजलि अर्पित की। सर के जीवन आदर्श, संघर्षमय पत्रकारिता, सादगी, सरलता, कर्मठता, त्याग, परोपकार, विद्यार्थियों के प्रति स्नेह और सच्चे मार्गदर्शन  की ऊर्जा, निःसंदेह हम सबको पत्रकारिता के  कर्मपथ पर ईमानदारी के साथ सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करती रहेगी।

सदैव आपके आशीर्वाद की आकांक्षा के साथ शत्-शत् नमन करते हुए, भावभीनी श्रद्धांजलि आपके विद्यार्थी अर्पित करते हैं।

एमसीयू भोपाल के पत्रकारिता विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. कमल दीक्षित को चतुर्थ पुण्यतिथि पर पत्रकारिता विभाग द्वारा पुण्य स्मरण किया पत्रकारिता विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. कमल दीक्षित की चतुर्थ पुण्यतिथि पर पत्रकारिता विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. संजीव गुप्‍ता द्वारा पुष्‍पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। भोपाल, 11 मार्च, 2025: एमसीयू भोपाल के पत्रकारिता…

Women Development Cell of MCU hosted a feature writing competition

Women Development Cell of MCU hosted a feature writing competition

Bhopal, 11 March, 2025: The Women Development Cell of MCU hosted a feature writing competition themed “Women: The Unsung Warriors in Your Life” as part of the week-long celebrations for International Women’s Day 2025. The event saw enthusiastic participation from a large number of students.

Women Development Cell of MCU hosted a feature writing competition Bhopal, 11 March, 2025: The Women Development Cell of MCU hosted a feature writing competition themed “Women: The Unsung Warriors in Your Life” as part of the week-long celebrations for International Women’s Day 2025. The event saw enthusiastic participation from a large number of students.

Here’s to strong Women. May we know them. May we be them. May we raise them

Here’s to strong Women. May we know them. May we be them. May we raise them

Bhopal, 08 March, 2025:  A Happy International Women’s Day to the women who know the meaning of strength. To the ones who never backed down. To the fighters, the dreamers, the doers and the rebels. You have paved the way for us all. In return, we will show you our admiration and support by guiding the next generation on how it’s supposed to be done. If, with every generation, we teach little girls the fundamentals, then surely we will see the day where women will inevitably become unstoppable.

Here’s to strong Women. May we know them. May we be them. May we raise them Bhopal, 08 March, 2025:  A Happy International Women’s Day to the women who know the meaning of strength. To the ones who never backed down. To the fighters, the dreamers, the doers and the rebels. You have paved the…

एमसीयू में “मीडिया में अवसर, चुनौतियां और संभावनाएं” विषय पर व्याख्यान सम्पन्न

एमसीयू में “मीडिया में अवसर, चुनौतियां और संभावनाएं” विषय पर व्याख्यान सम्पन्न

चुनौतियां ही असली अवसर : रचना समंदर

मीडिया 10 से 5 की नौकरी नहीं है : शिफाली पांडे

महिलाओं के लिए मीडिया में अपार संभावनाएं : रंजना दुबे

भोपाल, 06 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में “मीडिया में अवसर, चुनौतियां और संभावनाएं” विषय पर शुक्रवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया। महिला विकास प्रकोष्ठ द्वारा लता मंगेशकर सभागार में आयोजित व्याख्यान में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखिका रचना समंदर, शिफाली पांडे एवं रंजना दुबे ने अपने विचार व्यक्त किए। व्याख्यान की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने की। कुलगुरु श्री तिवारी ने सभी महिला वक्ताओं का शॉल एवं पुस्तक भेंटकर स्वागत किया। व्याख्यान का संयोजन डॉ. गरिमा पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा बनाई गई एक फिल्म भी दिखाई गई।

लेखिका एवं पत्रकार रचना समंदर ने कहा कि चुनौतियां ही असली अवसर है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि इस क्षेत्र में ज्ञान बहुत जरुरी है। ज्ञान को जहां मिले बटोरते रहने की बात करते हुए उन्होंने शब्दकोश बढ़ाने और सदैव सीखते रहने पर बल दिया। सुश्री रचना ने कहा कि आपको सारे विषयों का पता होना चाहिए। आपका ज्ञान ही आपको उत्कृष्टता की ओर ले जाएगा।

वरिष्ठ पत्रकार शिफाली पांडे ने कहा कि उनके पत्रकारिता की शुरुआत संपादक के नाम पत्र से हुई है। हमेशा सीखते रहने की बात करते हुए है उन्होंने बहुत स्पष्ट रुप से कहा कि मीडिया 10 से 5 की नौकरी नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह लीक से हटकर लिखना सीखें। विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए शिफाली ने कहा कि बैलेंस, खबर में रहेगा तो जिंदगी में भी आ ही जाएगा। उन्होंने मेकअप से पहले माइंड मेकअप करने की बात कही।

पत्रकार रंजना दुबे ने कहा कि महिलाओं के लिए मीडिया में अपार संभावनाएं हैं। क्या कर सकते हैं ? क्या सोच सकते हैं ? उन्होंने कहा कि इस बारे में विचार करें और कुछ अलग खबरें निकालने का प्रयास करें। उन्होंने अच्छी एंकरिंग के अलावा अच्छी कॉपी भी लिखने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन छात्रा वंशिका कृष्णा ने एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक मनीषा वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, विभागध्यक्षगण, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

एमसीयू में “मीडिया में अवसर, चुनौतियां और संभावनाएं” विषय पर व्याख्यान सम्पन्न चुनौतियां ही असली अवसर : रचना समंदर मीडिया 10 से 5 की नौकरी नहीं है : शिफाली पांडे महिलाओं के लिए मीडिया में अपार संभावनाएं : रंजना दुबे विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में “मीडिया में अवसर, चुनौतियां और संभावनाएं” विषय…

Make the fire inside you burn brighter than the fire around you

Make the fire inside you burn brighter than the fire around you 

Bhopal, 06 March, 2025: It was the time to listen to the inspiring stories of the invincible women in the media. In continuation of the week-long celebrations marking the International Women’s Day, the Women Development Cell of MCU organized a talk titled “Opportunities, Challenges, and Possibilities in Media” to have conversations with three distinguished women journalists namely Shefali Pandey, the Bureau Head, ETV Bharat MP. Rachna Samander, National Editor Magazines, Bhaskar Group and Ranjana Dubey of Vistaar News. Kulguru Shri Vijay Manohar Tiwari was the chief guest. Faculty members and students actively participated in the event, making it a highly engaging and insightful session.

Make the fire inside you burn brighter than the fire around you  Bhopal, 06 March, 2025: It was the time to listen to the inspiring stories of the invincible women in the media. In continuation of the week-long celebrations marking the International Women’s Day, the Women Development Cell of MCU organized a talk titled “Opportunities,…

जेंडर सेंसिटाइजेशन पर खुलकर बात होनी चाहिए : विजय मनोहर तिवारी

जेंडर सेंसिटाइजेशन पर
खुलकर बात होनी चाहिए : विजय मनोहर तिवारी

एक औरत को दूसरी औरत का सहारा बनना चाहिए: प्रो. नंदिनी

एमसीयू में जेंडर सेंसिटाइजेशन विषय पर हुआ व्याख्यान

भोपाल, 05 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आईसीसी द्वारा जेंडर सेंसिटाइजेशन विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित व्याख्यान की अध्यक्षता कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने की। मुख्य वक्ता मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन की प्रोफेसर नंदिनी लक्ष्मीकांता थीं। कार्यक्रम का संयोजन डीन अकादमिक प्रो. डॉ. पी शशिकला ने किया। इस अवसर पर कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने विद्यार्थियों संबोधित करते हुए जेंडर सेंसिटाइजेशन विषय से परिचय कराया और बताया कि यह एक ऐसा विषय है, जिस पर आज के समय में खुलकर बात होनी चाहिए।

मुख्य वक्ता प्रोफेसर नंदिनी लक्ष्मीकांता ने कहा कि पहले वे नारीवादी हुआ करती थीं, लेकिन अब वे नारी समर्थक हैं। प्रो. नंदिनी ने बताया कि जिस मनु की हम आलोचना करते हैं, उन्होंने ही लिखा है कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः।अनादि काल से, महिलाएं युद्ध लड़ती रही हैं, स्वयंवर में भाग लेती आ रही हैं।

प्रो. नंदिनी ने कहा इसके अलावा सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे बातों पर भी गौर करना चाहिए और बजाए 20-30 साल इसे एक किस्से के रूप में बताने के उसी वक़्त आवाज़ उठाना चाहिए । एक औरत को दूसरी औरत का सहारा बनना चाहिए और समाज में सभी को रूढ़िवादी सोच ख़त्म करते हुए मजबूती से और गर्व के साथ चलना चाहिए। आज हमारा मीडिया कुछ हद तक इस सोच को बदलने में लगा हुआ है। कार्यक्रम का संचालन आईसीसी सदस्य एवं वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. उर्वशी परमार एवं आभार प्रदर्शन राहुल खड़िया द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

जेंडर सेंसिटाइजेशन पर खुलकर बात होनी चाहिए : विजय मनोहर तिवारी एक औरत को दूसरी औरत का सहारा बनना चाहिए: प्रो. नंदिनी एमसीयू में जेंडर सेंसिटाइजेशन विषय पर हुआ व्याख्यान जेंडर सेंसिटाइजेशन विषय पर आयोजित व्याख्यान में संबोधन देते हुए कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी। भोपाल, 05 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय…

Education is Liberation, Knowledge is Power

Education is Liberation, Knowledge is Power

Bhopal, 05 March, 2025: The Women Development Cell of MCU organized a women-focused quiz competition today as a part of the week-long celebrations for   International Women’s Day.

The quiz encompassed a wide range of topics, highlighting women’s achievements and contributions across fields such as arts, science, literature, cinema, business, and sports. Students from various departments took part with great enthusiasm, and the team from the Mass Communication department emerged as the winners. The Department of Journalism secured second place, followed by the APR department in third.

Education is Liberation, Knowledge is Power Bhopal, 05 March, 2025: The Women Development Cell of MCU organized a women-focused quiz competition today as a part of the week-long celebrations for   International Women’s Day. The quiz encompassed a wide range of topics, highlighting women’s achievements and contributions across fields such as arts, science, literature, cinema, business,…

एमसीयू के 8 विद्यार्थियों का स्वराज एक्सप्रेस SMBC में हुआ कैंपस प्लेसमेंट

एमसीयू के 8 विद्यार्थियों का
स्वराज एक्सप्रेस
SMBC में हुआ कैंपस प्लेसमेंट

भोपाल, 04 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, भोपाल में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में स्वराज एक्सप्रेस SMBC ने 8 विद्यार्थियों का चयन किया। चयनित विद्यार्थियों को एंकरिंग, आउटपुट और डिजिटल मीडिया से जुड़े विभिन्न पदों की जिम्मेदारी दी गई है। विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने चयनित विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं और कड़ी मेहनत व नवाचार को अपनाने की सलाह दी। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय निरंतर मीडिया उद्योग के साथ साझेदारी कर विद्यार्थियों को नए अवसर उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी व प्रोफेसर भी उपस्थित रहे।

एमसीयू के 8 विद्यार्थियों का स्वराज एक्सप्रेस SMBC में हुआ कैंपस प्लेसमेंट कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने कैंपस प्लेसमेंट में चयनित विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं। भोपाल, 04 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, भोपाल में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में स्वराज एक्सप्रेस SMBC ने 8 विद्यार्थियों का चयन किया। चयनित…