एमसीयू में बसंत पंचमी पर पहली बार “काव्य कक्षा’

भोपाल 20 जनवरी 2026 :माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में 23 जनवरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे बसंत पंचमी के दिन देश के पाँच प्रसिद्ध कवि एक “काव्य कक्षा’ लेंगे-“काव्य का पंचामृत।’ युवा पीढ़ी के सिद्ध कवि रामायणधर द्विवेदी के साथ होंगे लखनऊ के डॉ. सुरेश जी, गाजियाबाद के मासूम गाजियाबादी, ग्वालियर के राजेश शर्मा और जबलपुर के सूरज राय सूरज। महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की जयंती प्रसंग पर विनय उपाध्याय “निराला का शब्द राग’ बताएँगे। 
        एमसीयू के मीडिया प्रभारी डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती भी है तो देश प्रेम इस कक्षा का मूल भाव होगा। एमसीयू परिसर में पहली बार मंचों के लोकप्रिय कवि एक साथ आ रहे हैं। वे बताएंगे कि जो बात एक हजार शब्दों के लेख-संपादकीय और दो घंटे के प्राइम टाइम शो भी नहीं कह सकते, वही बात प्रभावी ढंग से एक शायर या कवि कैसे अपनी दो पंक्तियों में गिने-चुने दस-बारह शब्दों में कह देता है। शब्दों का शिल्प सीखने के लिए यह काव्य कक्षा नए सेमेस्टर में देश भर के विद्यार्थियों के स्वागत में पहला पुष्प है।