शासकीय सांदीपनि विद्यालय सिरोंज के विद्यार्थियों ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय का भ्रमण किया

 

भोपाल, 21 जनवरी। विदिशा जिले के सिरोंज के शासकीय सांदीपनि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का भ्रमण कर संस्थान के पाठ्यक्रमों और गतिविधियों को समझा। इस शैक्षणिक/औद्योगिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में संचालित पत्रकारिता, मीडिया, जनसंचार, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया विज्ञापन एवं जनसंपर्क तथा कंप्यूटर अनुप्रयोग और रिसर्च जैसे विविध विषयों में कैरियर की संभावनाओं आदि विषयों पर जानकारी दी गई।

इन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के मीडिया स्टूडियो, पुस्तकालय का भ्रमण भी किया ।  विश्वविद्यालय द्वारा में स्थापित हिंदी पत्रकारिता के 100 वर्षों की यात्रा पर केंद्रित प्रमुख समाचार पत्रों की अनूठी प्रदर्शनी को भी देखा जिसमें उन्होंने जलियांवाला बाग, भगतसिंह की फांसी, 15 अगस्त 1947 से लेकर अब तक के दुर्लभ कवरेज को देखा। हाल ही में विश्वविद्यालय में निर्मित स्वामी विवेकानंद के 45 फीट ऊंचे चित्र तथा परिसर में स्थापित दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की मूर्ति को भी देखा।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरू श्री विजय मनोहर तिवारी ने भी विद्यार्थियों से संवाद किया। इस भ्रमण दल में विद्यालय के प्राचार्य श्री महेश ताम्रकर तथा अन्य शिक्षकगण भी मौजूद थे।