विश्वविद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का एक और सराहनीय उदाहरण
एनएफएल अधिकारियों द्वारा पौधारोपण, “रेडियो कर्मवीर” के साथ किसानों के लिए कार्यक्रम निर्माण पर भी चर्चा
भोपाल, 04 अगस्त, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में कुलगुरु श्री विजय मनोहर तिवारी की पहल पर संचालित पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत आज नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल), विजयपुर इकाई के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर कुलगुरु श्री विजय मनोहर तिवारी, निदेशक रेडियो डॉ. आशीष जोशी, मुख्य प्रबंधक (कॉरपोरेट संचार) श्री विक्रम रावत, मुख्य प्रबंधक (वित्त), विजयपुर यूनिट श्री पंकज कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, भोपाल श्री अशोक खाखा, सहायक कुलसचिव (अकादमिक) श्री गिरीश जोशी, तथा प्रबंधक, रेडियो कर्मवीर डॉ. परेश उपाध्याय उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर एनएफएल एवं रेडियो कर्मवीर के संभावित सहयोग से किसानों के लिए मिट्टी की उर्वरता और उपज बढ़ाने संबंधी प्रायोजित रेडियो कार्यक्रमों के निर्माण एवं प्रसारण के प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श किया गया।


