एमसीयू का तीन दिवसीय सत्रारंभ कार्यक्रम ‘अभ्युदय’ 20 अगस्त से
सत्रारंभ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कवि डॉ. कुमार विश्वास करेंगे दादा माखनलाल की प्रतिमा का अनावरण
विद्यार्थियों मिलेगा पत्रकारिता, डिजिटल मीडिया, सिनेमा जनसंपर्क, प्रबंधन, आईटी आदि विषयों पर दिग्गज विशेषज्ञों का मार्गदर्शन
डॉ. कुमार विश्वास का ‘रामायण में संचार’ पर उद्बोधन
सत्रारंभ समारोह ‘अभ्युदय’ 2025 का दिनाक 20 अगस्त 2025 प्रातः 10 बजे से Facebook पर Live प्रसारण
भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के अकादमिक सत्र 2025-2026 का सत्रारंभ समारोह ‘अभ्युदय’ दिनांक 20, 21 एवं 22 अगस्त को आयोजित हो रहा है। सत्रारंभ के तीनों दिन अलग-अलग सत्रों में मीडिया, पत्रकारिता, साहित्य, पीआर, विज्ञापन, सिनेमा, मीडिया टेक्नॉलाजी, मीडिया प्रबंधन, कानून और संस्कृति की दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी रहेगी। खास बात है कि इस अवसर पर परिसर में स्थापित दादा माखनलाल चतुर्वेदी की 12 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जाने-माने कवि, डॉ. कुमार विश्वास करेंगे। इस दौरान अतिथियों द्वारा परिसर में पौधारोपण भी किया जाएगा। डॉ. कुमार विश्वास ‘रामायण में संचार’ विषय पर अपना उद्बोधन देंगे।

Abhyuday 2025
कार्यक्रम के पहले दिन तकनीकी सत्र में टाइम मैनेजमेंट गुरू श्री विजय अग्रवाल ‘उत्कृष्टता के लिए समय प्रबंधन’ विषय पर संबोधन देंगे। इस सत्र में श्री सुदीप सोहनी ‘स्वतंत्र फिल्म निर्माण’ पर चर्चा करेंगे।

इस दिन ‘सॉफ्ट स्किल्स’ पर प्रख्यात स्तंभकार और लेखक एन. रघुरामन का व्याख्यान होगा साथ ही ‘एआई इनफ्लुएंस्ड मीडिया टेक्नॉलाजी’ पर आशीष कुलकर्णी का उद्बोधन होगा।


दूसरे दिन 21 अगस्त को ‘मीडिया के भविष्य’ पर जाने-माने पत्रकार और लेखक यशवंत व्यास का उद्बोधन होगा। इसके बाद ‘आवाज और संवाद कौशल’ विषय पर प्रख्यात रेडियो उद्घोषक कमल शर्मा और कला समीक्षक, विनय उपाध्याय व्याख्यान देंगे। इसके बाद वरिष्ठ संस्कृतिविद एवं अध्येयता डॉ. सच्चिदानंद जोशी का ‘पत्रकारिता, साहित्य एवं संस्कृति’ पर विचार व्यक्त करेंगे। आखिरी सत्र में विज्ञापन और जनसंपर्क के विशेषज्ञ समीर कपूर का व्याख्यान होगा।
अंतिम दिन 22 अगस्त को वरिष्ठ पत्रकार अनंत विजय ‘फिल्म समीक्षा’ विषय पर एवं फिल्म निर्माता एवं लेखक विपुल के.रावल ‘फिल्म लेखन के नवीन आयाम’ विषय पर अपने विचार रखेंगे। ‘कंप्यूटिंग के नवीन आयाम’ विषय पर चिराग जैन एवं ‘मीडिया कानून की बारीकियों’ पर शिखा छिब्बर विद्यार्थियों से संवाद करेंगी।
इसके बाद आखिरी सत्र में ‘डिजिटल दौर में इलेक्ट्रानिक मीडिया’ विषय पर संवाद के लिए वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सिंह एवं बालकृष्ण मौजूद रहेंगे। प्रत्येक सत्र में मीडिया, पत्रकारिता एवं संचार के क्षेत्रों में वरिष्ठ पदों पर काम कर रहीं विश्वविद्यालय की पूर्व छात्राएं भी अपने अनुभव साझा करेंगी।
