सफल मीडिया प्रोफेशनल बनने के टिप्स एमसीयू में एक्सपर्ट्स ने साझा किए अनुभव।
भोपाल 24 नवंबर 2025 : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आज प्लेसमेंट, इंडस्ट्री एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल द्वारा मीडिया छात्रों के लिए एक बेहद प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन किया गया। सत्र का विषय था ऐनहेंसिंग एम्प्लॉयबिलिटी स्किल इन दी मीडिया इंडस्ट्री जिससे छात्रों को मीडिया जगत में सफल करियर बनाने के लिए जरूरी स्किल्स को समझने का अवसर मिला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बंसल न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ श्री शरद द्विवेदी और डी.डी. न्यूज़ के सीनियर प्रोड्यूसर श्री अनुराग दर्शन ने अपनी उपस्थिति से छात्रों को प्रेरित किया। दोनों ही वक्ताओं ने मीडिया क्षेत्र में तेज़ी से हो रहे बदलावों, न्यूज़ रूम की वास्तविक चुनौतियों, डिजिटल युग में आवश्यक कौशल और सफल मीडिया प्रोफेशनल बनने के प्रमुख सूत्रों पर विस्तार से चर्चा की।
श्री शरद द्विवेदी ने कहा कि मीडिया इंडस्ट्री में सफलता पाने के लिए निरंतर सीखना, प्रैक्टिकल एक्सपोज़र और प्रोफेशनल एटिट्यूड सबसे ज़रूरी हैं। वहीं श्री अनुराग दर्शन ने छात्रों को ग्राउंड रिपोर्टिंग, कंटेंट की गुणवत्ता और तकनीकी दक्षता के महत्व पर प्रेरक मार्गदर्शन दिया।
सत्र के दौरान प्लेसमेंट, इंडस्ट्री एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल की हेड प्रोफेसर कंचन भाटिया ने छात्रों को मीडिया इंडस्ट्री में आने वाले नए अवसरों और भविष्य की चुनौतियों को समझने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। डॉ दीपशिखा हर्ष सहायक प्लेसमेंट ने आभार प्रदर्शन किया।
सत्र में बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और विशेषज्ञों से संवाद कर अपने करियर से जुड़े प्रश्नों का समाधान प्राप्त किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था छात्रों को रोजगारपरक कौशल से सशक्त बनाना और उन्हें मीडिया उद्योग में प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना।
