नेशनल रिसर्चर्स मीट-2026 का आयोजन 12 से 14 फरवरी को भोपाल में

भोपाल, 18 दिसम्‍बर, 2025: दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान की पहल पर नेशनल रिसर्चर्स मीट-2026 की तैयारियां जारी हैं। इस बार 12 से 14 फरवरी को देश भर के शोधार्थी भोपाल में जुटने वाले हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में एक सहभागी है। भोपाल में यह दूसरा शोधार्थी समागम है। पिछले वर्ष ढाई सौ से अधिक शोधार्थी इसमें सम्मिलित हुए थे। संस्थान की ओर से समागम का पोस्टर पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जारी किया। संस्थान के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार मिश्रा और विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी उपस्थित थे।