Click here for Admission detail…
Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication,
Rewa Campus
Rewa Campus has been established to innovate and contribute in excellence of Teaching, Training and Research of Journalism and Mass Communication and Computer Application discipline to develop excellent Media professionals with Social Commitment.
- To enable intellectual and moral development of the students, so that they are able to creatively contribute in the society.
- To make students capable and competent both in theory, principles and practice by orienting them to the diverse dimension of Mass Media, Communication, Journalism and Computer Application.
- To develop and enhance the professionals skills of the students for their pursuance of various careers such as Electronic Media, Corporate Communication, New Media, Print and Computer Application.
- To develop the all round professional orientation of students, so that they become capable of delivering excellence in Media organizations.
- To develop integral value based vision in the students, so that they are able to respond sensitively to the Society.
- To develop communication professionals with social commitment.
- State of the art Campus which is unique of its kind in Central India.
- The Campus has all modern amenities and highly developed infrastructure to enable highly charged Educational Environment.
- Spacious classrooms and modern lecture halls and theaters.
- State of Art Studio for Audio-Visual Production.
- Well equipped Computer Lab.
- Highly developed Studio with latest equipment and Technology.
- Excellent Library facility and E-resources facility for students.
- Excellent facilities for indoor and outdoor sports.
- Excellent canteen facility.
- State of the art Auditorium for cultural and educational events.
- Creative work stations for the students so that they can conceive, Prepare, process and develop diverse kind of both inputs and outputs for Media.
- Upcoming Community Radio Station for Radio Program Production in the Campus.
S.No. | Course Name | Admission Eligibility |
1. | MASTER OF ARTS IN JOURNALISM [M.A.(J)] | Graduate in any discipline |
2. | MASTER OF ARTS IN MASS COMMUNICATION) [M.A.(MC)] | Graduate in any discipline |
3. | MASTER OF SCIENCE IN ELECTRONIC MEDIA [M.Sc. (EM)] | Graduate in any discipline |
4. | BACHELOR OF ARTS IN MASS COMMUNICATION (HONORS/ RESEARCH) [BA(MC) (H/R)] | 12th Pass in any subjects |
5. | BACHELOR OF ARTS IN JOURNALISM AND CREATIVE WRITING (HONORS/ RESEARCH) [BA(JCW) (H/R)] | 12th Pass in any subjects |
6. |
BACHELOR OF SCIENCE IN ELECTRONIC MEDIA((HONORS/ RESEARCH] |
12th Pass in any subjects |
7. | BACHELOR OF COMPUTER APPLICATION (HONORS/ RESEARCH) [(BCA) (H/R)] | 12th Pass in any subjects |
8. | BACHELOR OF COMMERCE IN COMPUTER APPLICATIONS [BCOM(CA) (H)] | 12th Pass in any subjects |
9. | POSTGRADUATE DIPLOMA IN RURAL JOURNALISM (PGDRJ) | Graduate in any discipline |
10. | POSTGRADUATE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION (PGDCA) | Graduate in any discipline |
11. | DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION (DCA) | 12th Pass in any subjects |
- Office Phone Number – 07662-299250
- Dr. Sandeep Bhatt, Director, Rewa Campus – 9754870534
- Dr. Brijendra Shukla, Administrative Officer – 7693861752
- Dr. Manikanthan Nair, Academic Mentor – 9669000693
Campus Address:-
Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Rewa Campus- University Road, Rewa, Madhya Pradesh, Pincode-486002
Social Media Link:-
E-mail:- rewacampus@mcu.ac.in
Facebook page link:- https://www.facebook.com/mcurewaparisar/
Instagram:- https://www.instagram.com/mcurewaparisar
Twitter:- https://www.twitter.com/McuRewa
Website:-mcu.ac.in/rewa-campus/
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय,
रीवा परिसर
रीवा परिसर, मीडिया, जनसंचार और कंप्यूटर अध्ययन अनुप्रयोग के अनुशासन में शिक्षण, प्रशिक्षण और शोध आदि क्षेत्रों में नवाचार कर उत्कृष्टता स्थापित करने के लिए किया गया है। परिसर का महत्वपूर्ण उद्देश्य है कि उत्कृष्ट मीडिया, संचार और कंप्यूटर पेशेवरों को विकसित कर तैयार किया जाए। ऐसे प्रोफेशनल्स जो सामाजिक प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर सकें। रीवा परिसर इस दृष्टि से भी स्थापित किया गया है कि इस क्षेत्र में मीडिया, कम्युनिकेशन और कंप्यूटर अनुप्रयोग आदि विषयों की शिक्षा में सार्थक योगदान दिया जा सके। विश्वविद्यालय के रीवा परिसर का स्वतंत्र अस्तित्व है जिससे यहां पर स्थापित विविध विभागों में इंडस्ट्रीज की अपेक्षाओं के अनुरूप प्रोफेशनल उत्कृष्टता के प्रतिमान स्थापित किये जा सके।
रीवा परिसर की परिकल्पना इस उद्देश्य के साथ की गई है कि महत्वाकांक्षी ऐसे युवा जो मीडिया और कंप्यूटर अनुप्रयोग के क्षेत्र में अपना करियर संवारने का सपना देखते हैं, अपना समग्र विकास कर सकें। परिसर के मुख्य भवन का शानदार आधुनिक स्थापत्य और आकल्पन स्वतः प्रोफेशनल शिक्षा के उच्च प्रतिमानों को साकार करने का संदेश देता है। रीवा परिसर आधुनिक सुविधाओं, साज-सज्जा और पूर्णतया सक्षम आधारभूत ढांचे से सुसज्जित है। जिससे पूरे देश से आने वाले विद्यार्थी अपनी क्षमताओं और नजरिए का विकास कर अपना समग्र विकास कर सके।
रीवा परिसर सृजनशील ऊर्जा और असाधारण उत्साह से भरपूर है। जिससे छात्रों की क्षमताओं का परिमार्जन कर उनका समग्र विकास किया जा सके। इससे विद्यार्थी अपनी भूमिका को पहचान कर अपने कौशल का पूर्ण विकास कर और अपने नजरिए के विकास कर राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान दे सकें। पूर्णतया विकसित परिसर मीडिया और कंप्यूटर अनुप्रयोग की शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। जिससे व्यापक सामाजिक कल्याण और समग्र उन्नति के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। परिसर में वर्तमान में डिप्लोमा से लेकर स्नातक और स्नातकोत्तर तक के विविध पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं।
रीवा परिसर के मुख्य उद्देश्य निम्नानुसार हैं:-
- विद्यार्थियों का बौद्धिक और नैतिक विकास करना जिससे वे समाज में सृजनात्मक योगदान दे सकें।
- विद्यार्थियों को सिद्धांत और व्यवहारिक अनुप्रयोग में क्षमतावान और योग्य बनानाए जिससे वे जनसंचार माध्यमों, संचार, पत्रकारिता और कंप्यूटर अनुप्रयोग के विविध आयामों में पारंगत हो सके।
- विद्यार्थियों की पेशेवर कुशलताओं का विकास और उन्नयन करना जिससे वे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, कॉर्पोरेट संचार, न्यू मीडिया, प्रिंट और कंप्यूटर अनुप्रयोग के विभिन्न कैरियर हेतु अपनी अहर्ता विकसित कर सकें।
- विद्यार्थियों का चहुमुखी पेशेवर विकास करना, जिससे मीडिया संगठनों में वे अपने कार्य में उत्कृष्टता ला सकें।
- विद्यार्थियों में समग्र मूल्य आधारित दृष्टिक्रम विकसित करना, जिससे विद्यार्थी समाज की जरूरतों पर संवेदनशीलता से क्रिया.प्रतिक्रिया कर सकें।
- संचार के पेशेवर विशेषज्ञों का विकास करना, जिनमें सामाजिक मूल्यों के प्रति भी प्रतिबद्धता हो।
रीवा परिसर की विशेषताएं:-
- अभूतपूर्व पूर्ण सुसज्जित परिसर अपनी दृष्टि से मध्य भारत में अनूठा है।
- परिसर में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं जो पूर्णता सक्षम आधारभूत ढांचा है जिससे उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण रचा जा सकता है।
- विशाल कक्षा कक्ष और आधुनिक व्याख्यान हाल और थिएटर के साथ।
- पूर्णतया विकसित मीडिया लैब।
- पूर्णतया विकसित कंप्यूटर लैब।
- पूर्णतया विकसित एवं सुसज्जित स्टूडियो जो लेटेस्ट उपकरणों एवं आधुनिक प्रौद्योगिकी से युक्त है।
- उत्कृष्ट पुस्तकालय सुविधा और विद्यार्थियों के लिए ई लर्निंग के संसाधन।
- इनडोर और आउटडोर खेलों के लिए उत्कृष्ट सुविधाएं।
- पूर्णता सुसज्जित कैंटीन।
- विविध सांस्कृतिक एवं अकादमिक आयोजनों के लिए एक सुसज्जित भव्य सभागार।
- विद्यार्थियों के लिए सृजनात्मक गतिविधि करने हेतु वर्क स्टेशन जिसमें वे अपने विचारों की अभिकल्पना कर उन्हें तैयार और विकसित कर मीडिया के लिए विविध इनपुट और आउटपुट कार्यों को तैयार कर सकते हैं।
रीवा परिसर में संचालित पाठ्यक्रम एवं प्रवेश हेतु योग्यता:-
परिसर में निम्नानुसार पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं:-
क्रमांक | पाठ्यक्रम का नाम | प्रवेश हेतु पात्रता |
1. | पत्रकारिता में स्नातकोत्तर(एमए जे) | किसी भी विषय में स्नातक |
2. | जनसंचार में स्नातकोत्तर (एमए मॉसकॉम) | किसी भी विषय में स्नातक |
3. | इलेक्ट्रानिक मीडिया में स्नातकोत्तर (एमएससी ईएम) | किसी भी विषय में स्नातक |
4. | जनसंचार में स्नातक(बीएएमसी आनर्स/रिसर्च) | किसी भी विषय में 12वीं |
5. | पत्रकारिता एवं सृजनात्मक लेखन में स्नातक (बीएजेसीडब्लू आनर्स/रिसर्च) | किसी भी विषय में 12वीं |
6. | बीएससी इन इलेक्ट्रानिक मीडिया (बीएससी ईएम) ऑनर्स/रिसर्च | किसी भी विषय में 12वीं |
7. | कंप्यूटर अनुप्रयोग में स्नातक (बीसीए आनर्स/रिसर्च) | किसी भी विषय में 12वीं |
8. | वाणिज्य में स्नातक (कंप्यूटर अनुप्रयोग) (बीकॉम सीए आनर्स/रिसर्च) | किसी भी विषय में 12वीं |
9. | ग्रामीण पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पीजीडीआरजे | किसी भी विषय में स्नातक |
10. | कंप्यूटर अनुप्रयोग में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीसीए) | किसी भी विषय में स्नातक |
11. | कंप्यूटर अनुप्रयोग में डिप्लोमा, (डीसीए) | किसी भी विषय में 12वीं |
सम्पर्क सूत्र:-
- ऑफिस दूरभाष नंबर- 07662-299250
- डॉ. संदीप भट्ट, निदेशक, रीवा परिसर – 9754870534
- डॉ. बृजेन्द्र शुक्ल, प्रशासनिक अधिकारी- 7693861752
- डॉ. मणिकंठन नायर, अकादमिक मेंटर- 9669000693
परिसर का पता:-
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, रीवा परिसर, विश्वविद्यालय रोड, स्टेडियम के पास, रीवा, म.प्र.-486002
सोशल मीडिया लिंक:-
E-mail:- rewacampus@mcu.ac.in
Facebook page link:- https://www.facebook.com/mcurewaparisar/
Instagram:- https://www.instagram.com/mcurewaparisar
Twitter:- https://www.twitter.com/McuRewa
Website:- www.mcu.ac.in