सत्र 2019-20 में
विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रम
स.क्र.
पाठ्यक्रम
पाठ्यक्रम की अवधि
पाठ्यक्रम कोड
शैक्षणिक अर्हता
उपलब्ध सीटों की संख्या
1.
एम.ए. (पत्रकारिता)
2 वर्ष
(4 सेमेस्टर)
MA(J)
मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि।
30
2.
एम.ए. (जनसंचार)
2 वर्ष
(4 सेमेस्टर)
MA(MC)
मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि।
30
3.
एम.ए. (विज्ञापन एवं जनसंपर्क)
2 वर्ष
(4 सेमेस्टर)
MA(APR)
मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि।
30
4.
एम.एससी. (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया)
2 वर्ष
(4 सेमेस्टर)
M.Sc.(EM)
मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि।
30
5.
एम.एससी. (फिल्म प्रोडक्शन)
2 वर्ष
(4 सेमेस्टर)
M.Sc.(FP)
मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि।
30
6.
एम.एससी. (नवीन मीडिया)
2 वर्ष
(4 सेमेस्टर)
M.Sc.(NM)
मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि।
15
7.
एम.बी.ए. (मीडिया व्यवसाय प्रबंधन)
2 वर्ष
(4 सेमेस्टर)
MBA(MBM)
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि (अजा/अजजा के लिए 45 प्रतिशत)।
60
8.
मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स
3 वर्ष
(6 सेमेस्टर)
MCA
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि (अजा/अजजा के लिए 45 प्रतिशत)। कक्षा 12वीं अथवा स्नातक में गणित विषय होना अनिवार्य है।
60
9.
मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स (लेटरल एंट्री) : एमसीए द्वितीय वर्ष में प्रवेश
2 वर्ष
(4 सेमेस्टर)
MCA(LE)
मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से बी.सी.ए./बी.एस.सी. (कम्प्यू. वि.आई.टी) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ (अजा/अजजा के लिए 45 प्रतिशत)। कक्षा 12वीं अथवा स्नातक में गणित विषय होना अनिवार्य है।
35
प्रवेश के लिए आवेदन कैसें करें?
प्रवेश परीक्षा आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। फीस का भुगतान प्राप्त करने के बाद ही आवेदन पत्र मान्य होगा।
आवेदन पत्र भरने से पहले सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ लें।
आप प्रवेश विवरणिका डिजिटल प्रारुप में विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mcu.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदक प्रत्येक ग्रुप के एक अथवा एक से अधिक और अन्य ग्रुप के एक अथवा एक से अधिक पाठ्यक्रमों के लिये आवेदन कर सकता है। प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिये अलग-अलग फॉर्म भरकर निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु Apply for Admission Entrance Test लिंक पर क्लिक करें। चाहे गए एक पाठ्यक्रम का चयन कर फॉर्म भर कर भुगतान करें। इसके पश्चात् यदि आवेदक इसी ग्रुप में दूसरे विषय का फॉर्म भरना चाहता है तो Click to apply additional course in Same Group लिंक पर क्लिक करे तथा अपने पहले आवेदित पाठ्यक्रम हेतु जारी Application Number का उपयोग करते हुए दूसरे पाठ्यक्रम हेतु आवेदन करे। दूसरे ग्रुप के पाठ्यक्रम हेतु आवेदन करने के लिए पृथक से आवेदन करना होगा।
प्रवेश परीक्षा फार्म का शुल्क- सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु रुपये 300/- (पोर्टल शुल्क रुपये 50/- अतिरिक्त) देय होगा। देश के अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवार नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं किन्तु रुपये 50/- पोर्टल शुल्क देय होगा।
एक अभ्यर्थी एक से अधिक पाठ्यक्रम के लिये आवेदन कर सकता है। प्रत्येक अतिरिक्त पाठ्यक्रम के लिये आवेदन शुल्क 200/- रुपये (पोर्टल शुल्क रुपये 50/- अतिरिक्त) देय होगा। प्रदेश के अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवार नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं किन्तु प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए रुपये 50/- पोर्टल शुल्क देय होगा।
विश्वविद्यालय किसी भी स्थिति में ऐसा आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं करेगा जिसकी ऑनलाइन शुल्क जमा नहीं है, अतः आवेदक यह सुनिश्चित कर लेवें कि उन्होंने ऑनलाइन फॉर्म भरकर भुगतान कर दिया है एवं ऑनलाइन रसीद प्राप्त कर ली है।
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 मई 2019 है।
पाठयक्रमों में प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा तथा उसके पश्चात आयोजित साक्षात्कार के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर दिया जायेगा।
प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के पाठयक्रमों को निम्नानुसार समूहों (ग्रुप) में विभाजित किया गया है। प्रत्येक ग्रुप में शामिल विभिन्न पाठयक्रमों के लिए एक ही (कॉमन) प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। पाठ्यक्रम ग्रुप, पाठ्यक्रम एवं अर्हता संबंधी जानकारी निम्नानुसार है:-
ग्रुप
पाठ्यक्रम
कोड
अर्हता
ग्रुप-ए
एम.ए. (पत्रकारिता)
MA(J)
मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि।
एम.ए. (जनसंचार)
MA(MC)
मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि।
एम.ए. (विज्ञापन एवं जनसंपर्क)
MA(APR)
मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि।
एम.एससी. (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया)
M.Sc.(EM)
मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि।
एम.एससी. (फिल्म प्रोडक्शन)
M.Sc.(FP)
मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि।
एम.एससी. (नवीन मीडिया)
M.Sc.(NM)
मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि।
ग्रुप-बी
एम.बी.ए. (मीडिया व्यवसाय प्रबंधन)
MBA(MBM)
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि (अजा/अजजा के लिए 45 प्रतिशत)।
ग्रुप-सी
मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स
MCA
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि (अजा/अजजा के लिए 45 प्रतिशत)। कक्षा 12वीं अथवा स्नातक में गणित विषय होना अनिवार्य है।
मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स (लेटरल एंट्री) : एमसीए द्वितीय वर्ष में प्रवेश
MCA(LE)
मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से बी.सी.ए./बी.एस.सी. (कम्प्यू. वि.आई.टी) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ (अजा/अजजा के लिए 45 प्रतिशत)। कक्षा 12वीं अथवा स्नातक में गणित विषय होना अनिवार्य है।
समूह “ए”, “बी” तथा “सी” के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार, 9 जून 2019 को आयोजित की जायेगी। प्रवेश परीक्षा भोपाल, जबलपुर, इन्दौर, खंडवा, रायपुर, कोलकाता, लखनऊ, पटना, राँची, जयपुर एवं नोएडा में आयोजित की जायेगी।
प्रवेश परीक्षा का समय निम्नानुसार होगा:
ग्रुप – ए प्रातः 09.00-11.30
ग्रुप – बी प्रातः 12.00-02.00
ग्रुप – सी दोपहर 02.30-04.30
प्रवेश परीक्षा की रूपरेखा:
प्रवेश परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा तथा दूसरे चरण में चयनित विद्यार्थियों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा । समूह “ए” के पाठ्यक्रमों के लिए प्रथम चरण की परीक्षा वस्तुनिष्ठ (Objective) एवं वर्णणात्मक (Descriptive) प्रश्नों पर आधारित होगी। समूह “ए” के प्रश्न पत्र 2.00 या 2.30 घंटे की अवधि के होंगे। जिन उम्मीदवारों ने समूह “ए” के एक पाठ्क्रम के लिए आवेदन किया है उन्हें 2 घंटे की अवधि में प्रश्नपत्र हल करना होगा। जिन उम्मीदवारों ने समूह “ए” के एक से अधिक पाठ्क्रमों के लिए आवेदन किया है उन्हें अतिरिक्त समूह के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 30 मिनिट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा अर्थात कुल 2.30 घंटे का समय दिया जायेगा। वस्तुनिष्ठ प्रश्न सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, भाषा दक्षता एवं सृजनात्मकता से संबंधित होंगें। वर्णणात्मक प्रश्न सामान्य ज्ञान, मीडिया ज्ञान, चिंतन क्षमता, लेखन कौशल एवं भाषा शुद्धता पर आधारित होंगे।
समूह “बी” (एम.बी.ए.) की प्रवेश परीक्षा में मात्रात्मक तकनीक, तथ्य विश्लेषण, तर्कशक्ति, भाषा दक्षता एवं सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। इस समूह के लिए प्रवेश परीक्षा का समय 2.00 घंटे का होगा।
समूह “सी”(एमसीए-3 वर्षीय पाठ्यक्रम) की परीक्षा में तार्किक, गणितीय क्षमताओं एवं कम्प्यूटर जागरुकता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। एमसीए-2 वर्षीय लेटरल एंट्री पाठ्यक्रम की परीक्षा में तार्किक, गणितीय क्षमताओं एवं कम्प्यूटर दक्षता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इस समूह के लिए प्रवेश परीक्षा का समय 2.00 घंटे का होगा।
समूह “ए” में एक पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा का समय
2.00 घंटे
समूह “ए” में एक से अधिक पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा का समय
2.30 घंटे
समूह “बी” तथा समूह “सी” के पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा का समय
2.00 घंटे
परीक्षार्थियों के लिये महत्वपूर्ण निर्देश:
लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसकी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mcu.ac.in के माध्यम से दी जाएगी। अंतिम चयन सूची लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के अंकों को मिलाकर तैयार मेरिट के आधार पर घोषित की जाएगी तथा यह भी वेबसाइटwww.mcu.ac.in पर उपलब्ध होगी।
आवेदन पत्र में प्रदान की गई शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य आवश्यक अहर्ताओं के संदर्भ में प्रस्तुत समस्त जानकारियों की समस्त जिम्मेदारी विद्यार्थी की होगी।
प्रवेश के समय सभी प्रमाणपत्रों की मूलप्रति परीक्षण के लिए प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
अहर्ताकारी परीक्षा के अंतिम वर्ष की परीक्षा देने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ऐसे छात्रों को प्रवेश के समय अहर्ताकारी परीक्षा उत्तीर्ण करने व प्राप्त अंकों का प्रमाण आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा।
प्रवेश पत्र जिसमें प्रवेश परीक्षा के केन्द्र की जानकारी तथा रोल नं. होंगे को MPOnline पोर्टलhttps://mcrpv.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध करया जाएगा जिसे विद्यार्थी निर्धारित तिथि (4 से 9 जून 2019) से डाउनलोड कर सकते है। इसे प्रिंट कर अपने एक फोटो आईडी के साथ परीक्षा हॉल में लेकर आएं।
लिखित प्रवेश परीक्षा के उपरांत, परिणाम, साक्षात्कार के लिए बुलाए गए विद्यार्थियों की सूची, अंतिम रुप से चयनित उम्मीदवारों की पाठयक्रमानुसार सूची विश्वविद्यालय वेबसाइट www.mcu.ac.in पर उपलब्ध कराई जायेगी।