पत्रकारिता विश्वविद्यालय का सत्रारंभ समारोह 20-21 जुलाई को

पत्रकारिता विश्वविद्यालय का सत्रारंभ समारोह 20-21 जुलाई को

मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे शुभारंभ

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा समेत कई मीडिया हस्तियों का व्‍याख्‍यान

भोपाल, 18 जुलाई 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का दो दिवसीय सत्रारंभ समारोह 20 एवं 21 जुलाई को रवीन्द्र भवन सभागार में होगा, जिसमें मीडिया जगत की कई बड़ी हस्तियां नवागत पत्रकारिता विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। शनिवार सुबह 10.30 बजे समारोह का उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं विश्वविद्यालय की महापरिषद के अध्यक्ष श्री कमलनाथ करेंगे। इस सत्र में विशिष्‍ट अतिथि मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा होंगे। सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी करेंगे। दो दिवसीय समारोह में कुल नौ सत्र होंगे। पहले दिन के मुख्य वक्ता प्रख्यात टेलीविजन एंकर एवं पत्रकार अभिसार शर्मा, नवदुनिया भोपाल के संपादक आशीष व्यास, द वायर से सुश्री अरफा खानम शेरवानी, जी न्यूज डिजिटल के ओपिनियन एडिटर पीयूष बवेले, एनडीटीवी से अदिति राजपूत, न्यूज नेशन से टेलीविजन एंकर नैना यादव, एवं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस नई दिल्ली के कार्पोरेट कम्युनिकेशन के मैनेजर आशीष चौहान होंगे।

समारोह में दूसरे दिन दैनिक भास्कर भोपाल के संपादक अवनीश जैन, टाइम्स ऑफ इंडिया भोपाल के एसोसिएट एडीटर प्रकाश पिल्लई एवं कार्टूनिस्ट संदीप अध्वर्यु, प्रख्यात फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा, मीडिया परिदृश्य में भविष्य की संभावनाओं और नए विद्यार्थियों की भूमिकाओं पर मार्गदर्शन देंगे। इस मौके पर टेलीविजन के वरिष्ठ पत्रकार श्री मुकेश कुमार, इंडिया टुडे के पूर्व संपादक श्री दिलीप मंडल एवं वरिष्ठ पत्रकार व गांधीवादी चिंतक श्री अरुण कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित रहेंगे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय का सत्रारंभ समारोह 20-21 जुलाई को मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे शुभारंभ फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा समेत कई मीडिया हस्तियों का व्‍याख्‍यान भोपाल, 18 जुलाई 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का दो दिवसीय सत्रारंभ समारोह 20 एवं 21 जुलाई को रवीन्द्र भवन सभागार में होगा, जिसमें मीडिया जगत की कई बड़ी हस्तियां…

पाखण्ड से लड़ने के लिए भाषा सबसे बड़ा हथियार

पाखण्ड से लड़ने के लिए भाषा सबसे बड़ा हथियार

संत कबीरदास की जयंती प्रसंग पर अतिथियों ने किया विश्वविद्यालय की ‘मनुज फीचर सर्विस’ का का शुभारंभ

भोपाल, 17 जून, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में संत कबीरदास की जयंती प्रसंग पर आयोजित विशेष व्याख्यान में प्रख्यात कवि एवं लेखक श्री ध्रुव शुक्ल ने कहा कि कबीर के समय में जो पाखण्ड था और आज के समय में हमारे सामने जो पाखण्ड है, उसके विरुद्ध सबसे बड़ा हथियार भाषा है। आज दुनिया में धर्म, राजनीति, नस्लवाद, बाजार जैसे अनेक पाखण्ड मौजूद हैं। इसलिए आज पूँजी निवेश से अधिक शब्द निवेश की आवश्यकता है। कबीरदास के दो मूल भाव थे- शब्द की साधना हो और समाधि सहज और भली हो। उन्होंने शब्द की सत्ता पर अधिक जोर दिया। इस अवसर पर ‘मनुज फीचर सर्विस’ का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति श्री दीपक तिवारी ने की। कुलाधिसचिव डॉ. श्रीकांत सिंह भी मंच पर उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता श्री ध्रुव शुक्ल ने कहा कि शब्द, काल औ र योग, इन तीनों पर भारतीय मनीषा ने बहुत गहराई से चिंतन किया है। शब्द के बिना सृष्टि नहीं है। यदि हम शब्द को हटा दें तो सृष्टि नहीं रहेगी। शब्द को हमारे यहाँ ब्रह्म कहा गया है। जबकि आज हम उस समय में रह रहे हैं, जहाँ शब्द का सबसे अधिक दुरुपयोग हो रहा है। मनुष्य की प्रवृत्ति है कि वह अपने शब्द को ही सही सिद्ध करने का प्रयास करता है। उसी कारण आज धर्म और राजनीति में शब्द का बहुत अवमूल्यन किया जा रहा है।

श्री शुक्ल ने कहा कि संत कबीरदास ने अपनी कविता को कविता नहीं माना, बल्कि साखी और वाणी कहा है। साखी से अभिप्राय है, साक्षी होना। हमें शब्द का साक्षी होना चाहिए और उस शब्द में बसे संकल्प को निभाना चाहिए। कबीरदास जैसे साधक जानते थे कि तीन शब्द हैं, जिनका किसी भी शब्दकोश में सटीक अर्थ नहीं मिल सकता- सत्य, प्रेम और आनंद। यह तीनों शब्द अर्थहीन हैं। प्रत्येक व्यक्ति के लिए तीनों का अर्थ अलग-अलग हो सकता है। वह जानते थे कि शब्द कोई वस्तु नहीं है। शब्द हमारे मन, वचन और कर्म से ही पैदा होते हैं। इसलिए जैसा हमारा मन, वचन और कर्म होगा, वैसा ही शब्द हमारे माध्यम से अभिव्यक्त होगा।

कथनी-करनी का अंतर है पाखण्ड:

कुलपति श्री दीपक तिवारी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि कबीरदास जी ने अपने शब्दों से सदैव पाखण्ड पर चोट की। दरअसल, कथनी और करनी का जो अंतर है, वही पाखण्ड है। पाखण्ड के विरुद्ध कबीरदास जी से अधिक शायद ही किसी और ने बोला हो। उन्होंने बताया कि गुरु को बहुत अच्छे से कबीरदास जी ने अपने दोहों में परिभाषित किया है। सच्चा गुरु वह है, जो सहजता से ज्ञान दे। श्री तिवारी ने बताया कि दस-बारह वर्ष पहले बंद हुई ‘मनुज फीचर सर्विस’ को विश्वविद्यालय संत कबीरदास की जयंती प्रसंग पर फिर से प्रारंभ कर रहा है। जिस तरह कबीरदास के दोहे जनमानस को दिशा दिखाने का प्रयास करते हैं, उसी प्रकार मनुज फीचर सर्विस भी प्रमाणिक जानकारी और नवाचार के माध्यम से समाज को दिशा दिखाने का प्रयास करेगी। मनुज फीचर सर्विस के बारे में कुलपति ने बताया कि लेखकों, स्तम्भकारों, विद्वानों के विचारों को स्थान देने का प्रयास है, जिन्हें कई बार समाचार-पत्रों में स्थान नहीं मिल पाता है। यह पाठकों और विद्वानों के बीच सेतु बनाने का भी प्रयास है। उन्होंने कहा कि अज्ञान को ज्ञान मानने की समस्या समाज में बढ़ रही है। यह सर्विस इस समस्या पर कुठाराघात करेगी। समाज में बढ़ रहे पाखण्ड पर चोट करेगी। संविधान, विज्ञान, पर्यावरण, स्वतंत्रता आंदोलन, महापुरुषों के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी पाठकों तक पहुँचाने का प्रयास मनुज फीचर सर्विस के माध्यम से किया जाएगा। विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी भी इसमें लिख सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन श्री विवेक सावरीकर ने किया।

पाखण्ड से लड़ने के लिए भाषा सबसे बड़ा हथियार संत कबीरदास की जयंती प्रसंग पर अतिथियों ने किया विश्वविद्यालय की ‘मनुज फीचर सर्विस’ का का शुभारंभ भोपाल, 17 जून, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में संत कबीरदास की जयंती प्रसंग पर आयोजित विशेष व्याख्यान में प्रख्यात कवि एवं लेखक श्री ध्रुव शुक्ल…

कबीर जयंती पर प्रो. पुरुषोत्तम अग्रवाल का व्याख्यान 17 जून को, मनुज फीचर सर्विस का भी होगा शुभारंभ

कबीर जयंती पर प्रो. पुरुषोत्तम अग्रवाल का व्याख्यान 17 जून को, मनुज फीचर सर्विस का भी होगा शुभारंभ

भोपाल, 15 जून, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में कबीर जयंती के अवसर पर 17 जून को अपराह्न 4:00 बजे प्रख्यात चिंतक एवं कथाकार प्रो. पुरुषोत्तम अग्रवाल का विशेष व्याख्यान आयोजित है। प्रो. अग्रवाल की विशेष पहचान कबीर पर पुस्तकें एवं आलेख लेखन को लेकर है। उनकी पुस्तक ‘अथक कहानी प्रेम की : कबीर की कविता और उनका समय’ अत्यधिक चर्चित रही है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित ‘मनुज फीचर सर्विस’ का शुभारंभ भी किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि कवि एवं लेखक श्री ध्रुव शुक्ल उपस्थित रहेंगे और अध्यक्षता कुलपति श्री दीपक तिवारी करेंगे।

विश्वविद्यालय ‘मनुज फीचर सर्विस’ को फिर से प्रारंभ कर रहा है। इस फीचर सर्विस में विभिन्न विषयों पर विद्वानों के आलेख आमंत्रित किए जाएंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी इसके लिए लिख सकेंगे। यह सेवा एक तरह से विद्यार्थियों के लिए प्रयोगशाला की तरह होगी, जहाँ विद्यार्थियों को लिखने का अवसर प्राप्त होगा।

कबीर जयंती पर प्रो. पुरुषोत्तम अग्रवाल का व्याख्यान 17 जून को, मनुज फीचर सर्विस का भी होगा शुभारंभ भोपाल, 15 जून, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में कबीर जयंती के अवसर पर 17 जून को अपराह्न 4:00 बजे प्रख्यात चिंतक एवं कथाकार प्रो. पुरुषोत्तम अग्रवाल का विशेष व्याख्यान आयोजित है। प्रो. अग्रवाल…

डॉ. सिंह को कुलाधिसचिव का प्रभार

डॉ. सिंह को कुलाधिसचिव का प्रभार

भोपाल, 4 जून 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय में डॉ. श्रीकांत सिंह को कुलाधिसचिव (रेक्‍टर) का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है।

वर्तमान में श्री सिंह विश्‍वविद्यालय के इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया विभाग के प्रोफेसर और विभागाध्‍यक्ष हैं। डॉ. श्रीकांत सिंह विश्‍वविद्यालय के वरिष्‍ठतम मीडिया शिक्षक‍ हैं और पिछले ढाई दशकों से विश्‍वविद्यालय में सेवाएं दे रहे हैं।

डॉ. सिंह को कुलाधिसचिव का प्रभार भोपाल, 4 जून 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय में डॉ. श्रीकांत सिंह को कुलाधिसचिव (रेक्‍टर) का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। वर्तमान में श्री सिंह विश्‍वविद्यालय के इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया विभाग के प्रोफेसर और विभागाध्‍यक्ष हैं। डॉ. श्रीकांत सिंह विश्‍वविद्यालय के वरिष्‍ठतम मीडिया शिक्षक‍ हैं और पिछले ढाई दशकों…

एमसीयू में प्रवेश जारी, 31 मई अंतिम तिथि

एमसीयू में प्रवेश जारी, 31 मई अंतिम तिथि

भोपाल, 24 मई , 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में मीडिया, मीडिया प्रबंधन, कंप्यूटर और न्यू मीडिया के विभिन्न आठ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रक्रिया अभी जारी है। इच्छुक विद्यार्थी 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

शैक्षणिक सत्र 2019-20 में विश्वविद्यालय में एम.ए. (पत्रकारिता), एम.ए. (जनसंचार), एम.ए. (विज्ञापन और जनसंपर्क), एम. एससी. (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), एम. एससी. (फिल्म प्रोडक्शन), एम. एससी. (न्यू मीडिया), एम.बी.ए. (मीडिया बिज़नस मैनेजमेंट), एम.सी.ए. (3 वर्षीय और 2 वर्षीय लेटरल एंट्री) पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। सभी पाठ्यक्रमों के लिए MPOnline के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भेजे जा सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई है। प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 9 जून को देश के चुनिंदा शहरों में आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mcu.ac.in पर इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। विवरणिका भी डाउनलोड की जा सकती है। विश्वविद्यालय के टेलीफोन नं. 0755-2553523 से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

विश्वविद्यालय ने इस वर्ष मीडिया जगत की आवश्‍यकताओं के मद्देनजर मीडिया और अकादमिक विशेषज्ञों की सलाह लेकर सभी पाठ्क्रमों के सिलेबस तैयार किये है। इनमें व्‍यावहारिक प्रशिक्षण पर अधिक जोर दिया जाएगा। विद्यार्थियों की क्षमता और कौशल को बढ़ाने के लिये आउटकम बेस्‍ड लर्निंग प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी।

एमसीयू में प्रवेश जारी, 31 मई अंतिम तिथि भोपाल, 24 मई , 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में मीडिया, मीडिया प्रबंधन, कंप्यूटर और न्यू मीडिया के विभिन्न आठ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रक्रिया अभी जारी है। इच्छुक विद्यार्थी 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। शैक्षणिक…

Admissions in MCU going on, May 31 last date

Admissions in MCU going on, May 31 last date

Bhopal 24th May, 2019: Admissions in different eight post-graduation courses of media, media management, computer and new media in Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication is going on at present. Interest students can submit online application till May 31.

In the academic session 2019-20, the University will provide admissions in the courses – MA (Journalism), MA (Mass Communication), MA (Advertising and Public Relations), MSc (Electronic Media), MSc (Film Production), MSc (New Media),  MBA (Media Business Management), MCA (3-year and 2-year lateral entry). Online applications can be submitted through MPOnline for all the programmes. The deadline for admissions is May 31. The admissions will be given on the basis of merit list of entrance test and interview. Entrance Test will be held on June 9 in selected cities of the country. Detail information regarding admission process is available on the University’s website www.mcu.ac.in. Prospectus can be downloaded from there. Information regarding admissions can be taken from telephone no. 0755-2553523.

The University has this year framed new syllabus of its courses by getting inputs from senior media professionals and academic experts as well, considering needs of media and computer industries. Practical learning has been given emphasis in all the programmes. Outcome based learning process has also been adopted to enhance students’ skill and capacity.

Admissions in MCU going on, May 31 last date Bhopal 24th May, 2019: Admissions in different eight post-graduation courses of media, media management, computer and new media in Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication is going on at present. Interest students can submit online application till May 31. In the academic session 2019-20,…

एमसीयू के विद्यार्थियों ने बनाई की दोना पाउचिंग मशीन

एमसीयू के विद्यार्थियों ने बनाई की दोना पाउचिंग मशीन

भोपाल, 16 मई, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बीटेक (प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग) के विद्यार्थियों ने वेस्ट मैटेरियल से ‘दोना पाउचिंग मशीन’ तैयार की है। कुलपति श्री दीपक तिवारी ने मशीन का अवलोकन किया और विद्यार्थियों की क्रीएटिविटी की सराहना की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मशीन से दोना बनाने की प्रक्रिया का प्रदर्शन भी किया।

नवीन मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के पाठ्यक्रम बीटेक (प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग) के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थी आलोक मिश्रा, उदय नापित, अनुराग द्विवेदी, शुभम अथॉकर, शिवम चौहान और अतुल चौहान ने यह कार्य एक समूह के रूप में किया। उनके इस प्रोजेक्ट की विशेष बात यह है कि मशीन के निर्माण में वेस्ट मटेरियल का उपयोग किया गया है, जिसमें अनुपयोगी लोहा, पुरानी सायकिल की सीट के स्प्रिंग और पुरानी मोपेड के शॉकअप की स्प्रिंग इत्यादि शामिल है। विद्यार्थियों ने केवल दस दिन में दोना पाउचिंग मशीन का निर्माण किया है। बीटेक के विद्यार्थी अब ऑयल फिलिंग मशीन के निर्माण के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। विद्यार्थियों ने यह प्रोजेक्ट नवीन मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक वसंत धनोकर के मार्गदर्शन में पूरा किया।

एमसीयू के विद्यार्थियों ने बनाई की दोना पाउचिंग मशीन भोपाल, 16 मई, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बीटेक (प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग) के विद्यार्थियों ने वेस्ट मैटेरियल से ‘दोना पाउचिंग मशीन’ तैयार की है। कुलपति श्री दीपक तिवारी ने मशीन का अवलोकन किया और विद्यार्थियों की क्रीएटिविटी की सराहना की। इस अवसर…

पत्रकार बनें, जज नहीं : सौरभ द्विवेदी

पत्रकार बनें, जज नहीं : सौरभ द्विवेदी

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में
‘डिजिटल मीडिया में चुनाव रिपोर्टिंग’ पर व्याख्यान और ‘फेक न्यूज’ पर कार्यशाला आयोजित

भोपाल, 09 मई, 2019: डिजिटल मीडिया के पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने कहा कि चुनाव की रिपोर्टिंग के लिए वह अनेक जगह गए हैं। चुनाव रिपोर्टिंग के दौरान उन्होंने अनुभव किया कि देश के नागरिक उम्मीदों से भरे हुए हैं। वह वोट के लिए इंतजार करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे बदलाव होगा। वहीं, दूसरी ओर वह लोग हैं जो वोटिंग के अवसर पर पिकनिक मनाने चले जाते हैं। भारत की यह दो तस्वीरें हमारे सामने हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्टिंग के दौरान हमें सिर्फ पत्रकारिता करनी चाहिए, जज नहीं बनना चाहिए। हमें ध्यान रखना चाहिए कि जब हम किसी को जज करते हैं, तब कोई हमें भी जज कर रहा होता है। इस अवसर पर कुलपति श्री दीपक तिवारी उपस्थित रहे।

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में ‘डिजिटल मीडिया में चुनाव रिपोर्टिंग’ पर आयोजित विशेष व्याख्यान में ‘द लल्लनटॉप’ वेबसाइट के संपादक श्री द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदारी का काम है। पत्रकार को एक जिंदगी में कई जिंदगियां जीने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकार के अच्छे काम की प्रशंसा करने पर या सरकार के गलत काम की आलोचना करने पर पत्रकारों को लेबल लगा दिया जाता है। नियमित अध्ययन के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि लोटा पीतल का हो या सोने का, उसे लगातार मांजना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम बेहतर इंसान बने तो पत्रकार बन ही जाएंगे। पत्रकार के भीतर करुणा का भाव होना बहुत आवश्यक है। श्री द्विवेदी ने चुनाव रिपोर्टिंग के दौरान किए जाने वाले फेसबुक लाइव के महत्व को भी बताया और अपने अनेक अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किए।

इस अवसर पर उनके सहयोगी निखिल वाथ ने ‘फेक न्यूज’ पर कार्यशाला को संबोधित किया। इसमें उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह ज्यादा खतरनाक है। हमें वही बात सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी चाहिए, जो किसी को हम असल जिंदगी में कह सकें। इस कार्यशाला में उन्होंने विद्यार्थियों को फेक न्यूज को पहचानने और उसे रोकने के टिप्स दिए। कई मीडिया संस्थान फैक्ट चैकिंग पर काम कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी विभव देव शुक्ला ने किया।

पत्रकार बनें, जज नहीं : सौरभ द्विवेदी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में ‘डिजिटल मीडिया में चुनाव रिपोर्टिंग’ पर व्याख्यान और ‘फेक न्यूज’ पर कार्यशाला आयोजित भोपाल, 09 मई, 2019: डिजिटल मीडिया के पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने कहा कि चुनाव की रिपोर्टिंग के लिए वह अनेक जगह गए हैं। चुनाव रिपोर्टिंग के दौरान…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विभागों की फिल्मों का लोकार्पण

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विभागों की फिल्मों का लोकार्पण

भोपाल, 02 मई, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों एवं उनमें संचालित मीडिया एवं कंप्यूटर शिक्षा के पाठ्यक्रमों पर केन्द्रित फिल्मों के लोकार्पण कार्यक्रम में कुलपति श्री दीपक तिवारी ने कहा कि दो सप्ताह से भी कम समय में बनायी गई यह फ़िल्में उत्कृष्टता और नवाचार की दिशा में एक प्रयास है। तीन-चार मिनट की इन फिल्मों के माध्यम से विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ प्रवेश लेने के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी। फिल्मों का निर्माण विश्वविद्यालय की प्रोडक्शन टीम ने किया है। यह सभी फिल्में विश्वविद्यालय के वीडियो यू-ट्यूब चैनल पर तथा वेबसाइट पर अपलोड की गई है।

विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी ने प्रोडक्शन टीम और फिल्म निर्माण में शामिल रहे विद्यार्थियों की सराहना की। प्रोडक्शन टीम में परेश उपाध्याय, राहुल खड़िया, मनोज पटेल, डॉ. गजेन्द्र अवास्या, दीपक चौकसे, बापू बाघ, मुकेश चौरासे, चन्द्रमोहन गुर्जर और सुरेश झा शामिल रहे। फिल्म निर्माण व्यवस्था का निदेशन जनसंचार तथा मीडिया शोध विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर जनसंचार विभाग के विद्यार्थी हिमांशु पाण्डेय, उज्जवल कुमार, करूणेश सिंह, माधवी सिकरवार और अंशिका शुक्ला द्वारा प्रोडयूसर श्री परेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में पं. माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर बाबई, होशंगाबाद एवं भोपाल में आयोजित कार्यक्रमों के वीडियो फुटेज को सम्पादित कर पुष्पांजलि शीर्षक से एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विभागों की फिल्मों का लोकार्पण भोपाल, 02 मई, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों एवं उनमें संचालित मीडिया एवं कंप्यूटर शिक्षा के पाठ्यक्रमों पर केन्द्रित फिल्मों के लोकार्पण कार्यक्रम में कुलपति श्री दीपक तिवारी ने कहा कि दो सप्ताह से भी कम समय में बनायी गई यह…

मुख्य् धारा से वंचित लोग जुड़ रहे है मीडिया से : श्री शास्त्री

मुख्‍य धारा से वंचित लोग जुड़ रहे है मीडिया से :  श्री शास्‍त्री

इंडियन रीडरशिप सर्वे 2019 पर एमसीयू में कार्यशाला आयोजित

भोपाल, 30 अप्रैल, 2019: वरिष्‍ठ पत्रकार श्री ललित शास्‍त्री ने कहा कि विकसित राष्‍ट्रों में प्रिन्‍ट मीडिया सिकुड़ गया है लेकिन भारत में अलग दौर चल रहा है। लोग स्‍मार्ट फोन लेकर चल रहे है और उससे खबरें प्राप्‍त कर रहे है उसके बावजूद समाचार पत्रों का ग्राफ  ऊपर उठ रहा है। मुख्‍य धारा से वंचित लोग मीडिया से भी जुड़ रहे है।

श्री शास्‍त्री माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय में आज इंडियन रीडरशिप सर्वे-2019 को लेकर आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।  उन्‍होंने कहा कि इस सर्वे के आंकड़े बहुत कुछ इंगित करते है। प्रिंट मीडिया की वृद्धि को भी जानना जरुरी है। यह आंकड़े प्रिंट मीडिया का ट्रेंड बताते है।

कार्यशाला में कुलपति श्री दीपक तिवारी ने कहा कि इंडियन रीडरशिप सर्वे के माध्‍यम से मीडिया संस्‍थानों को उनके पाठक वर्ग के बारे में जानकारी मिलती है। सर्वे की विस्‍तृत रिपोर्ट से यह पता लगता है कि किस तरह के पाठक वर्ग में कौन सा समाचार पत्र और पत्रिका पढ़ी जा रही है।

कार्यशाला में मीडिया प्रबंधन विभाग की सहायक प्राध्‍यापक सुश्री मनीषा वर्मा ने आईआरएस के प्रबंधकीय पक्ष को बताया, उन्‍होंने बताया कि काउंसिल ने 3.24 लाख उत्‍तरदाताओं के बीच सर्वे कर मीडिया और उपभोक्‍ताओं के व्यवहार को लेकर जानकारी जुटाई है। सर्वे के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में पाठक संख्‍या बढ़ रही है और प्रिंट मीडिया आज भी एक मजबूत माध्‍यम है। पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्‍यापक श्री लोकेन्‍द्र सिंह राजपूत ने कहा कि भारत में प्रिंट मीडिया की वृद्धि उन विदेशी विशेषज्ञों के दावे के बिलकुल उलट है जिसमें उन्‍होंने कहा है कि 2040 तक प्रिंट मीडिया समाप्‍त हो जायेगा। आईआरएस सर्वे के अनुसार हिन्‍दी की पाठक संख्‍या में एक करोड़ का इजाफा हुआ है और पत्रिकाओं ने 90 लाख नये पाठक जोड़े है। जनसंचार विभाग के अध्‍यापक श्री साकेत दुबे ने कहा कि आईआरएस के आंकड़े वैकल्पिक मीडिया के बारे में कुछ नहीं बताते है। उन्‍होंने यह भी कहा कि इस सर्वे से प्रिंट मीडिया  के बारे में संख्‍यात्‍मक जानकारी ही मिलती है गुणात्‍मक नहीं। मीडिया प्रबंधन विभाग के प्राध्‍यापक डॉ. अविनाश वाजपेयी ने कार्यशाला का संचालन किया। कार्यशाला में विभिन्‍न विभागों के विद्यार्थी और शिक्षकगण उपस्थित थे।

मुख्‍य धारा से वंचित लोग जुड़ रहे है मीडिया से :  श्री शास्‍त्री इंडियन रीडरशिप सर्वे 2019 पर एमसीयू में कार्यशाला आयोजित भोपाल, 30 अप्रैल, 2019: वरिष्‍ठ पत्रकार श्री ललित शास्‍त्री ने कहा कि विकसित राष्‍ट्रों में प्रिन्‍ट मीडिया सिकुड़ गया है लेकिन भारत में अलग दौर चल रहा है। लोग स्‍मार्ट फोन लेकर चल रहे…