भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ओ. पी. रावत आज एमसीयू में
भोपाल, 16 नवंबर 2025: भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ओ. पी. रावत सोमवार, 17 नवंबर 2025 को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आयोजित पुस्तक लोकार्पण एवं पुस्तक चर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम में लेखक दिनेश मालवीय की पुस्तक “Clouded Religious Wisdom” का लोकार्पण किया जाएगा, जो उनकी हिंदी पुस्तक “जिज्ञासा, युवा और धर्म” का अंग्रेज़ी रूपांतरण है। साथ ही मूल पुस्तक “जिज्ञासा, युवा और धर्म” पर विशेष चर्चा सत्र भी होगा। यह आयोजन प्रातः 11 बजे, स्वामी विवेकानंद सभागार, नवीन मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग, विक्रमशिला ब्लॉक, माखनपुरम में किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के अनुसार, यह कार्यक्रम युवाओं में धर्म, संस्कृति और समकालीन विचारों को लेकर सार्थक संवाद स्थापित करेगा।
