एमसीयू के पूर्व छात्र पवन को मिला पहला अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट
रूस में ग्लोबल एनर्जी प्राइज़ कार्यक्रम की करेंगे कवरेज
भोपाल, 21 जून, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू), भोपाल के पूर्व छात्र पवन कुमार ने अपने करियर में एक अहम उपलब्धि हासिल की है। पवन का चयन टीवी ब्रिक्स इंटरनेशनल मीडिया नेटवर्क द्वारा रूस में होने जा रहे ग्लोबल एनर्जी प्राइज़ लॉरेट घोषणा समारोह की कवरेज के लिए किया गया है। यह समारोह 9 जुलाई 2025 को क्रास्नोयार्स्क, रूस में आयोजित होगा। पवन वर्तमान में इंडो एशियन न्यूज सर्विस (IANS) में सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने एमसीयू से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (Masters in Journalism) की पढ़ाई की थी। यह प्रेस टूर 6 से 11 जुलाई 2025 तक चलेगा, जिसमें पवन रूस के प्रमुख सांस्कृतिक और ऊर्जा स्थलों का दौरा करेंगे, वैज्ञानिक समुदाय के साथ बातचीत करेंगे और क्रास्नोयार्स्क क्षेत्र के गवर्नर मिखाइल कोत्युकोव की प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी कवर करेंगे।
पवन ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय वे एम सी यू में मिले मजबूत अकादमिक आधार, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन को देते हैं। उन्होंने कहा, “एम सी यू (MCU) ने मुझे पत्रकारिता की बुनियादी समझ के साथ-साथ वैश्विक दृष्टिकोण भी दिया। यहां की प्रयोगात्मक शिक्षण पद्धति और इंडस्ट्री-ओरिएंटेड प्रशिक्षण ने मुझे इस मुकाम तक पहुँचने के लिए तैयार किया। इस आयोजन का अंतरराष्ट्रीय मीडिया पार्टनर टीवी ब्रिक्स है। इस उपलब्धि पर कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने पवन को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पवन ने विश्वविद्यालय में पत्रकारिता की शिक्षा को नया दृष्टिकोण दिया है। उनके नेतृत्व ने इंडस्ट्री से जुड़ाव और छात्रों को वैश्विक अवसरों से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया है। पवन की इस उपलब्धि पर कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी, शिक्षकों, कुलसचिव डॉ.अविनाश वाजपेयी ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।