एमसीयू में 4 एवं 5 जुलाई को सोशल मीडिया में दक्षता एवं प्रबन्धन कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन
भोपाल, 04 जुलाई, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल एवं पब्लिक मीडिया टेक फाउंडेशन एवं के संयुक्त तत्वावधान में सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं के लिए दिनांक 4 एवं 5 जुलाई, 2025 को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए सोशल मीडिया में दक्षता एवं प्रबन्धन कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सोशल मीडिया के क्षेत्र में कार्य कर रहे कंटेट क्रिएटर्स,इन्फ्लुएंसर्स और शोधार्थियों के लिए महत्व पूर्ण सत्रों का आयोजन होगा। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलगुरू श्री विजय मनोहर तिवारी, पूर्व आइएएस श्री मनोज श्रीवास्तव एवं प्रो. बीके कुठियाला सोशल मीडिया में सक्रियता के महत्व पर उद्बोधन देंगे।
अन्य महत्वपूर्ण सत्रों में प्रतिभागियों के लिए मैं और मेरा सोशल मीडिया, सोशल मीडिया का संसार. मोबाईल एडिटिंग, और सोशल मीडिया सम्बंधित विविध कानूनों पर चर्चा होगी। इसके अलावा इस कार्यक्रम में दो दिन सोशल मीडिया प्रबंधन पर केंद्रित अलग-अलग केस स्टडीज पर भी चर्चा होगी।
इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सोशल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय वरिष्ठ अनुभवी विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा। कार्यक्रम के संयोजक पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री लोकेंद्र सिंह राजपूत हैं।