मीडिया तथा कम्प्यूटर पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों के विरुद्ध प्रवेश के लिए ओपन काउंसलिंग का आयोजन दिनांक 18 जुलाई 2019 को

 

निम्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर तत्काल प्रवेश के लिए दिनांक 18 जुलाई 2019 को ओपन काउंंसलिंग का आयोजन किया गया है।

पाठ्यक्रम का नाम

उपलब्ध रिक्त स्थानों की संख्या

मीडिया पाठ्यक्रम

M.Sc. (Film Production)

06

M.Sc. (New Media)

09

MBA (Media Business Management)

08

 कम्प्यूटर पाठ्यक्रम

MCA (Lateral Entry)

30

 

मीडिया पाठ्यक्रमों की ओपन काउंंसलिंग में सिर्फ वे ही विद्यार्थी भाग ले सकते हैं जिन्होंनें 09 जून को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा तथा 24 जून या 25 जून को आयोजित साक्षात्कार में भाग लिया था किन्तु विभिन्न कोर्स की प्रथम तथा द्वितीय सूची में चयनित नहीं हो सके है। ऐसे विद्यार्थी 18 जुलाई 2019 को 12 बजे तक व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होकर संबंधित विभाग में अपना आवेदन प्रस्तुत करें। प्राप्त हुए आवेदनों तथा रिक्त स्थानों की संख्या के आधार पर दोपहर 2 बजे तक सूची जारी की जाएगी तथा तत्काल ही फीस जमा कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

 

मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स (एम.सी.ए.) लेटरल एंट्री पाठ्यक्रम में 30 सीटें रिक्त है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश की ओपन काउंंसलिंग में वे सभी विद्यार्थी पात्र हैं जिन्होंने बी.सी.ए. या बी.एस.सी.(कम्प्यूटर विज्ञान/आई.टी.) अन्तिम सेमिस्टर की परीक्षा दी है (12 वीं कक्षा में अथवा स्नातक परीक्षा में गणित विषय होना अनिवार्य है)  तथा अपने परिणामों की प्रतीक्षा कर रहैं हैं या जिनका परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। ऐसे विद्यार्थी 18 जुलाई 2019 को 12 बजे तक व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होकर संबंधित विभाग में अपना आवेदन प्रस्तुत करें। प्राप्त हुए आवेदनों तथा रिक्त स्थानों की संख्या के आधार पर दोपहर 2 बजे तक सूची जारी की जाएगी तथा त्तकाल ही फीस जमा कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

जिन विद्यार्थियों का प्रवेश ओपन काउंंसलिंग में होगा उन सभी को तत्काल ही कक्षाओं में अपनी लगातार उपस्थिति देनी होगी तथा दिनांक 20 एवं 21 जुलाई 2019 को आयोजित सत्रारंभ कार्यक्रम में आवश्यक रुप से भाग लेना होगा। अत विद्यार्थी इस तैयारी से आएं।

 

डॉ. अनुराग सीठा
निदेशक(प्रवेश)

मोबाइल – 9229435410