List of Selected candidates for admission in the following courses for the session 2020-21 is as follows :
Please select the course name to see the list.
Post Graduate Courses:
- Masters of Science (Electronic Media) [MSc(EM)]
- Master of Arts (Mass Communication) [MA(MC)]
- Master of Arts (Broadcast Journalism) [MA(BJ)]
- Master of Arts (Journalism) [MA(J)]
- Master of Arts (Digital Journalism) [MA(DJ)]
- Masters of Computer Application (MCA)
- Master of Science (Information & Cyber Security) [M.Sc. (ICS)]
- Master of Business Administration (Media Business Management) [MBA(MBM)]
- Master of Science (New Media) [MSc(NM)]
- Master of Arts (Advertising & Public Relations) [MA(APR)]
- Master of Science (Film Production) [MSc(FP)]
- Master of Science (Media Research) [MSc(MR)]
Under Graduate Courses:
- Bachelor of Science (Electronic Media) [BSc(EM)]
- Bachelor of Arts (Mass Communication) [BA(MC)]
- Bachelor of Computer Applications (BCA)
- Bachelor of Arts (Journalism and Creative Writing) [BA(JCW)]
- Bachelor of Business Administration (E-Commerce) [BBA(EC)]
- Bachelor of Science (Multimedia) [BSc(MM)]
- Bachelor of Technology (Printing & Packaging) [BTech(PP)]
- Bachelor of Technology (Printing & Packaging)-Lateral Entry [BTech(PP)-LE]
- Bachelor of Library & Information Sciences (BLIS)
प्रवेश हेतु विद्यार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश
- विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु प्राप्त हुए ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर आवेदक-विद्यार्थियों के अर्हताकारी परीक्षा या पूर्व परीक्षाओं में प्राप्त हुए प्राप्तांकों के आधार पर एवं विश्वविद्यालय में लागू आरक्षण के नियमानुसार एम.फिल को छोड़कर शेष सभी पाठ्यक्रमों के लिए पाठ्यक्रम में उपलब्ध सीटों की संख्या के आधार पर भोपाल परिसर में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी की जा रही है।
- कोविड के कारण अभी सत्र की नियमित कक्षाएँ विश्वविद्यालय परिसर में न होकर ऑनलाइन संचालित की जाएगी अतः विद्यार्थियों से अपेक्षित है कि वे घर से ही ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाई करने के लिए अपनी व्यवस्था सुनिश्चित करें। ये ऑनलाइन कक्षाएं दिनांक 1 अक्तूबर 2020 से प्रारम्भ होंगी। यूजीसी तथा शासन के निर्देशों के बाद ही परिसर में नियमित कक्षाएं लगेंगी।
- स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तैयार मेरिट कक्षा 12 वीं में विद्यार्थियों के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की गई है।
- चूंकि देश भर के अधिकांश विश्वविद्यालयों में अभी स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष या सेमिस्टर की परीक्षाएं सम्पन्न नहीं हुई है साथ ही कई विश्वविद्यालयों के पांचवे सेमिस्टर के परीक्षाफल भी घोषित नहीं हो पाए हैं इसलिए स्नातकोत्तर स्तर के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तैयार मेरिट का आधार – कक्षा 10 में प्राप्तांकों का 20 प्रतिशत कक्षा 12 में प्राप्तांकों का 30 प्रतिशत तथा स्नातक स्तर पर प्रथम तथा द्वितीय वर्ष में कुल प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत रखा गया है ।
- सूची में दर्शाए गए सभी विद्यार्थियों का प्रवेश पूर्णतः अस्थायी है तथा यह आवेदकों की सभी अंक सूचियों तथा अन्य दस्तावेजों की मूल प्रतियों के परीक्षण के पश्चात ही सुनिश्चित होगा।