कुलगुरुओं और उच्च शिक्षा संस्थान प्रमुखों ने एमसीयू में पौधे लगाए
भोपाल, 15 जुलाई, 2025: एमसीयू के नए परिसर में उच्च शिक्षा जगत से जुड़ी हस्तियों ने पौधे रोपे। परिसर में 1111 पौधरोपण का अभियान जारी है। मप्र निजी विवि विनियामक आयोग के अध्यक्ष डा. भरत शरण सिंह, प्रवेश एवं शुल्क विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. रवींद्र कान्हेरे, सांची बौद्ध एवं भारतीय ज्ञान अध्ययन विवि के कुलगुरु प्रो. वैद्यनाथ लाभ, बीयू के कुलगुरू एसके जैन, हिंदी ग्रंथ अकादमी के निदेशक अशोक कड़ेल, एनआईटीटीटीआर के निदेशक डॉ. चंद्रचारू त्रिपाठी, सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ. दीपक पालीवाल हरियाली मुहिम में शामिल हुए। सबने बारिश के मौसम में खाली जमीन पर टिकाऊ हरियाली विकसित करने के इस अभियान की सराहना की।
कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने स्वागत किया। कुलसचिव डॉ. पी शशिकला, डीन डॉ. मनीष माहेश्वरी और डॉ. अविनाश वाजपेयी समेत अनेक प्राध्यापक उपस्थित थे।



