आदतन अनुपस्थित 38 विद्यार्थियों ने शपथ पत्र भरे, अर्थदंड देकर परीक्षा में आएंगे।
भोपाल 24 दिसंबर 2025 । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) में कक्षाओं से आदतन अनुपस्थित स्टूडेंट्स पर सख्ती का असर पहले ही सत्र में दिखाई दिया है। गत मुख्य परीक्षा से सवा सौ विद्यार्थी वंचित हुए थे। इस सेमिस्टर में कम उपस्थिति वाले 38 विद्यार्थियों और उनके परिजनों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से भूल सुधार का एक अंतिम अवसर देने की मांग की ताकि विद्यार्थियों का भविष्य खराब न हो। प्रशासन ने एक शपथ पत्र के साथ अर्थदंड सहित उन्हें परीक्षा में बैठने का अंतिम अवसर देने का निर्णय लिया है। एमसीयू के मीडिया हेड डॉ पवित्र श्रीवास्तव ने बताया कि सभी विभागों में “आदतन अनुपस्थित” स्टूडेंट्स का अगले सेमिस्टर में वीकली रिकॉर्ड देखा जाएगा और उनके परिजनों को भेजा जाएगा। शपथ पत्र में विद्यार्थियों ने लिखा है कि अगली बार गलती दोहराई गई तो विश्वविद्यालय उन्हें परीक्षा से वंचित करने की कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा न होने से चार बसों की निःशुल्क सुविधा दी गई है ताकि स्टूडेंट्स नियमित और सुरक्षित आ जा सकें। विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रायोगिक गतिविधियों में अनुपस्थित स्टूडेंट्स के प्रति कठोर कार्रवाई के लिए सभी विभागों को निर्देशित किया गया है। विश्वविद्यालय के सोशल मीडिया समूहों और परिजनों को समय समय पर विद्यार्थियों के बारे में लगातार सूचित किया जाता है।
