एमसीयू में दो दिवसीय सेमीनार का समापन

एमसीयू में दो दिवसीय सेमीनार का समापन

“आईसीटी फॉर एक्सीलेंस” विषय पर हुए सात तकनीकी सत्र

भोपाल, शनिवार, 30 नवम्‍बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर एवं अनुप्रयोग विभाग द्वारा “आईसीटी फॉर एक्सीलेंस” (ICT for Excellence) विषय पर दो दिवसीय सेमीनार का शनिवार को समापन हो गया। समापन सत्र में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन भोपाल के डायरेक्टर प्रो.(डॉ.) धीरज कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने उद्देश्य और लक्ष्य को हमेशा याद रखें। उन्होंने लीडरशिप के गुणों को विशेषतौर पर बताया । डॉ. धीरज ने कहा कि आप जो भी करें अपने लिए करें, घड़ी देखकर काम ना करें। जिस दिन आप ऐसा करने लग गए उस दिन आप सफल हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने खूबियों एवं कमियों पर भी बात की। इससे पहले जागरण लेकसिटी युनिवर्सिटी में प्रबंधन विभाग के प्रो. अंकुश शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए सोचो,बेचो और सीखो का नारा दिया।

          इस दो दिवसीय सेमीनार में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर विभाग के डॉ. दिवाकर सिंह, श्री रघु पांडे, साइबर एक्सपर्ट गिरीश मिगलानी, एल.एन.सी.टी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. थापक, यूएसए में नैनो टेक्नोलॉजी के प्रख्यात शोधकर्ता डॉ.पुनर्वसु जोशी (पीएचडी, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय), डर्मटेक के डायरेक्टर सुदेश मोरे, मैप-आई के प्रिंसिपल रुपक श्रीवास्तव, एसआईआरटी में प्रोफे. डॉ. राजेश शुक्ला ने“आईसीटी फॉर एक्सीलेंस” (ICT for Excellence) विषय पर सेमीनार में अपने-अपने विचार रखे। सेमीनार में कुल सात तकनीकी सत्र हुए, जिसमें लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन सत्र की अध्यक्षता कुलाधिसचिव प्रो.(डॉ.) श्रीकांत सिंह ने की, जबकि आभार प्रदर्शन कम्प्यूटर एवं अनुप्रयोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ) सी.पी.अग्रवाल ने किया।

एमसीयू में दो दिवसीय सेमीनार का समापन “आईसीटी फॉर एक्सीलेंस” विषय पर हुए सात तकनीकी सत्र भोपाल, शनिवार, 30 नवम्‍बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर एवं अनुप्रयोग विभाग द्वारा “आईसीटी फॉर एक्सीलेंस” (ICT for Excellence) विषय पर दो दिवसीय सेमीनार का शनिवार को समापन हो गया। समापन सत्र में नेशनल…

एमसीयू में दो दिवसीय सेमिनार 29 एवं 30 नवम्बर को

एमसीयू में दो दिवसीय सेमिनार 29 एवं 30 नवम्बर को

भोपाल, 28 नवम्‍बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विभाग द्वारा दो दिवसीय सेमिनार “ICT for Excellence” 29 एवं 30 नवम्बर 2019 को आयोजित किया जा रहा है। सेमिनार का उद्घाटन प्रो. डॉ. एन के थापक, कुलपति एल.एन.सी.टी, विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा किया जायेगा। मुख्य वक्तव्य USA के Nano Technology के प्रख्यात शोधकर्ता डॉ. पुनर्वसु जोशी, (पीएचडी. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, यूके) द्वारा हिंदी में दिया जायेगा। प्रो. डॉ. सी.पी. अग्रवाल ने बताया कि इस सेमिनार में कुल सात तकनिकी सत्र होंगे और लगभग 200 प्रतिभागी रहेंगे।

एमसीयू में दो दिवसीय सेमिनार 29 एवं 30 नवम्बर को भोपाल, 28 नवम्‍बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विभाग द्वारा दो दिवसीय सेमिनार “ICT for Excellence” 29 एवं 30 नवम्बर 2019 को आयोजित किया जा रहा है। सेमिनार का उद्घाटन प्रो. डॉ. एन के थापक, कुलपति एल.एन.सी.टी, विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा…

इनोवेशन सबसे बड़ा मंत्र – पी. नरहरि

इनोवेशन सबसे बड़ा मंत्र – पी. नरहरि

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में दो दिवसीय संगोष्ठी का समापन

भोपाल, शुक्रवार, 23 नवम्‍बर, 2019: स्टार्ट अप में इनोवेशन सबसे बड़ा हथियार है। दरअसल इनोवेशन ही सबसे बड़ा मंत्र है। आप जो भी काम करते हैं उसमें सरलता और सहजता का होना जरुरी है। ये बात जनसंपर्क आयुक्त श्री पी. नरहरि ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय सेमीनार के समापन अवसर पर कही। मैनेजमेंट विषय पर उन्होंने कहा कि इसे बोरिंग सब्जेक्ट की बजाय इनोवेटिव रुप में लेना चाहिए। मीडिया बिजनेस को प्रबंधन से जोड़ते हुए नरहरि ने कहा कि इससे मिनिमन रिसोर्स के साथ मैक्सिमम आउटपुट मिलता है। मीडिया बिजनेस रणनीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज के दौर की फिल्में रीलिज होने  से पहले ही डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से अपनी अधिकतर कमाई कर लेती हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी ने विद्यार्थियों से पी.नरहिर के जीवन से शिक्षा लेने की बात कही। इस दौरान न्यूज कैप्शूल “ज्ञानवाणी “ एवं विभागीय मासिक पत्रिका “संवाद कुंज” एवं हाउस जर्नल मैगजीन “कार्पोरेट कम्युनीश ” का भी विमोचन भी किया गया।

ई- कामर्स युनिवर्सिटी डॉट कॉम के डायरेक्टर श्री मुनीश अली ने कहा कि हमें नकल नहीं करना, बल्कि अपनी पहचान खुद बनाना चाहिए । ई-कामर्स आंत्रप्रेन्योरशिप विषय पर बोलते हुए कहा कि कभी भी किसी के पास जाकर कुछ भी पूछने से डरना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्टार्टअप के असफल होने पर हमें निराश नहीं होना चाहिए । लेखक एवं थियेटर आर्टिस्ट श्री संजय शर्मा ने कहा कि आप सीखने के लिए तैयार रहे। उन्होंने विद्याथियों को विश्वविद्यालय का ब्रांड एंबेसेडर बताते हुए कहा कि ट्रस्ट इस द ट्रम्प कार्ड। शर्मा ने कहा कि आपके संचार में प्रभाव होना चाहिए। कंटेन्ट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह बहुत ही प्रभावशाली होने के साथ ही स्पष्ट पर भी होना चाहिए। कार्पोरेट सेक्टर में इन्टेंशन पर भी उन्होंने बहुत सारगर्भित बात कही। इसके साथ उन्होंने कहा कि आपकी परिपक्वता, समझ, सीख ही कार्पोरेट में आपके पद (स्टेटस) को निर्धारित करती है।

मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के डायरेक्टर श्री आलोक चटर्जी ने कहा कि अभावों में जिसने जीना सीख लिया वह विश्वविजेता होगा। विश्वविद्यालय को अपनी मां बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य के प्रति समर्पण होना जरुरी है। दैनिक भास्कर डिजिटल के डिप्टी एडीटर श्री कमलेश माहेश्वरी ने कहा कि मार्केट को पहचानना जरुरी है और यही मैनेजमेंट है। उन्होंने विभिन्न प्रकार के एप्प से बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आज ये हमारी जिंदगी को कंट्रोल कर रहे हैं। सेमीनार के समापन अवसर कुलाधिसचिव डॉ. श्रीकांत सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. सीपी अग्रवाल, डॉ, राखी तिवारी, डॉ. सुनीता द्विवेदी, डॉ. प्रोफेसर डॉ. कंचन भाटिया, डॉ.मणि नायर, डॉ. कपिल राज चंदौरिया, सुश्री मनीषा वर्मा, आरती जोशी, सुधांशु काटदरे, अंकिता शर्मा, कृति जोशी एवं विभाग के विद्यार्थी विशेष रुप से उपस्थित थे।

इनोवेशन सबसे बड़ा मंत्र – पी. नरहरि पत्रकारिता विश्वविद्यालय में दो दिवसीय संगोष्ठी का समापन भोपाल, शुक्रवार, 23 नवम्‍बर, 2019: स्टार्ट अप में इनोवेशन सबसे बड़ा हथियार है। दरअसल इनोवेशन ही सबसे बड़ा मंत्र है। आप जो भी काम करते हैं उसमें सरलता और सहजता का होना जरुरी है। ये बात जनसंपर्क आयुक्त श्री पी.…

एमसीयू में 22 एवं 23 नवं. को दो दिवसीय सेमीनार

एमसीयू में 22 एवं 23 नवं. को दो दिवसीय सेमीनार

“इमर्जिंग ट्रेंड्स इन मीडिया बिजनेस मैनेजमेंट” पर होगी संगोष्ठी

भोपाल, बुधवार, 20 नवम्‍बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 22 एवं 23 नवंबर को दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन होने जा रहा है। मीडिया प्रबंधन विभाग के द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय विभागीय सेमीनार का उद्घाटन एडीजीपी श्रीमती अनुराधा शंकर सिंह एवं विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी द्वारा सुबह 11 बजे किया जाएगा। प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सेमीनार “इमर्जिंग ट्रेंड्स इन मीडिया बिजनेस मैनेजमेंट, फ्यूचरस्टिक अप्रोच” विषय पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कुल सात तकनीकी सत्र होंगे। उन्होंने बताया कि इसमें जागरण लेकसिटी विश्वविद्यालय में संचार एवं पत्रकारिता विभाग के डायरेक्टर डा. दिवाकर शुक्ल, दैनिक भास्कर के जनरल मैनेजर श्री आशीष तोमर, विनियासा प्रोडक्शन एएनएसडी इं टरटेनमेंट के को-फाउंडर रुपक खरे, लेखक एवं मोटिवेशनल स्पीकर एवं थियेटर आर्टिस्ट श्री संजय शर्मा, इंटरनेट मार्केटर श्री मुनीस अली, म.प्र. राज्य नाट्य विद्यालय के डायरेक्टर श्री आलोक चटर्जी, एवं दैनिक भास्कर डिजिटल के डिप्टी एडिटर श्री कमलेश माहेश्वरी विद्यार्थियों को विषय संबंधी जानकारी देंगे। सेमीनार के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जनसंपर्क आयुक्त श्री पी. नरहरि होंगे।

एमसीयू में 22 एवं 23 नवं. को दो दिवसीय सेमीनार “इमर्जिंग ट्रेंड्स इन मीडिया बिजनेस मैनेजमेंट” पर होगी संगोष्ठी भोपाल, बुधवार, 20 नवम्‍बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 22 एवं 23 नवंबर को दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन होने जा रहा है। मीडिया प्रबंधन विभाग के द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय…

बाल अधिकारों पर एमसीयू में फोटोग्राफी एवं पोस्टर प्रतियोगिता

बाल अधिकारों पर एमसीयू में फोटोग्राफी एवं पोस्टर प्रतियोगिता

प्रतियोगिता के माध्यम से जागरुकता का दिया संदेश

विद्यार्थियों एवं “स्काई सोशल” का संयुक्त आयोजन

भोपाल, सोमवार, 18 नवम्बर, 2019:- माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सोमवार को फोटोग्राफी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामाजिक संस्था “स्काई सोशल” एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का विषय “बाल अधिकार” था। । दोनों ही प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रुप में ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र द्वारा प्रदान किए गए।  इस मौके पर स्काई सोशल संस्था की संस्थापक अध्यक्ष सुश्री सृष्टि प्रगट ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। बाल अधिकार की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर हमें बच्चों के अधिकारों के बारे में सोचने का अवसर मिला, जो इनसे वंचित हैं। इसके साथ ही उन्होंने बाल अधिकारों से संबंधित लगने वाले शिविर के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के सहा. प्राध्यापक डॉ. गजेन्द्र सिंह आवस्या ने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी के महत्वपूर्ण टिप्स दिए, वहीं प्रोड्यूसर श्री मनोज पटेल ने फोटोग्राफी में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस बारे में बताया।

बाल अधिकारों पर एमसीयू में फोटोग्राफी एवं पोस्टर प्रतियोगिता प्रतियोगिता के माध्यम से जागरुकता का दिया संदेश विद्यार्थियों एवं “स्काई सोशल” का संयुक्त आयोजन भोपाल, सोमवार, 18 नवम्बर, 2019:- माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सोमवार को फोटोग्राफी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामाजिक संस्था “स्काई सोशल” एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों…

आजादी से बहुत पहले नेहरू ने देश के विकास का खाका खींच दिया था – मृदुला मुखर्जी

आजादी से बहुत पहले नेहरू ने देश के विकास का खाका खींच दिया था – मृदुला मुखर्जी

नेहरू के बारे में कई गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं, यह चिंता का विषय है – प्रो. अपूर्वानंद

नेहरू के समय तो मीडिया आजाद था, लेकिन आज नहीं है – रघु ठाकुर

भोपाल, 14 नवम्बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल ने आधुनिक भारत के निर्माता और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को उनकी जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम “संवाद” के माध्यम से याद किया। “नेहरू का भारत” विषय पर इस विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन धर्मपाल शोध पीठ के सहयोग से हुआ, जिसमें इतिहासकार मृदुला मुखर्जी, समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर, प्रोफेसर अपूर्वानंद एवं कवि-साहित्यकार ध्रुव शुक्ल ने विचारों और इतिहास के माध्यम से नेहरू जी को याद किया।

कार्यक्रम में प्रोफेसर अपूर्वानंद ने कहा कि आज जिस तरह से देश में कई मुद्दों को लेकर नेहरू के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है और उनके बारे में कई गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं, लेकिन उम्मीद है कि आज के विद्यार्थी इतिहास और तथ्यों को सही अर्थ में समझेंगे। उन्होने कहा कि नेहरू और हिंदुस्तान के रिश्ते को ठीक से समझा नहीं गया, आज के नेता देश की जनता के ख्यालों से टकराना नहीं चाहते।

समाजवादी कार्यकर्ता श्री रघु ठाकुर ने अपने संवाद में नेहरूजी से संबंधित कई प्रसंगों को याद करते हुए कहा कि नेहरू अपनी आलोचनाओं को भी पूरा सम्मान देते थे। नेहरू के जमाने में मीडिया आजाद था, लेकिन आज सरकार की आलोचना करने पर मुसीबत आ जाती है। श्री ठाकुर ने लोहिया के समाजवाद और नेहरू के विचार संबंधों की तारतम्यता को रेखांकित करते हुए कई तथ्यों को रखा।

प्रधानमंत्री काल से इतर नेहरू जी के स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका और उनके प्रभाव को रेखांकित करने वाले ऐतिहासिक तथ्यों की चर्चा करते हुए इतिहासकार मृदुला मुखर्जी ने कहा कि संभावित आजादी के एक दशक पहले ही नेहरूजी ने देश के विकास का खाका खींचना शुरू कर दिया था। वे जेल में रहकर भी नए भारत के निर्माण के लिए भारत की खोज कर रहे थे जो उनकी पुस्तक “द डिस्कवरी ऑफ इंडिया” में दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि 1931 का कराची रिजोल्यूशन दरअसल भावी स्वतंत्र भारत के संविधान की रूपरेखा ही थी, जो नेहरू की दूरदर्शिता का उदाहरण है।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया से इतिहास समझ रहा आज का समाज संशय में है। आज नेहरूजी के महान व्यक्तित्व और कृतित्व को चंद विवादित घटनाओं तक सीमित रखने की कोशिश की जा रही है, जो घातक है। नेहरू को समझने के लिए हमें 1947 और इससे पहले जाने की आवश्यकता है।

इस संवाद कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रायोगिक रूप से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र “विकल्प” के अंक का विमोचन किया गया जो, नेहरूजी पर केंद्रित था। कार्यक्रम का संचालन कवि-साहित्यकार धुव शुक्ल ने किया, मंच पर संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव श्री पंकज राग ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम के अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव डॉ. श्रीकांत सिंह, डीन अकादमिक डॉ. पवित्र श्रीवास्तव, कुलसचिव श्री दीपेंद्र सिंह बघेल समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

आजादी से बहुत पहले नेहरू ने देश के विकास का खाका खींच दिया था – मृदुला मुखर्जी नेहरू के बारे में कई गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं, यह चिंता का विषय है – प्रो. अपूर्वानंद नेहरू के समय तो मीडिया आजाद था, लेकिन आज नहीं है – रघु ठाकुर भोपाल, 14 नवम्बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी…

समाज के लिए फायदेमंद डिजीटल मीडिया के दुरुपयोग पर लगे लगाम – पी.सी. शर्मा

समाज के लिए फायदेमंद डिजीटल मीडिया के दुरुपयोग पर लगे लगाम – पी.सी. शर्मा

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में डिजीटल कम्युनिकेशन पर अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस संपन्न

डिजीटल कम्युनिकेशन के विभिन्न विषयों पर 80 से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत

भोपाल, 11 नवम्बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में सोमवार को “डिजीटल कम्युनिकेशन: ए चैलेंज फॉर डेवलपिंग नेशन्स” विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का समापन हो गया। IMPRESS-ICSSR द्वारा प्रायोजित इस कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र को मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने संबोधित किया। श्री शर्मा ने कहा कि डिजीटल मीडिया के विकास ने समाज को काफी सहूलियतें दी हैं, अब सूचना तेजी से हर हाथ में पहुंच रही है, लेकिन भ्रामक और झूठी सूचनाएं समाज के लिए खतरनाक हो सकती हैं। डिजीटल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने और फेक न्यूज की चुनौती से निपटने में मीडिया संस्थान, शिक्षक और विद्यार्थियों की भूमिका कारगर हो सकती है। श्री शर्मा ने विभिन्न राज्यों से आए शोधकर्ताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

समापन सत्र में कॉन्फ्रेंस के लिए एम्सटर्डम (नीदरलैंड) से विशेष रूप से उपस्थित पत्रकार सुश्री टेंजा वैन बर्गेन ने कहा कि वे कॉन्फ्रेंस में मिले अत्यधिक सम्मान से अभिभूत हैं। श्री पी.सी. शर्मा ने सुश्री बर्गेन को विश्वविद्यालय में दुबारा आने का आमंत्रण दिया, वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी ने सुश्री बर्गेन को कॉन्फ्रेंस में अपने अकादमिक और पत्रकारीय अनुभव साझा करने के लिए धन्यवाद दिया। समापन सत्र में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण दुबे ने भी डिजीटल मीडिया पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में कॉन्फ्रेंस के संयोजक प्रो. डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

सोमवार को तीसरे दिन विभिन्न तकनीकी सत्रों में विषय विशेषज्ञों के रूप में डॉ. दिवाकर शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार श्री पंकज श्रीवास्तव एवं प्रो. विष्णु राजगढ़िया ने डिजीटल मीडिया के संदर्भ में अपने विचार रखे। कॉन्फ्रेंस के तीन दिनों में विभिन्न तकनीकी सत्रों में डिजीटल कम्युनिकेशन एवं मीडिया विषय पर करीब 80 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।

अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव डॉ. श्रीकांत सिंह, कार्यक्रम संयोजक डॉ. पवित्र श्रीवास्तव, सह-संयोजक डॉ. अविनाश वाजपेयी, कुलसचिव श्री दीपेंद्र बघेल समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

समाज के लिए फायदेमंद डिजीटल मीडिया के दुरुपयोग पर लगे लगाम – पी.सी. शर्मा पत्रकारिता विश्वविद्यालय में डिजीटल कम्युनिकेशन पर अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस संपन्न डिजीटल कम्युनिकेशन के विभिन्न विषयों पर 80 से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत भोपाल, 11 नवम्बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में सोमवार को “डिजीटल कम्युनिकेशन: ए चैलेंज फॉर डेवलपिंग…

डिजीटल कम्युनिकेशन विषय पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस

डिजीटल कम्युनिकेशन विषय पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस

नीदरलैंड की पत्रकार टैंजा वैन बर्गेन ने फेक न्यूज को बताया बड़ी चुनौती

विभिन्न राज्यों से आए 75 से अधिक शोधार्थियों की शोधपत्र प्रस्तुति

भोपाल, 10 नवम्बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में शनिवार से “डिजीटल कम्युनिकेशनए चैलेंज फॉर डेवलपिंग नेशन्स” विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई। पहले दिन शनिवार को उद्घाटन सत्र में की-नोट स्पीकर के रूप में एम्सटर्डम (नीदरलैंड) से आयी जानी मानी पत्रकार टेंजा वैन बर्गेन ने संबोधित किया। बर्गेन ने कहा कि पत्रकारिता बिजनेस नहीं एक प्रोफेशन है, जिसे ईमानदारी से करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि डिजीटल कम्युनिकेशन की वजह से पत्रकारिता और पत्रकारिता शिक्षा तेजी से बदल रही है, बर्गेन ने समाचार चैनलों के कंटेंट एवं खोजी पत्रकारिता की सार्थकता पर भी विस्तार से अपने विचार रखे। अपने विशेष उद्बोधन के बाद सुश्री बर्गेन ने मीडिया शिक्षकों और विद्यार्थियों से भी संवाद किया।

IMPRESS-ICSSR के सहयोग से आयोजित इस कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में अपने स्वागत भाषण में विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी ने डिजीटल कम्युनिकेशन के माध्यम से फैलाए जा रही फेक न्यूज को समाज के लिए घातक बताते हुए कहा कि इसकी समीक्षा आवश्यक है। इस दौरान  की प्रीसीडिंग का भी विमोचन किया गया जिसमें देश भर से आए 100 शोधपत्रों के एब्सट्रेक्ट का प्रकाशन किया गया है।

कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. थापा, सोशल मीडिया एक्सपर्ट डॉ. हेमा, वरिष्ठ वरिष्ठ पत्रकार श्री अनुज खरे, श्री दयाशंकर मिश्रा, श्री आशीष वर्मा ने भी विशेष सत्रों में डिजीटल मीडिया के समसामयिक और ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखे।

सोमवार तक चलने वाले इस तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में पहले दो दिनों में अभी तक 7 डिजीटल कम्युनिकेशन विषय पर विभिन्न शीर्षकों पर 40 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जा चुके हैं। विभिन्न तकनीकी सत्रों में की-नोट स्पीकर के रूप में डॉ. श्रीकांत सिंह, प्रो. सी.पी. अग्रवाल, प्रो. मुकेश कुमार, प्रो. दिलीप मंडल, प्रो. शशिकला, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. राखी तिवारी ने विचार रखे।

अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव डॉ. श्रीकांत सिंह, कार्यक्रम संयोजक डॉ. पवित्र श्रीवास्तव, सह-संयोजक डॉ. अविनाश वाजपेयी, कुलसचिव श्री दीपेंद्र बघेल समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

डिजीटल कम्युनिकेशन विषय पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस नीदरलैंड की पत्रकार टैंजा वैन बर्गेन ने फेक न्यूज को बताया बड़ी चुनौती विभिन्न राज्यों से आए 75 से अधिक शोधार्थियों की शोधपत्र प्रस्तुति भोपाल, 10 नवम्बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में शनिवार से “डिजीटल कम्युनिकेशन: ए चैलेंज फॉर डेवलपिंग नेशन्स” विषय पर तीन दिवसीय…

एमसीयू में ‘‘डिजिटल मीडिया: ए चैलेंज फॉर डेवलपिंग नेशन्स’’ विषयक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आज से

एमसीयू में ‘‘डिजिटल मीडिया: ए चैलेंज फॉर डेवलपिंग नेशन्स’’ विषयक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आज से

भोपाल, 8 नवम्बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा‘‘डिजिटल मीडिया: ए चैलेंज फॉर डेवलपिंग नेशन्स’’ विषयक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आज (9नवम्बर) से प्रारंभ होगी. 9  से 11 नवम्बर 2019 तक चलने वाली इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का उदघाटन 9 नवम्बर प्रातः 11 बजे विश्वविद्यालय के एम.पी. नगर स्थिति परिसर के सभागार में होगा। उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि म.प्र. के जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा होंगे। सत्र की मुख्य वक्ता नीदरलैंड की वरिष्ठ पत्रकार तेन्जा वेन बर्जर होंगी। सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी करेंगे।

          यह संगोष्ठी इंडियन कौंसिल ऑफ़सोशल साइंस एण्ड रिसर्च की इम्प्रेस परियोजना के अन्तर्गत किया जा रहा है। संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में डिजिटल मीडिया और विकाशसील राष्ट्रों के समक्ष आ रही चुनौतियों के विविध पहलुओं पर भारत के विभिन्न राज्यों के सौ से अधिक शिक्षक, शोधार्थी एवं मीडिया कर्मी विचार विमर्श करेंगे। संगोष्ठी में प्राप्त शोध पत्रों को संपादित कर तैयार की गई पुस्तक का विमोचन भी संगोष्ठी में किया जाएगा। संगोष्ठी में आठ तकनीकी सत्रों में डिजिटल मीडिया के विविध पहलुओं पर शोधार्थियों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किये जाएंगे। संगोष्ठी में विभिन्न सत्रों में डिजिटल मीडिया की चुनौतियों पर विषय विशेषज्ञ डॉ. हेमा बनाती, श्री दयाशंकर मिश्रा, श्री दिवाकर शुक्ला,श्री आशीष वर्मा, डा. एन.के.थापक एवं श्री अनुज खरे अपने विचार रखेंगे।

 

एमसीयू में ‘‘डिजिटल मीडिया: ए चैलेंज फॉर डेवलपिंग नेशन्स’’ विषयक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आज से भोपाल, 8 नवम्बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा‘‘डिजिटल मीडिया: ए चैलेंज फॉर डेवलपिंग नेशन्स’’ विषयक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आज (9नवम्बर) से प्रारंभ होगी. 9  से 11 नवम्बर 2019 तक चलने वाली इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी…

Three Day International Conference on “Digital Media: A Challenge For Developing Nations” in MCU begins today (9 November)

Three Day International Conference on “Digital Media: A Challenge For Developing Nations” in MCU  begins today (9 November)

Bhopal, 08th November, 2019: Makhanlal Chaturvedi  National University of Journalism and Communication is organising a Three-day  International Conference on” Digital Media: A Challenge For Developing Nations” on   9 to 11 November 2019.The conference will be inaugurated in the university campus at M.P. Nagar at 11 am today (9 November). Shri P.C. Sharma, Minister Public Relations will be the chief guest for the Inaugural session. The key note speaker for the session will be Mrs. Tanja Van Bergen, Senior journalist from Netherlands. Vice Chancellor of the University Shri Deepak Tiwari will chair the session. This Conference is being organised under the Impress Project of Indian Council of Social Science Research by the Department of Advertising Public Relations of the University. The conference will provide a platform to more than 100 Academicians, Research Scholars and media professionals from across the country to discuss the challenges of digital media faced by developing nations.  The research papers compiled in the form of a book will also be released during the conference. The researchers will present their research papers on the different aspects of digital media in eight technical sessions of the conference. Eminent experts including Dr. Hema Banati, Shri Dayashankar Mishra.Shri Diwakar Shukla and Shri Anuj Khare will also present their thoughts in the various sessions during  the 3 day Conference.

 

Three Day International Conference on “Digital Media: A Challenge For Developing Nations” in MCU  begins today (9 November) Bhopal, 08th November, 2019: Makhanlal Chaturvedi  National University of Journalism and Communication is organising a Three-day  International Conference on” Digital Media: A Challenge For Developing Nations” on   9 to 11 November 2019.The conference will be inaugurated in…