एमसीयू के विद्यार्थियों का ज़ी मीडिया में कैम्पस प्लेसमेंट

भोपाल, 21 जुलाई 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 12 विद्यार्थियों का कैम्प्स प्लेसमेंट ज़ी मीडिया में हुआ है। तीन चरण की परीक्षा के बाद विद्यार्थियों का चयन हुआ है। फरवरी-2020 में ज़ी मीडिया से आई टीम ने पहले चरण में समूह चर्चा आयोजित की, दूसरे चरण में लिखित परीक्षा ली। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों का व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया गया। कुलपति डॉ. सुदाम खाड़े ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

प्लेसमेंट अधिकारी एवं कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी ने बताया कि मीडिया प्रबंधन विभाग के पाठ्यक्रम एमबीए (एमएम) के विद्यार्थी प्रांजलि मिश्रा एवं अतुल कुमार द्विवेदी, पत्रकारिता विभाग के पाठ्यक्रम एमजे के विद्यार्थी प्रखरादित्य द्विवेदी एवं नीतेश कुमार सिंह, जनसंचार विभाग के पाठ्यक्रम एमए (एमसी) के विद्यार्थी शैलजाकांत मिश्रा, अमृत संतलानी एवं पाठ्यक्रम बीए (एमसी) के विद्यार्थी आकाश द्विवेदी एवं श्वेता कुमारी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के पाठ्यक्रम एमए (बीजे) के विद्यार्थी प्रतीक बाजपेयी एवं आत्मप्रकाश त्रिपाठी के साथ ही नोएडा परिसर में संचालित एमए (एमसी) पाठ्यक्रम की विद्यार्थी निमिषा श्रीवास्तव और खण्डा परिसर में संचालित एमजे पाठ्यक्रम के विद्यार्थी शिखर नेगी का चयन ज़ी मीडिया में हुआ है।