महात्मा गांधी एवं माखनलाल चतुर्वेदी ने उन मूल्यों का अवलंबन किया, जो नर से नारायण बनाते हैं : प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी

महात्मा गांधी एवं माखनलाल चतुर्वेदी ने उन मूल्यों का अवलंबन किया, जो नर से नारायण बनाते हैं : प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी

माखनलाल जी की पत्रकारिता का मूल उद्देश्य राष्ट्रभक्ति था : श्री राजेन्द्र शर्मा

हमारे कण-कण में बसे हैं दादा माखनलाल : प्रो. केजी सुरेश

एमसीयू में माखनलाल चतुर्वेदी एवं महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

भोपाल, 30 जनवरी, 2021: दादा माखनलाल चतुर्वेदी ने पत्रकारिता के मूल्यों के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। मनुष्य तो आता-जाता है, लेकिन यदि वह प्रासंगिक है तो वह अमर बन जाता है और ऐसा ही पंडित माखनलाल चतुर्वेदी कर गए हैं। दादा माखनलाल चतुर्वेदी और महात्मा गांधी का जीवन चिर-प्रेरणादायी है। दोनों महापुरुषों ने मूल्य आधारित जीवन जिया है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में यह विचार हरियाणा एवं त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने व्यक्त किये। प्रखर संपादक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित माखनलाल चतुर्वेदी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने की।

‘आज के सन्दर्भ में महात्मा गांधी एवं माखनलाल चतुर्वेदी की पत्रकारिता की प्रासंगिकता’ विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान के मुख्य अतिथि प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि दादा माखनलाल और महात्मा गाँधी कहीं झुके नहीं और दोनों ने उत्तम गुणों एवं जीवनमूल्यों का अवलंबन करके नाम कमाया। पत्रकारिता के विद्यार्थियों को नर से नारायण बनने की प्रेरणादायी बात कहते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी और माखनलाल जी का अनुसरण करके आप भी प्रांसगिक हो सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से इच्छाओं पर नियंत्रण की बात करते हुए कहा कि यदि आपको स्वतंत्रता चाहिए तो अपनी इच्छाओं से आजादी पाइए। उन्होंने कहा कि यदि आप 21वीं शताब्दी में श्रेष्ठ योगदान करना चाहते हैं तो आपको इन दोनों विभूतियों के जीवन से सीख लेना चाहिए। प्रो.सोलंकी ने पत्रकारिता के धर्म को समझाते हुए कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्व में ही यह निहित है, यदि जिम्मेदारी पूर्ण पत्रकारिता नहीं की गई तो समाज का बहुत नुकसान होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के नाम में राष्ट्रीय शब्द जुड़े होने की महत्ता बताते हुए कहा कि यहां की पत्रकारिता, राष्ट्र को समर्पित होती है, इसलिए विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय है।

मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि माखनलाल जी की पत्रकारिता को बलिपथ की पत्रकारिता कहा जाता है। उन्होंने देश के निर्माण की पत्रकारिता की। उनकी पत्रकारिता देश के लिए समर्पण की पत्रकारिता थी। श्री शर्मा ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों से कहा कि आजीवन विनम्रता के साथ पत्रकारिता करने की सीख यदि किसी से लेना है तो दादा माखनलाल से लेना चाहिए। उन्होंने महात्मा गांधी की पत्रकारिता के बारे में कहा कि उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य भारत को स्वतंत्र करना था। पत्रकारिता उनके लिए ऐसा वज्र था, जिससे आजादी मिल सके। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता विशेष महत्व की जिम्मेदारी है। महात्मा गांधी एवं दादा माखनलाल जी की पत्रकारिता का मूल उद्देश्य राष्ट्रभक्ति था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभागार का नाम मामाजी माणिकचन्द्र वाजपेयी के नाम पर इसलिए किया गया है ताकि विद्यार्थी उनके बताए मार्ग पर चल सकें। माखनलाल चतुर्वेदी की पत्रकारिता के महत्वपूर्ण प्रसंगों एवं पत्रकारिता पर उनके विचारों का उल्लेख करते हुए कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि दादा माखनलाल जी हमारे कण-कण में बसे हैं। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता का सबसे बड़ा संकट विश्वसनीयता का है। यदि विद्यार्थी और पत्रकार विश्वसनीयता लौटाना चाहते हैं तो उन्हें गांधीजी और दादा माखनलाल जी के विचारों पर चलना होगा। उन्होंने कहा कि हम अखबारों को मुफ्त और पत्रकारों को सस्ता मानने लगे हैं। यह सोच ठीक नहीं है। इस स्थिति को बदलना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमें समाचारपत्रों और समूची पत्रकारिता को समाजपोषित बनाने की दिशा में प्रयास करने चाहिए। कुलपति ने कहा कि स्वतंत्रता की एक कीमत देनी होती है, क्या हम उसके लिए तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एक सभागार का नाम मध्यप्रदेश के यशस्वी पत्रकार एवं लेखक माणिकचन्द्र वाजपेयी के नाम पर किया गया है। 

कार्यक्रम के अंत में स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता विद्यार्थियों को अतिथियों के द्वारा पुरुस्कृत किया गया। विशेष व्याख्यान में विषय प्रवर्तन वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. पवन सिंह मलिक ने किया। आभार प्रदर्शन कुलसचिव प्रो. डॉ. अविनाश वाजपेयी द्वारा किया गया और कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्री लोकेन्द्र सिंह राजपूत ने किया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक, पत्रकार, विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

महात्मा गांधी एवं माखनलाल चतुर्वेदी ने उन मूल्यों का अवलंबन किया, जो नर से नारायण बनाते हैं : प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी माखनलाल जी की पत्रकारिता का मूल उद्देश्य राष्ट्रभक्ति था : श्री राजेन्द्र शर्मा हमारे कण-कण में बसे हैं दादा माखनलाल : प्रो. केजी सुरेश एमसीयू में माखनलाल चतुर्वेदी एवं महात्मा गांधी की पुण्यतिथि…

माखनलाल चतुर्वेदी और महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एमसीयू में विशेष व्याख्यान आज

माखनलाल चतुर्वेदी और महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एमसीयू में विशेष व्याख्यान आज

हरियाणा एवं त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी और वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेन्द्र शर्मा बतौर अतिथि होंगे शामिल

भोपाल, 28 जनवरी, 2021: प्रखर संपादक एवं स्वतंत्रता  सेनानी पंडित माखनलाल चतुर्वेदी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा 30 जनवरी को सुबह 11:30 बजे एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। व्याख्यान में हरियाणा एवं त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेन्द्र शर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे।

आप इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।

माखनलाल चतुर्वेदी और महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एमसीयू में विशेष व्याख्यान आज हरियाणा एवं त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी और वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेन्द्र शर्मा बतौर अतिथि होंगे शामिल भोपाल, 28 जनवरी, 2021: प्रखर संपादक एवं स्वतंत्रता  सेनानी पंडित माखनलाल चतुर्वेदी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर माखनलाल…

मीडिया रिपोर्टिंग में खेल को समग्रता से देखने की आवश्यकता : पवन कुमार जैन

मीडिया रिपोर्टिंग में खेल को समग्रता से देखने की आवश्यकता : पवन कुमार जैन

जीवन में अनुशासन लाता है खेल : प्रो. केजी सुरेश

हिन्दी पत्रकारिता में भी बढ़ रहा है खेल का कवरेज : शिव कुमार विवेक

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में डॉ. आशीष द्विवेदी की पुस्तक खेल पत्रकारिता के आयामका विमोचन

भोपाल, 28 जनवरी, 2021: किसी भी खेल प्रेमी के लिए वह क्षण बड़ा ही गौरवपूर्ण होता है जब जन-गण-मन की धुन पर तिरंगा लहराता है। केंद्र सरकार की ‘खेलो इंडिया अभियान’ के बाद से भारतीय समाज में विभिन्न खेलों के प्रति लोकप्रियता बढ़ी है। भोपाल सहित देश के अलग-अलग राज्यों में खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बन रहा है। यह बात खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निदेशक श्री पवन कुमार जैन ने कही। अवसर था, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में लेखक डॉ. आशीष द्विवेदी की पुस्तक ‘खेल पत्रकारिता के आयाम’ के विमोचन का। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पवन जैन ने खेल पत्रकारिता और उनकी चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्टिंग में खेल को समग्र दृष्टि से देखने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के बाद खेल हमारे समाज को नया मार्ग दिखा सकते हैं। उन्होंने मीडिया प्राध्यापक डॉ. आशीष द्विवेदी की पुस्तक ‘खेल पत्रकारिता के आयाम’ को सामाजिक मनोभाव को सकारात्मक मार्गदर्शन करने वाला शोधपूर्ण ग्रंथ बताया। यह एक ऐसी पुस्तक है जो ना सिर्फ खेलों के बारे में हमें बताती है बल्कि यह पुस्तक हमें खेलों तक लेकर जाती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने बताया कि एक खेल प्रेमी ही बेहतर खेल प्रशासक या खेल पत्रकार हो सकता है। खेल के विविध आयामों को समाहित करते हुए यह पुस्तक प्रकाशित हुई है। यह पुस्तक पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि जीवन में खेल का बहुत महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी खेल से जुड़ना चाहिए। खेल जीवन में अनुशासन लाता है। पुस्तक की रचना के संदर्भ में लेखक डॉ. आशीष द्विवेदी ने कहा कि खेल पत्रकारिता के अध्यापन के दौरान ध्यान आया था कि इस विषय पर समग्रता से एक पुस्तक की आवश्यकता है। खेल पत्रकारिता में असीम संभावनाएं हैं।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री शिव कुमार विवेक ने पुस्तक के कंटेंट की चर्चा करते हुए कहा कि यह पुस्तक खेल पत्रकारिता के सभी आयाम को समेटती है। इसे खेल पत्रकारिता की एनसाइक्लोपीडिया कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब हिंदी समाचार पत्रों में भी खेल के लिए विशेष पन्ने निर्धारित होने लगे हैं, इससे यह परिलक्षित होता है कि खेलों के प्रति वातावरण बेहतर हुआ है। आज इंदौर जैसे शहरों से प्रकाशित समाचार पत्रों में खेल के दो पृष्ठों का प्रकाशन होता है। यह सकारात्मक परिवर्तन खेल के प्रति बढ़ी रुचि के कारण है।

खेल पत्रकार एवं विशिष्ट अतिथि सुश्री श्रुति तोमर भदौरिया ने बताया कि मध्यप्रदेश में खेल पत्रकारिता करते हुए उन्होंने अनुभव किया है कि यहां आर्थिक रूप से कमजोर और महिलाओं को खेल के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि खेलों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। खेलों में महिलाओं के प्रति सामाजिक दृष्टि और बाजारवादी सोच को उन्होंने चुनौती माना। कार्यक्रम का संचालन लोकेन्द्र सिंह ने किया और आभार प्रदर्शन कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी ने किया।

मीडिया रिपोर्टिंग में खेल को समग्रता से देखने की आवश्यकता : पवन कुमार जैन जीवन में अनुशासन लाता है खेल : प्रो. केजी सुरेश हिन्दी पत्रकारिता में भी बढ़ रहा है खेल का कवरेज : शिव कुमार विवेक माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में डॉ. आशीष द्विवेदी की पुस्तक ‘खेल पत्रकारिता के आयाम’…

एमसीयू में पूर्व छात्र संघ प्रकोष्ठ का हुआ शुभांरभ

एमसीयू में पूर्व छात्र संघ प्रकोष्ठ का हुआ शुभांरभ

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस, कुलपति प्रो.के.जी. सुरेश ने दिलाई संविधान की शपथ, एल्युमिनी संवाद समाचार-पत्र का हुआ विमोचन

भोपाल, 27 जनवरी, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के पूर्व छात्रों को पुनः संस्थान से जोड़ने के लिए भोपाल कैंपस में पूर्व छात्र संघ प्रकोष्ठ का गठन किया गया हैं। विश्वविद्यालय में नियुक्त होने के बाद कुलपति प्रोफ़ेसर के.जी. सुरेश जी ने इस प्रकोष्ठ को शुरू करने की घोषणा की थी। इसी तारतम्य में कुलपति प्रो. सुरेश इस प्रकोष्ठ का शुभारंभ 26 जनवरी, मंगलवार को भोपाल कैंपस में करने जा रहें हैं।

कार्यक्रम में कुलपति इस प्रकोष्ठ की विधिवत स्थापना की घोषणा के साथ ही पूर्व छात्रों को जोड़ने के लिए कई अन्य सुविधाओं को भी प्रारंभ करेंगे। गौरतलब हैं कि प्रकोष्ठ द्वारा पूरे देश में अलग अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर रहे पूर्व छात्रों से संबधित जानकारियों को इकट्ठा कर एक डायरेक्टरी प्रकाशित किये जाने की भी योजना हैं। इसके अलावा नए परिसर में भी एल्युमिनाय मीट के लिए अलग से स्थान चिन्हित करने की घोषणा भी प्रो. सुरेश द्वारा की गयी हैं। प्रकोष्ठ के माध्यम से पूर्व छात्रों को वर्तमान छात्रों से जोड़ने का काम किया जायेगा ताकि उनके अनुभव का लाभ नए छात्र उठा सके। कुलपति जी ने पूर्व छात्रों के लिए वेबसाइट पर अलग से जानकारी उपलब्ध कराने एवं जनसंचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहचान बनाने वाले पूर्व छात्रों के परिचय को वेबसाइट पर दिए जाने की पहल भी की हैं।

गौरतलब हैं कि हर बड़े शिक्षण संस्थानों में एल्युमिनी प्रकोष्ठ होता हैं इसी वजह से लंबे समय से यहाँ भी इसे खोले जाने की उम्मीद की  जा रही थी जो कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश  की पहल से अब ये प्रकोष्ठ मूर्त रूप ले सकेगा। पूर्व छात्र संघ के विधिवत गठन में मार्गदर्शन के लिए कुलपति की अध्यक्षता में एक आंतरिक कमेटी भी गठित की गयी हैं।

प्रकोष्ठ का समन्वयक श्री परेश उपाध्याय को बनाया गया हैं जो स्वयं भी यहाँ के एल्युमिनी हैं। इस प्रकोष्ठ के माध्यम से समय समय पर पूर्व छात्रों के बौद्धिक आयोजन कराये जाने की भी योजना हैं साथ ही नए छात्रों के प्लेसमेंट में भी प्रकोष्ठ एक महत्वपूर्ण सहयोगी साबित हो सकेगा।  कार्यक्रम  का संयोजन पूर्व छात्र श्री अंकित पांडेय द्वारा किया जा रहा हैं। जबकि कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, वर्तमान एवं पूर्व छात्र भी शामिल होंगे।

एमसीयू में पूर्व छात्र संघ प्रकोष्ठ का हुआ शुभांरभ पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस, कुलपति प्रो.के.जी. सुरेश ने दिलाई संविधान की शपथ, एल्युमिनी संवाद समाचार-पत्र का हुआ विमोचन भोपाल, 27 जनवरी, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के पूर्व छात्रों को पुनः संस्थान से जोड़ने के लिए भोपाल कैंपस में…

Alumni cell inaugurated in MCU

Alumni cell inaugurated in MCU

Republic Day celebrated in University

Vice Chancellor Prof. K.G. Suresh administered the oath of Constitution preamble

‘Alumni Samvad’ newspaper released

Bhopal, 27th January, 2021: Our alumni are our ambassadors, said Vice Chancellor of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication Prof KG Suresh, in inaugural ceremony of Alumni Cell in the University on Republic Day.

Prof Suresh said the aim of cell is to develop a network and a platform for interaction between present students and alumni.

Before this, Vice Chancellor Prof Suresh hoisted the National Flag and took the salute of the parade. On this occasion, a four-page newspaper ‘Alumni Samvad’, published by students of newsroom of Department of Mass Communication, was released. Prof Suresh administered the oath of the Constitution preamble to students, teachers and employees of the university.

Prof. Suresh said that the alumni are an inspiration for younger generation. Many alumni are working on higher positions in various organisations in the country and abroad and have enhanced the university’s prestige. Food and lodging arrangements will be provided to alumni on their arrival.

Students passed out in the last 30 years will be connected to their alma mater, with the help of the cell, which will be expanded further. Similar cells will be set up in other campuses as well. It will act as a bridge between alumni and the university, Prof Suresh said.

Coordinator Paresh Upadhyay and Ankit Pandey have been appointed in the cell.

Registrar Prof. Avinash Bajpai, Head of Department of Electronic Media Prof Shrikant Singh, Head of Department of Mass Communication Dr. Ashish Joshi, Head of Department of Advertising and Public Relations Dr Pavitra Shrivastava, Department of Department of Journalism, Dr Rakhi Tiwari, Head of Department of Computer Science, Prof CP Agrawal, Director (admissions) Prof. Anurag Seetha, Associate Professor Dr Sanjeev Gupta, Library In-Charge Dr Aarti Sarang, Assistant Professor Satendra Daheriya, Ritesh Dubey (Public Relations Officer, Urban Administration) and Assistant Professor Dr Arun Khobrey, teachers, officers, staff and students were present.

Alumni cell inaugurated in MCU Republic Day celebrated in University Vice Chancellor Prof. K.G. Suresh administered the oath of Constitution preamble ‘Alumni Samvad’ newspaper released Bhopal, 27th January, 2021: Our alumni are our ambassadors, said Vice Chancellor of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication Prof KG Suresh, in inaugural ceremony of Alumni Cell…

एमसीयू में पूर्व छात्र संघ प्रकोष्ठ का 26 जनवरी को कुलपति प्रोफ़ेसर के.जी. सुरेश करेंगे शुभारंभ

एमसीयू में पूर्व छात्र संघ प्रकोष्ठ का 26 जनवरी को कुलपति प्रोफ़ेसर के.जी. सुरेश करेंगे शुभारंभ

भोपाल, 25 जनवरी, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय , भोपाल के पूर्व छात्रों को पुनः संस्थान से जोड़ने के लिए भोपाल कैंपस में पूर्व छात्र संघ प्रकोष्ठ का गठन किया गया हैं। विश्वविद्यालय में नियुक्त होने के बाद कुलपति प्रोफ़ेसर के.जी. सुरेश जी ने इस प्रकोष्ठ को शुरू करने की घोषणा की थी। इसी तारतम्य में कुलपति प्रो. सुरेश इस प्रकोष्ठ का शुभारंभ 26 जनवरी, मंगलवार को भोपाल कैंपस में करने जा रहें हैं।

कार्यक्रम में कुलपति इस प्रकोष्ठ की विधिवत स्थापना की घोषणा के साथ ही पूर्व छात्रों को जोड़ने के लिए कई अन्य सुविधाओं को भी प्रारंभ करेंगे। गौरतलब हैं कि प्रकोष्ठ द्वारा पूरे देश में अलग अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर रहे पूर्व छात्रों से संबधित जानकारियों को इकट्ठा कर एक डायरेक्टरी प्रकाशित किये जाने की भी योजना हैं। इसके अलावा नए परिसर में भी एल्युमिनाय मीट के लिए अलग से स्थान चिन्हित करने की घोषणा भी प्रो. सुरेश द्वारा की गयी हैं। प्रकोष्ठ के माध्यम से पूर्व छात्रों को वर्तमान छात्रों से जोड़ने का काम किया जायेगा ताकि उनके अनुभव का लाभ नए छात्र उठा सके। कुलपति जी ने पूर्व छात्रों के लिए वेबसाइट पर अलग से जानकारी उपलब्ध कराने एवं जनसंचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहचान बनाने वाले पूर्व छात्रों के परिचय को वेबसाइट पर दिए जाने की पहल भी की हैं।

गौरतलब हैं कि हर बड़े शिक्षण संस्थानों में एल्युमिनी प्रकोष्ठ होता हैं इसी वजह से लंबे समय से यहाँ भी इसे खोले जाने की उम्मीद की  जा रही थी जो कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश  की पहल से अब ये प्रकोष्ठ मूर्त रूप ले सकेगा। पूर्व छात्र संघ के विधिवत गठन में मार्गदर्शन के लिए कुलपति की अध्यक्षता में एक आंतरिक कमेटी भी गठित की गयी हैं।

प्रकोष्ठ का समन्वयक श्री परेश उपाध्याय को बनाया गया हैं जो स्वयं भी यहाँ के एल्युमिनी हैं। इस प्रकोष्ठ के माध्यम से समय समय पर पूर्व छात्रों के बौद्धिक आयोजन कराये जाने की भी योजना हैं साथ ही नए छात्रों के प्लेसमेंट में भी प्रकोष्ठ एक महत्वपूर्ण सहयोगी साबित हो सकेगा।  कार्यक्रम  का संयोजन पूर्व छात्र श्री अंकित पांडेय द्वारा किया जा रहा हैं। जबकि कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, वर्तमान एवं पूर्व छात्र भी शामिल होंगे।

एमसीयू में पूर्व छात्र संघ प्रकोष्ठ का 26 जनवरी को कुलपति प्रोफ़ेसर के.जी. सुरेश करेंगे शुभारंभ भोपाल, 25 जनवरी, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय , भोपाल के पूर्व छात्रों को पुनः संस्थान से जोड़ने के लिए भोपाल कैंपस में पूर्व छात्र संघ प्रकोष्ठ का गठन किया गया हैं। विश्वविद्यालय में नियुक्त होने…