एमसीयू की छात्राएं राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में रहीं विजेता

पत्रकारिता विभाग की अंकिता आनंद ने अंग्रेजी भाषा की प्रतियोगिता में प्राप्त किया पहला स्थान, जनसंचार विभाग की विभावरी दीक्षित ने हिन्दी में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतीकरण के लिए प्राप्त किया पुरस्कार

भोपाल, 16 जनवरी, 2021: गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के विवेकानंद स्वाध्याय मंडल द्वारा आयोजित 14वीं राष्ट्रीय अंतर-विश्वविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय की दो छात्राएं विजयी रहीं। प्रतियोगिता में देशभर से कुल 28 विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए। उत्तराखंड के पंतनगर से इस राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया।

इस प्रतियोगिता के अंतर्गत अंग्रेज़ी वाद–विवाद में पत्रकारिता की छात्रा अंकिता आनंद ने ‘ओवरआल विनर’ का खिताब जीत कर प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, हिन्दी वाद–विवाद में जनसंचार की छात्रा विभावरी दीक्षित ने ‘सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतीकरण’ में ‘विशेष उल्लेखनीय पुरस्कार’ प्राप्त किया, जो इसी वर्ष से प्रारंभ किया गया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश, पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी, जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशीष जोशी तथा कुलसचिव डॉ. अविनाश बाजपेयी ने हर्ष व्यक्त किया और विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।