नींव का पत्थर साबित होगा अटल कार्यक्रम : मंत्री तुलसी सिलावट

जीवन कौशल है संचार : कुलपति प्रो.सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में ‘लाइफ स्किल एंड स्ट्रेस मैनेजमेंट’ पर पांच दिवसीय एफडीपी का समापन

भोपाल, 19 नवम्‍बर,2021: लाइफ स्किल एंड स्ट्रेस मैनेजमेंट पर आयोजित अटल एफडीपी प्रोग्राम नींव का पत्थर साबित होगा। ये कहना है जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन आयोजित एफडीपी को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने विवि के कुलपति प्रो. केजी सुरेश, संयोजक प्रो. सीपी अग्रवाल और पूरी टीम को बधाई दी। वे एआईसीटीई एवं एमसीयू द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

एफडीपी के समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि आजकल व्यक्ति हर तरह का संचार बार-बार कर रहा है, लेकिन अपने अंदर संचार नहीं कर रहा है, जबकि उसे सबसे अधिक आवश्यकता अपने भीतर संचार करने की है। प्रो. सुरेश ने कहा कि पांच दिवसीय एफडीपी में सभी प्रतिभागियों ने अपने भीतर संचार किया और स्वयं से संवाद किया। एफडीपी के अंतिम दिन श्री अमोल कराले, श्री गुरुनाथ, डॉ. मोक्क्षगुंडम और श्री साजन गलानी ने भी अपने विचार विचार व्यक्त किए।

कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी ने कहा कि शांति, संयम एवं एकाग्रचितता की आजकल बहुत कमी हो रही है। ऐसे कार्यक्रमों से व्यक्ति को तनाव प्रबंधन का कौशल सीखने को मिलता है। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. सीपी अग्रवाल ने पांच दिवसीय आयोजन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरुण कुमार खोबरे ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के सह-संयोजक प्रो. मनीष माहेश्वरी एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।