एमसीयू में तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आज से

भोपाल, 06 दिसम्‍बर, 2021:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से नवागत विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय ‘उन्मुखीकरण’ कार्यक्रम का आयोजन 7, 8 और 9 दिसम्बर, 2021 को किया जा रहा है। संस्कृति मंत्रालय के सलाहकार प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री और कुलपति प्रो. केजी सुरेश मंगलवार को सुबह 10:30 बजे से कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पद्धति से किया जा रहा है। रीवा, खंडवा और दतिया परिसर के विद्यार्थी एवं अन्य विद्यार्थी भी कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ेंगे।

तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मीडिया का संस्कार, डिजिटल मीडिया उद्यमिता, मीडिया की स्वर्णिम यात्रा, लोकतंत्र और नवीन मीडिया, टीवी पत्रकारिता का बदलता स्वरूप, कॉर्पोरेट संचार में अवसर, मीडिया, पत्रकारिता और साहित्य, मध्यप्रदेश की पत्रकारिता, आरटीआई और डाक्यूमेंट्री निर्माण कला जैसे विषयों पर विशेषज्ञों के व्याख्यान का आयोजन किया जायेगा। उन्मुखीकरण कार्यक्रम को डॉ. सच्चिदानंद जोशी, श्री अभिजीत मजूमदार, डॉ. शिरीष काशीकर, श्री विजयदत्त श्रीधर, श्री हर्षवर्धन त्रिपाठी, श्री सुशांत सिन्हा, श्री केएम प्रशांत, डॉ. विकास दवे, प्रो. उमेश आर्य, श्री शिवकुमार विवेक, श्री विजय एस. जोधा और श्री उदय माहुरकर सहित अन्य विद्वान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का समन्वय पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी कर रही हैं।