विद्यार्थी सिनेमा सीखें और अच्छे फिल्म मेकर्स बनें – कुलपति प्रो. केजी सुरेश

स्पेशल लेक्चर ऑन डाक्यूमेंट्री प्रोडक्शनपर फिल्म मेकर्स संस्कार देसाई ने दिए महत्वपूर्ण टिप्स

भोपाल, 26 अगस्‍त, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा “स्पेशल लेक्चर ऑन डाक्यूमेंट्री प्रोडक्शन” पर एक विशेष लेक्चर का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता फिल्म मेकर्स एवं इंडियन डाक्यूमेंट्री प्रोडक्शन एसोसिएशन के महासचिव श्री संस्कार देसाई थे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने की। अपने उद्बोधन में कुलपति प्रो. सुरेश ने हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी सिनेमा सीखें और अच्छे फिल्म मेकर्स बनें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का सिनेमा अध्ययन विभाग लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में तीन दिन का राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का सफल आयोजन हुआ, जिसमें प्रसिद्ध फिल्म स्टार अक्षय कुमार, समेत कई बड़े फिल्म स्टार, निर्माता, निर्देशक आए थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के इस सिनेमा स्टडीज विभाग को अपने शानदार और अच्छे कार्य से और भी आगे लेकर जाना है। प्रो. सुरेश ने कहा कि अब सिर्फ मुंबई ही एक अकेला नहीं है, जहां फिल्में बनती हैं, बल्कि अब मध्यप्रदेश भी फिल्म हब बन गया है।

फिल्म मेकर श्री संस्कार देसाई ने कहा कि डाक्यूमेंट्री फिल्में बनाने के लिए सरकार भी मदद कर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि इसीलिए आपको भी जरुर बनाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म मेकर्स को भारतीय संस्कृति, परंपराओं को ध्यान में रखते हुए फिल्में बनाना चाहिए। श्री देसाई ने कहा कि सफल फिल्मों में अच्छी स्क्रिप्ट नहीं होती है। इसलिए हमें अच्छी स्क्रिप्ट पर फोकस करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे ऐसी डाक्यूमेंट्री बनाना चाहते हैं कि उनके बाद भी लोग उन्हें याद करें। फिल्मी संघर्ष पर उन्होंने कहा कि हर नवसीखिया और स्टार सभी संघर्ष से होकर गुजरते हैं। व्याख्यान में कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी एवं सिनेमा अध्ययन विभाग एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।