स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों का बड़ा योगदान रहा है – कुलपति प्रो. केजी सुरेश

एमसीयू में 15 सितंबर को होगा आयोजन

भोपाल, 26 अगस्‍त, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 15 सितंबर को स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों के योगदान पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग एवं अखिल भारतीय कल्याण आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय में यह आयोजन किया जाएगा। राधेश्याम शर्मा सभागार में आयोजन से जुड़ी बैठक में कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों को बड़ा योगदान रहा है। लेकिन कई जनजायकों का नाम आमजन को आज भी पता नहीं है। इस आयोजन से ऐसे लोग जनजाति नायकों के पराक्रम के बारे में जान सकेंगे। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि उन्हें खुशी है कि देश भर में जिन चुनिंदा विश्वविद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, उसमें हमारा पत्रकारिता विश्वविद्यालय भी शामिल है। कुलपति प्रो. सुरेश ने संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को आयोजन को बड़े रुप में किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में डॉ. उमाकुमारी(ओएसडी), श्रीबीएस रावत (विधि विशेषज्ञ), डॉ. दीपमाला रावत, (विषय विशेषज्ञ), श्री विनीत सिंह, (विधि सलाहकार) श्री तिलकराज जी, श्री अमृत प्रजापति, श्रीसौभाग सिंह, आजादी के अमृत महोत्सव के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत सिंह, एवं कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेयी एवं विश्वविद्यालय के के अधिकारी, शिक्षक विशेष रुप से उपस्थित थे। आपको बता दें कि 15 सितंबर के कार्यक्रम में जनजाति क्रांतिकारी नाम से इस पर बनी फिल्म भी दिखाई जाएगी। साथ प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।