पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मनाई गई दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मनाई गई दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती

दादा माखनलाल की जन्मभूमि से लेकर कर्मभूमि तक बनेगी डॉक्यूमेंट्री : कुलपति प्रो. सुरेश

देवर्षि नारद भारतीय ज्ञान खंड एवं छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीडांगन2  का हुआ लोकार्पण

भोपाल, 04 अप्रैल, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में गुरुवार को दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर के विक्रमशिला परिसर के स्वामी विवेकानन्द सभागार में व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान की अध्यक्षता कुलपति प्रो.(डॉ.) के.जी. सुरेश ने की। मुख्य वक्ता पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं साहित्यकार मनोज श्रीवास्तव थे। इसके साथ ही जयंती पर नालंदा पुस्तकालय में देवर्षि नारद भारतीय ज्ञान खंड एवं छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीडांगन-2  का लोकार्पण भी कुलपति प्रो. सुरेश द्वारा किया गया।

व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि दादा माखनलाल हमारे प्रेरणापुंज हैं। उन्होंने कहा कि दादा की स्मृति को जीवंत रखने के लिए हमने सामुदायिक रेडियो स्टेशन का नाम उनके द्वारा निकाले गए समाचार पत्र कर्मवीर के नाम पर रखा। प्रो. सुरेश ने कहा कि दादा के बाल्यकाल से लेकर युवा अवस्था एवं अंतिम क्षणों में वे जहां-जहां भी रहे हैं, उन स्थानों जिनमें, बाबई (माखननगर) नर्मदापुरम, खंडवा, भोपाल) आदि में जाकर डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने दादा को एक भारतीय आत्मा कहा था। प्रो. सुरेश ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा को और आगे ले जाने के लिए  भारतीय भाषा विभाग आगामी सत्र से सिंधी भाषा में डिप्लोमा कोर्स शुरु करने जा रहा है, इसके साथ ही अगले साल मराठी भाषा में डिप्लोमा कोर्स शुरु किया जाएगा। देवर्षि नारद भारतीय ज्ञान खंड का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि यहां भारतीय ज्ञान परंपरा में देवर्षि नारद से लेकर अन्य ग्रंथ उपलब्ध हैं।

मुख्य वक्ता पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं साहित्यकार मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि दादा सकर्म साहित्यकार थे। उन्होंने सागर के रतौना आंदोलन का भी विशेष उल्लेख किया, जिसमें देश का एक बड़ा कसाईखाना खोला जा रहा था। जहां हर साल दो लाख गौवध होते, लेकिन दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की धारदार पैनी पत्रकारिता ने इसे बनने नहीं दिया। व्याख्यान का संचालन विशाखा राजुरकर एवं आभार प्रदर्शन भारतीय भाषा विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने किया। प्रस्तावना प्रो. शिवकुमार विवेक द्वारा रखी गई। विद्यार्थी नमन अटोलिया एवं अनन्या ने दादा की कविता पुष्प की अभिलाषा की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. डॉ अविनाश वाजपेयी, विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मनाई गई दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती दादा माखनलाल की जन्मभूमि से लेकर कर्मभूमि तक बनेगी डॉक्यूमेंट्री : कुलपति प्रो. सुरेश देवर्षि नारद भारतीय ज्ञान खंड एवं छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीडांगन-2  का हुआ लोकार्पण भोपाल, 04 अप्रैल, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में गुरुवार को दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी…

There is no limit to what we as women can accomplish

There is no limit to what we as women can accomplish

Bhopal, 21st March, 2024: A special lecture was organized by the Women Development Cell of MCU on the topic, Empowering Women in Real Sense: Work-Life Balance. Renowned Professor, Researcher and Author, Dr. Nandini  Laxmikanta gave tips to women employees on managing time, adopting productivity hacks, and creating a work schedule to equalize the see-saw of work-life balance. Vice Chancellor, Prof. Dr. K.G. Suresh highlighted the contributions of the women faculty and staff members of the university and said that only a woman has the strength to play both the roles with so much ease.

There is no limit to what we as women can accomplish Bhopal, 21st March, 2024: A special lecture was organized by the Women Development Cell of MCU on the topic, Empowering Women in Real Sense: Work-Life Balance. Renowned Professor, Researcher and Author, Dr. Nandini  Laxmikanta gave tips to women employees on managing time, adopting productivity…

एमसीयू में भारतीय संचार की प्रवृत्ति और सिद्धांत विषय पर विशेष व्याख्यान

एमसीयू में भारतीय संचार की प्रवृत्ति और सिद्धांत विषय पर विशेष व्याख्यान

अनुभवों के आधार पर भी भारतीय संचार का अध्ययन किया जाए : कुलपति प्रो. सुरेश

भोपाल, 20 मार्च, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में भारतीय संचार समारोह एवं भरतमुनि शोधपीठ के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय संचार की प्रवृत्ति और सिद्धांत विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व भारती विश्वविद्यालय शांति निकेतन के प्रोफेसर डॉ. बिप्लब लोहो चौधरी थे। अध्यक्षता विवि.के कुलगुरू प्रो. डॉ. के.जी.सुरेश ने की। विशेष व्याख्यान में प्रो. सुरेश ने कहा कि अपने अनुभवों के आधार पर भी भारतीय संचार का अध्ययन किया जाए। भरतमुनि शोधपीठ को अपने लगातार तीसरे आयोजन के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संचार पर विश्वविद्यालय में लगातार काम हो रहा है।

प्रो. बिप्लब लोहो चौधरी ने प्राचीन ज्ञान, आध्यात्मिक संचार से लेकर पाश्चात्य संचार तक के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने पाश्चात्य ज्ञान एवं संचार पर बोलते हुए कहा कि कसौटी पर परखने और वैज्ञानिक आधार के बाद ही किसी चीज को स्वीकार किया जाना चाहिए। प्रो. चौधरी ने कहा कि संचार को समग्र दृष्टि से समझना चाहिए। कार्यक्रम में विवि. की शोध पत्रिका मीडिया मीमांसा के अंक का भी विमोचन किया गया। व्याख्यान का संचालन प्रो.गिरीश उपाध्याय एवं आभार प्रदर्शन विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के  अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षक, विद्यार्थी उपस्थित थे।

एमसीयू में भारतीय संचार की प्रवृत्ति और सिद्धांत विषय पर विशेष व्याख्यान अनुभवों के आधार पर भी भारतीय संचार का अध्ययन किया जाए : कुलपति प्रो. सुरेश भोपाल, 20 मार्च, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में भारतीय संचार समारोह एवं भरतमुनि शोधपीठ के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय संचार की प्रवृत्ति और सिद्धांत…

एमसीयू परिवार ने प्रोफेसर त्रिपाठी को दी भावभींनी श्रद्धांजलि

एमसीयू परिवार ने प्रोफेसर त्रिपाठी को दी भावभींनी श्रद्धांजलि

भोपाल, 20 मार्च, 2024:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नोएडा परिसर के पूर्व प्राध्यापक प्रो. रामजी त्रिपाठी को विश्वविद्यालय परिवार की ओर से बुधवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। श्री त्रिपाठी का 19 मार्च को गाज़ियाबाद के यशोदा हॉस्पीटल में निधन हो गया था। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) केजी सुरेश ने उनके पत्रकारिय व शैक्षणिक अवदान को याद किया। उन्होंने कहा कि हमने एक सफल अधिकारी, आदर्श शिक्षक और अच्छे इंसान को खो दिया। प्रो. त्रिपाठी भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रहे थे। इस पद पर विभिन्न दायित्व का निर्वहन किया। डीडी न्यूज में डीजी पद से अवकाश प्राप्त करने के बाद वे पत्रकारिता शिक्षण में सक्रिय रहे। इस दौरान उन्होंने भारतीय संचार संस्थान सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में भी अपनी सेवाएँ दीं। एमसीयू के नोएडा परिसर में अध्यापन के साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी सफल संचालन किया था। माखनपुरम परिसर के चाणक्य भवन में आयोजित इस शोक सभा में कुलसचिव, प्रो.डॉ.अविनाश वाजपेयी, डीन एकेडमिक प्रो. डॉ.पी. शशिकला, सहित अन्य प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए प्रोफेसर त्रिपाठी के योगदान को याद किया और अपनी संवेदनाएँ प्रकट कीं।

एमसीयू परिवार ने प्रोफेसर त्रिपाठी को दी भावभींनी श्रद्धांजलि भोपाल, 20 मार्च, 2024:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नोएडा परिसर के पूर्व प्राध्यापक प्रो. रामजी त्रिपाठी को विश्वविद्यालय परिवार की ओर से बुधवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। श्री त्रिपाठी का 19 मार्च को गाज़ियाबाद के यशोदा हॉस्पीटल में निधन हो…

हनुमान जी दुनिया के बेस्ट एंबेसडर : डॉ. नरेंद्र कौशिक

हनुमान जी दुनिया के बेस्ट एंबेसडर : डॉ. नरेंद्र कौशिक

एमसीयू में कम्युनिकेशन लेशंस इन रामायण पर व्याख्यान

भोपाल, 13 मार्च, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम में विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कम्युनिकेशन लेशंस इन रामायण विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। भारत रत्न लता मंगेशकर सभागार में आयोजित इस व्याख्यान में स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन जेईसीआरसी युनिवर्सिटी जयपुर के डीन प्रो. डॉ. नरेंद्र कौशिक ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. कौशिक ने भगवान राम एवं एवं हनुमान जी से संचार के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हनुमान जी बहुत ब्रीफ में बोलते थे और बहुत ही साफगोई से बात करते थे। उन्होंने कहा कि हनुमान जी जब बात करते थे तो सबसे अच्छे शब्दों का प्रयोग करते थे। वे न धीमा बोलते थे ना ज्यादा तेज बोलते थे। उन्होंने भगवान राम, सुग्रीव,बाली, तारा, रावण आदि से हनुमान जी के संवाद में संचार की कला के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हनुमान जी जब लंका में गए तो उन्होंने युद्ध को टालने के लिए रावण से बहुत ही उपयुक्त शब्दों का प्रयोग किया, वहीं उन्होंने चेतावनी भी दी। डॉ. कौशिक ने हनुमान जी को पूरी दुनिया का बेस्ट एंबेसडर बताया।

भगवान श्रीराम को मृदुभाषी बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके अंदर लीडरशिप क्वालिटी थी। उन्होंने कहा कि संचार कौशल में निपुण भगवान राम जब वनवास गए तो उन्होंने माता कैकेई के भी चरण वंदन किए। वनगमन में शबरी, सुग्रीव, सूर्पनखा, विभीषण, रावण आदि से संवाद के दौरान भगवान राम ने किस कुशलता के साथ संचार किया इस बारे में डॉ. कौशिक ने बहुत ही अच्छे तरीके से बताया। उन्होंने कहा कि गहरे पानी में बहुत गहराई होती है, वैसे ही भगवान राम के व्यक्तित्व में गहराई थी। डॉ. कौशिक ने कहा कि ज्ञान, पढ़ने से बढ़ता है और पढ़ने से आत्मविश्वास आता है। उन्होंने सभी को भगवान राम व भगवान बुद्ध को पढ़ने की बात कही। व्याख्यान में विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने डॉ. कौशिक का स्वागत किया। वहीं डॉ.गजेंद्र सिंह अवास्या ने व्याख्यान का संचालन किया। व्याख्यान में विवि. के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

हनुमान जी दुनिया के बेस्ट एंबेसडर : डॉ. नरेंद्र कौशिक एमसीयू में कम्युनिकेशन लेशंस इन रामायण पर व्याख्यान भोपाल, 13 मार्च, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम में विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कम्युनिकेशन लेशंस इन रामायण विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। भारत रत्न लता मंगेशकर सभागार में…

MCU Celebrates its Women Power

MCU Celebrates its Women Power

Bhopal, 07th March, 2024: The Women Development Cell organised a variety of events to mark the International Women’s Day celebrations at MCU.

The day began with a Plantation drive followed by a Story telling competition on the theme of women empowerment. The auditorium of the Department of Advertising and Public Relations was named after the famous Lata Mangeshkar followed by Talks on Women empowerment by Dr.Maithili Ganjoo and Mrs.Pratibha Pandey. A cultural program organized at Ganesh Shankar Vidyarthi Auditorium began with a dance drama on women empowerment followed by a ramp walk where students dressed up in traditional Indian Attire representing different Indian states celebrated the spirit of womanhood. The Vice Chancellor also presented gifts to the female cleaning staff.

MCU Celebrates its Women Power Bhopal, 07th March, 2024: The Women Development Cell organised a variety of events to mark the International Women’s Day celebrations at MCU. The day began with a Plantation drive followed by a Story telling competition on the theme of women empowerment. The auditorium of the Department of Advertising and Public…