जेंडर सेंसिटाइजेशन पर खुलकर बात होनी चाहिए : विजय मनोहर तिवारी

जेंडर सेंसिटाइजेशन पर
खुलकर बात होनी चाहिए : विजय मनोहर तिवारी

एक औरत को दूसरी औरत का सहारा बनना चाहिए: प्रो. नंदिनी

एमसीयू में जेंडर सेंसिटाइजेशन विषय पर हुआ व्याख्यान

भोपाल, 05 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आईसीसी द्वारा जेंडर सेंसिटाइजेशन विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित व्याख्यान की अध्यक्षता कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने की। मुख्य वक्ता मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन की प्रोफेसर नंदिनी लक्ष्मीकांता थीं। कार्यक्रम का संयोजन डीन अकादमिक प्रो. डॉ. पी शशिकला ने किया। इस अवसर पर कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने विद्यार्थियों संबोधित करते हुए जेंडर सेंसिटाइजेशन विषय से परिचय कराया और बताया कि यह एक ऐसा विषय है, जिस पर आज के समय में खुलकर बात होनी चाहिए।

मुख्य वक्ता प्रोफेसर नंदिनी लक्ष्मीकांता ने कहा कि पहले वे नारीवादी हुआ करती थीं, लेकिन अब वे नारी समर्थक हैं। प्रो. नंदिनी ने बताया कि जिस मनु की हम आलोचना करते हैं, उन्होंने ही लिखा है कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः।अनादि काल से, महिलाएं युद्ध लड़ती रही हैं, स्वयंवर में भाग लेती आ रही हैं।

प्रो. नंदिनी ने कहा इसके अलावा सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे बातों पर भी गौर करना चाहिए और बजाए 20-30 साल इसे एक किस्से के रूप में बताने के उसी वक़्त आवाज़ उठाना चाहिए । एक औरत को दूसरी औरत का सहारा बनना चाहिए और समाज में सभी को रूढ़िवादी सोच ख़त्म करते हुए मजबूती से और गर्व के साथ चलना चाहिए। आज हमारा मीडिया कुछ हद तक इस सोच को बदलने में लगा हुआ है। कार्यक्रम का संचालन आईसीसी सदस्य एवं वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. उर्वशी परमार एवं आभार प्रदर्शन राहुल खड़िया द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

जेंडर सेंसिटाइजेशन पर खुलकर बात होनी चाहिए : विजय मनोहर तिवारी एक औरत को दूसरी औरत का सहारा बनना चाहिए: प्रो. नंदिनी एमसीयू में जेंडर सेंसिटाइजेशन विषय पर हुआ व्याख्यान जेंडर सेंसिटाइजेशन विषय पर आयोजित व्याख्यान में संबोधन देते हुए कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी। भोपाल, 05 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय…

Education is Liberation, Knowledge is Power

Education is Liberation, Knowledge is Power

Bhopal, 05 March, 2025: The Women Development Cell of MCU organized a women-focused quiz competition today as a part of the week-long celebrations for   International Women’s Day.

The quiz encompassed a wide range of topics, highlighting women’s achievements and contributions across fields such as arts, science, literature, cinema, business, and sports. Students from various departments took part with great enthusiasm, and the team from the Mass Communication department emerged as the winners. The Department of Journalism secured second place, followed by the APR department in third.

Education is Liberation, Knowledge is Power Bhopal, 05 March, 2025: The Women Development Cell of MCU organized a women-focused quiz competition today as a part of the week-long celebrations for   International Women’s Day. The quiz encompassed a wide range of topics, highlighting women’s achievements and contributions across fields such as arts, science, literature, cinema, business,…

एमसीयू के 8 विद्यार्थियों का स्वराज एक्सप्रेस SMBC में हुआ कैंपस प्लेसमेंट

एमसीयू के 8 विद्यार्थियों का
स्वराज एक्सप्रेस
SMBC में हुआ कैंपस प्लेसमेंट

भोपाल, 04 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, भोपाल में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में स्वराज एक्सप्रेस SMBC ने 8 विद्यार्थियों का चयन किया। चयनित विद्यार्थियों को एंकरिंग, आउटपुट और डिजिटल मीडिया से जुड़े विभिन्न पदों की जिम्मेदारी दी गई है। विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने चयनित विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं और कड़ी मेहनत व नवाचार को अपनाने की सलाह दी। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय निरंतर मीडिया उद्योग के साथ साझेदारी कर विद्यार्थियों को नए अवसर उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी व प्रोफेसर भी उपस्थित रहे।

एमसीयू के 8 विद्यार्थियों का स्वराज एक्सप्रेस SMBC में हुआ कैंपस प्लेसमेंट कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने कैंपस प्लेसमेंट में चयनित विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं। भोपाल, 04 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, भोपाल में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में स्वराज एक्सप्रेस SMBC ने 8 विद्यार्थियों का चयन किया। चयनित…

आपकी आवाज़ ही आपकी शक्ति है- बोलिए, आत्मविश्वास से खड़े रहिए और दुनिया बदलिए!

आपकी आवाज़ ही आपकी शक्ति हैबोलिए, आत्मविश्वास से खड़े रहिए और दुनिया बदलिए!

भोपाल, 04 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के महिला विकास प्रकोष्ठ (WDC) द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में  विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी भावनाओं को सुंदर शब्दों में पिरोकर नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उनकी कविताएँ केवल छंद नहीं थीं, बल्कि समाज को जागरूक करने वाली सशक्त अभिव्यक्तियाँ थीं।

यह आयोजन नारी शक्ति, आत्मनिर्भरता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को समर्पित था। हर कविता एक नई प्रेरणा बनकर उभरी—कभी संघर्ष की कहानी, कभी विजय का उत्सव, तो कभी सपनों को साकार करने का संकल्प!

इस मंच ने नारीत्व के गौरव को अभिव्यक्त करने के साथ-साथ युवा रचनाकारों को अपनी आवाज़ बुलंद करने का अवसर भी प्रदान किया।

आपकी आवाज़ ही आपकी शक्ति है- बोलिए, आत्मविश्वास से खड़े रहिए और दुनिया बदलिए! भोपाल, 04 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के महिला विकास प्रकोष्ठ (WDC) द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में  विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया…

Your voice is your power. Speak up, stand tall, and change the world

Your voice is your power- Speak up, stand tall, and change the world

Bhopal, 04 March, 2025: A self-composed poem recitation competition was organized by the Women Development Cell of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication as part of the week-long celebrations for International Women’s Day 2025. Students participated in large numbers, showcasing great enthusiasm and expressing their thoughts on women empowerment through beautifully crafted poems.This event was dedicated to women’s power, self-reliance, and freedom of expression. Each poem emerged as a new inspiration-sometimes a story of struggle, sometimes a celebration of victory, and at other times a determination to fulfill dreams!

This platform not only expressed the glory of womanhood but also provided young creators an opportunity to raise their voices.

Your voice is your power- Speak up, stand tall, and change the world Bhopal, 04 March, 2025: A self-composed poem recitation competition was organized by the Women Development Cell of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication as part of the week-long celebrations for International Women’s Day 2025. Students participated in large numbers, showcasing…