पत्रकारिता और सिनेमा सृजन का संसार है : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी

पत्रकारिता और सिनेमा सृजन का
संसार है : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी

एमसीयू में “इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अवसर और चुनौतियां” विषय पर एक विमर्श सम्पन्न

आज कंटेंट ही किंग है : संयुक्ता बनर्जी

पत्रकारिता में धैर्य एवं मनोबल बनाएं रखें : अंकित शर्मा

भोपाल, 28 अप्रैल, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में “इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अवसर और चुनौतियां” विषय पर एक विमर्श का आयोजन किया गया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा आयोजित इस विमर्श की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने की। मुख्य वक्ता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्यरत पूर्व विद्यार्थी संयुक्ता बनर्जी, अंकित शर्मा, अक्षय श्रीवास्तव, आशुतोष रंजन मालवीय, क्षितिज पांडेय थे। विमर्श का संयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. मोनिका वर्मा एवं सह-संयोजक डॉ.  रामदीन त्यागी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने विद्यार्थियों से कहा कि एक पत्रकार के रूप में आपके अंदर समस्या में जाने लायक ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता और सिनेमा एक खुला आसमान है और हम इसमें लाइन नहीं खींच सकते। कुलगुरु श्री तिवारी ने पत्रकारिता को सृजन का संसार एवं रचनात्मकता का क्षेत्र बताया एवं विद्यार्थियों से पुस्तकें पढ़ते रहने को कहा।

मुख्य वक्ता संयुक्ता बनर्जी ने कहा कि डिजिटल में आपका थंबनेल ही सब कुछ है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पत्रकारिता में एआई का इस्तेमाल कम करें एवं अपने दिमाग का इस्तेमाल ज्यादा करें। उन्होंने एआई पर हमेशा निर्भर ना रहने की बात कहते हुए कंटेंट को किंग बताया और साथ ही कहा कि कंटेंट ही आपको बना और बिगाड़ सकता है।

मुख्य वक्ता अंकित शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा कार्य है जहां आपको धैर्य एवं मनोबल बनाए रखना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने ऊपर विश्वास रखें और पूरी लगन से पत्रकारिता करें।  कार्यक्रम के शुरुआत में विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. मोनिका वर्मा ने विमर्श के बारे में बताया। संचालन विद्यार्थी आयुष एवं शुभ राणा ने किया। जबकि आभार प्रदर्शन वरिष्ठ सहा. प्राध्यापक डॉ.अरुण खोबरे ने किया। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ सहा. प्राध्यापक  राहुल खड़िया, मुकेश चौरासे, प्रोड्यूसर डॉ. मनोज पटेल, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

पत्रकारिता और सिनेमा सृजन का संसार है : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी एमसीयू में “इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अवसर और चुनौतियां” विषय पर एक विमर्श सम्पन्न आज कंटेंट ही किंग है : संयुक्ता बनर्जी पत्रकारिता में धैर्य एवं मनोबल बनाएं रखें : अंकित शर्मा “इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अवसर और चुनौतियां” विषय पर एक विमर्श में अपना…

एमसीयू के विद्यार्थियों ने सीखे लेआउट डिजाइनिंग के गुर

एमसीयू के विद्यार्थियों ने सीखे लेआउट डिजाइनिंग के गुर

पत्रकारिता विभाग में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

भोपाल, 25 अप्रैल, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय लेआउट डिजाइनिंग कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ । कार्यशाला में समाचार पत्र व अन्य मीडिया में ले आउट तथा डिजाइनिंग के बदलते परिदृश्य से अवगत कराया गया तथा व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। विषय विशेषज्ञ जसवंत कुशवाहा एवं धर्मेंद्र कुशवाहा ने छात्रों को एडोब इंडिजाइन पर लेआउट के गुर सिखाए। कार्यशाला का संयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी एवं प्रो. शिवकुमार विवेक द्वारा किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने छात्रों में व्यावहारिक ज्ञान के लिए अधिक से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया था, यह कार्यक्रम इस श्रंखला में आयोजित किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिन जसवंत कुशवाहा ने छात्रों को लेआउट डिजाइनिंग के सिद्धांतों के साथ – साथ अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि अखबार में रंगों एवं फ़ॉन्ट के चुनाव का बहुत महत्व होता है। उन्होंने एक अच्छे अखबार में सभी तत्वों – हेडलाइन, सब हेडलाइन, फ्लायर एवं कंटेंट के चुनाव पर बारीकी से चर्चा की और कहा कि अखबार में खबरों का प्लेसमेंट ऐसा होना चाहिए कि पाठक को पढ़ने में किसी तरह की समस्या न हो।

दूसरे दिन धर्मेंद्र कुशवाहा ने व्यवहारिक प्रशिक्षण पर ज्यादा ज़ोर देते हुए छात्रों को लेआउट सॉफ्टवेयर एडोब इंडिजाइन की बारीकियों से अवगत करवाया एवं अखबार के पृष्ठों को भी बनाकर उनमें चित्रों के प्लेसमेंट और साज सज्जा के अन्य उपकरणों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला को संबोधित करते हुए पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने आधुनिक पत्रकारिता में लेआउट एवं डिजाइनिंग के विविध पक्षों एवं उसके सैद्धांतिक महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में बड़ी संख्या में छात्रों के साथ-साथ विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रंजन सिंह, डॉ. सतेंद्र डेहरिया सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।

एमसीयू के विद्यार्थियों ने सीखे लेआउट डिजाइनिंग के गुर पत्रकारिता विभाग में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न विद्यार्थियों को लेआउट डिजाइनिंग के गुर का प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक। भोपाल, 25 अप्रैल, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय लेआउट डिजाइनिंग कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ । कार्यशाला में…