एमसीयू के विद्यार्थियों ने राजस्थान में जीते मेडल

एआईयू का इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोप स्किंपिंग टूर्नामेंट 2024-2025

कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने दी बधाई

कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने विद्यार्थियों को दी बधाई।

भोपाल, 29 अप्रैल, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने राजस्थान में भी विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। एआईयू द्वारा माधव विश्वविद्यालय पिंडवारा सिरोही में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोप स्किंपिंग टूर्नामेंट 2024-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों ने मैडल जीते हैं। विश्वविद्यालय में बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र विनीत कुमार सेन ने फ्री स्टाइल में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया, वहीं बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र ऋषभ मंडराई, विनीत कुमार सेन, बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र वंश साहू एवं बीकॉम मीडिया प्रबंधन विभाग के छात्र चेतन वागद्रे ने सिंगल डच एल-3 स्पीड प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किए हैं।

उल्लेखनीय है कि माधव विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी द्वारा पांच प्रतियोगिताओं स्पीड जागर, वन लैग स्वीच, फ्री स्टाइल, डबल डच सिंगल फ्री स्टाइल एवं सिंगल डच फ्री स्टाइल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें देशभर के कई विश्वविद्यालयों ने भाग लिया था। कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी, कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने विजेता विद्यार्थियों से भेंट की एवं उनकी इस उपलब्धि के उन्हें लिए बधाई दी है।