एमसीयू देश के टॉप टेन संस्थानों में हुआ सुमार
इंडिया टुडे एवं द वीक की सूची में बनाई जगह
कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने बताया बड़ी उपलब्धि
भोपाल, 23 जून 2025: एशिया के पहले एवं भारत के सबसे बड़े विश्वविद्यालय माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने एक बार फिर देश के टॉप टेन संस्थानों में अपनी जगह बनाई है। देश की प्रसिद्ध मीडिया मैनजीन इंडिया टुडे एवं द वीक ने अपने सर्वे में एमसीयू को यह स्थान दिया है। जून के अपने ताजा अंक में इंडिया टुडे-मुद्रा सर्वे ने बेस्ट कॉलेज ऑफ इंडिया 2025 की रैकिंग में एमसीयू को टॉप टेन में शामिल किया है। आपको बता दें विगत वर्ष भी विश्वविद्यालय टॉप टेन की सूची में रह चुका है। इसके अलावा एमसीयू ने बेस्ट कॉलेजेस ऑफ इंडियाज 2025 में छटवा स्थान प्राप्त किया है। वहीं टॉप टेन कॉलेजेस विथ बेस्ट वैल्यू फॉर मनी कैटेगरी में देश में चौथा स्थान हासिल किया है।
देश की दूसरी प्रसिद्ध मीडिया मैगजीन द वीक-हंसा रिसर्च सर्वे 2025 में इंडियाज बेस्ट कॉलेजेस की श्रेणी में एमसीयू को टॉप टेन में शामिल किया गया है। खास बात ये है कि सर्वे में सरकारी एवं निजी विश्वविद्यालय दोनों शामिल थे। इन दोनों ही सर्वे की सभी कैटेगरी में एमसीयू मध्यप्रदेश का एकमात्र सरकारी विश्वविद्यालय है जो सरकारी एवं निजी दोनों ही संस्थानों में टॉप पर रहा है। विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने एमसीयू के शिक्षकों,अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को इसका श्रेय देते हुए सभी को बधाई दी। श्री तिवारी ने कहा कि देश के टॉप टेन बड़े संस्थानों में सुमार होना बड़ी बात होती है। उन्होंने कहा कि “विश्वविद्यालय की 35 वर्ष की यात्रा में यह एक शानदार टीम वर्क का सुखद परिणाम है। यह हमें और आगे जाने की प्रेरणा देगा। बेहतर गुणवत्ता आखिरकार हमारे विद्यार्थियों को दक्ष बनाने में मददगार सिद्ध होगी।” उन्होंने कहा आने वाले वर्षों में विश्वविद्यालय में और भी कई नवाचार देखने को मिलेंगे। विश्वविद्यालय को मिली इस उपलब्धि से सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल है।