अहमदाबाद से आए जनसंचार के विद्यार्थियों ने एमसीयू में समाचार-पत्र एवं डाक्युमेंट्री फिल्म निर्माण का लिया प्रशिक्षण

 

भोपाल, 15 फरवरी, 2019: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म (एनआईएमसीजे), अहमदाबाद के पत्रकारिता के विद्यार्थियों का समूह 14 एवं 15 फरवरी को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में शैक्षणिक प्रवास पर आया। इस दौरान दोनों ही संस्थानों के विद्यार्थियों के बीच आपसी संवाद हुआ। एनआईएमसीजे के विद्यार्थियों ने एमसीयू में समाचार-पत्र और डॉक्युमेंट्री फिल्म निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

एनआईएमसीजे से 20 विद्यार्थियों का दल माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आया। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत सिंह, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवित्र श्रीवास्तव, कंप्युटर अनुप्रयोग विभाग के प्रो. सीपी अग्रवाल एवं मीडिया प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश बाजपेयी ने विद्यार्थियों के साथ बातचीत की और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में समाचार-पत्र और डॉक्युमेंट्री फिल्म के निर्माण का प्रशिक्षण लिया। पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक लोकेन्द्र सिंह राजपूत एवं प्रोड्यूसर डॉ. रामदीन त्यागी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने समाचार रिपोर्टिंग, संपादन एवं ले-आउट की बारीकियों को सीखा और एक चार पृष्ठ के समाचार-पत्र का प्रकाशन भी किया। वहीं, प्रोड्यूसर मनोज पटेल और दीपक चौकसे के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने एक लघु वृत्तचित्र (डाक्युमेंट्री फिल्म) का निर्माण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कैमरा संचालन एवं वीडिया संपादन का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। विद्यार्थियों के दल के साथ एनआईएमसीजे के अध्यापक डॉ. शशिकांत भगत, कौशल उपाध्याय और ईला गोहेल भी साथ रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Post comment